Best SMS in Hindi – सबसे बेहतरीन एसएमएस।
हर किसी को चॉइस के मामले में सबसे बेस्ट चीज चाहिए होती है इसलिए हम आपके लिए सबसे best sms in hindi का कलेक्शन लाए हैं। आपके हर एक पल को best बनाने के लिए यह best sms in Hindi हम आपको दे रहे हैं।

अब आपको घंटों बैठकर मेहनत करके खत लिखने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए जो best sms in hindi लाए आप उन्हें दूसरों को मोबाइल से शेयर कर के दूसरों का दिल जीत सकते हैं।
यह सारे best sms in hindi हर एक पल के लिए best है आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपना best sms in hindi चुन के अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं।
सुबह से लेकर रात तक best sms in hindi आपका साथ देंगे। Best sms in Hindi शायरियों में , best sms in hindi कविताओं में , best sms in hindi कोट्स में , best sms in hindi दोस्तों के लिए, best sms in hindi गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड के लिए, best sms in hindi मां बाप के लिए, best sms in hindi पति पत्नी के लिए,best sms in hindi बच्चों के लिए , best sms in hindi आपके best दिन के लिए , गुड मॉर्निंग से गुड नाइट के लिए best sms in hindi का कलेक्शन प्रस्तुत है।
Contents
” शायरियां ” best sms in hindi
1.सुना है कि तुम रातों को देर तक जागती हो.
यादों की मारी हो या मोहब्बत मैं हारी हो।
2.मोतियों को तो बिखर जाने की आदत है ,
लेकिन धागे की ज़िद होती है उन्हें पिरोए रखने की।
3.ना ग़रज़ किसी से, ना वास्ता , मुझे काम अपने ही काम से..तेरे ज़िक्र से,
तेरी फ़िक्र से , तेरी याद से, तेरे नाम से।
4.जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
5.वो शमां की महफिल ही क्या, जिसमें दिल खाक ना हो,
मजा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो।
6.जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
7.शोहरतें बदल देती हैं रिश्तों के मायने..
मुकद्दर किसी को इतना भी मशहूर ना करे।
8.मेरी खामोशी बहुत कुछ कहती हे…
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।
9.वो रोज़ देखता है डूबे हुए सूरज को ,
काश मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।
10.रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हुई है जिन्दगी की..
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है।
11.जिस्म छूने से मोहब्बत नहीं होती ,
इश्क़ वो जज़्बा है जिसे ईमान कहते हैं।
12.देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से..
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
13.लोग पूछते हैं मैं क्या करता हूँ,
साहब उन्हें क्या बताऊं मोहब्बत की थी अब रोज मरता हूँ।
14.बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।
15 .जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
16.ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
17.सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
18.मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
19.समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
20.आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।
21.लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं।
22.लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे?
23.राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
24.छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे।
25.हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।
26.रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।
27.बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
28.जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है।
29.ऐसा नही है कि मुझमे कोई ‘ऐब’ नही है,
पर सच कहता हूँ मुझमें कोई ‘फरेब’ नहीं है।
Best sms in hindi “Quotes”
1.अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं ।
2.ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती ,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है।
3.अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो ,
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो।
4.अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है ,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं।
5.हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं ।
6.ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए ,
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए ।
7.कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है ।
8.ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे ,
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे।
9.नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो।
10.बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी ।
11.एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।
Best sms in hindi “कविताएं”
1.प्यार के गीत गाते रहो
प्यार के गीत गाते रहो
तुम सदा यूं ही मुस्कुराते रहो।
ज़िंदगी की बड़ी है कठिन डगर,
ख़ुशियों के गीत सदा गुनगुनाते रहो।
हंसते-हंसते ये रास्ता कट जाएगा,
गम का बादल सदा यूं ही छंट जाएगा।
प्रेम की डोर यूं ही पकड़ कर चलो,
कुछ ना कुछ बोझ जीवन का बंट जाएगा।
उदासी न हो ना ही अफ़सोस हो,
मन में यूं ही हमारे नया जोश हो।
प्रीत पलती रहे ज़िंदगी में सदा,
मन में अपने न कोई आक्रोश हो।
प्यार के गीत गाते रहो………….।।
~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
- दुनिया का इतिहास पूछता
दुनिया का इतिहास पूछता,
रोम कहाँ, यूनान कहाँ?
घर-घर में शुभ अग्नि जलाता।
वह उन्नत ईरान कहाँ है?
दीप बुझे पश्चिमी गगन के,
व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा,
किन्तु चीर कर तम की छाती,
चमका हिन्दुस्तान हमारा।
शत-शत आघातों को सहकर,
जीवित हिन्दुस्तान हमारा।
जग के मस्तक पर रोली सा,
शोभित हिन्दुस्तान हमारा।
~ अटल बिहारी जी वाजपेयी
3.कर्मपथ अभी शुरू हुआ है,
कर्मपथ अभी शुरू हुआ है,
मंजिले अभी दुर है।
मेरे अटल निश्चय के आगे,
नभ-पर्वत चूर है।
अनेक बार हारा तो क्या,
अनेक ठोकर खाई तो क्या,
ठोकर के आगे का पथ,
ले जाऐगा बुलंदि पर।
चल कर्मपथिक तू चलता बन
सफलता की राह पर॥
~ Jitendra s.ameta
4.वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है
बेखयाली के लम्हों में,
यूँ ही तेरा खयाल आया जाने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
घिर जाऊं जो सावन की घटाओं से,
काश तेरे साथ होने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
नींद ना आये जब रातों में,
तो तेरी तस्वीर देखकर मुस्कुराने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
गर अधूरा से महसूस हो खुदमे,
तो तेरी दोस्ती निभाने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
गर रूठ जाऊं मैं कभी हालातों से,
तो तेरा मुझे कसकर गले लगाने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
रहते तो बहुत दूर हो हमसे,
पर पास ना होकर भी पास होने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।।
5.1990 वाला प्यार।
अपना इश्क़ 1990 वाला चाहता हूँ,
टेक्स्ट, कॉल से दूर,
ख़तों पर रहना चाहता हूँ,
ये बाबू शोना छोड़के,
उसे प्रेमिका कहना चाहता हूँ,
जब मिले हम अचानक से,
तो उसकी खुशी देखना चाहता हूँ ,
जब आये सुखाने कपड़े छत पर,
तो चोरी चोरी मिलना चाहता हूँ,
जो पापा और भाई के आने से डरती हो,
ऐसी मेहबूबा चाहता हूँ,
हॉं, मैं आज भी मोहब्बत
पुराने जमाने वाली चाहता हूँ ।
~ नितिन राजपूत
6.रंजिश क्या करे हम उनसे
ये अपना दिल है जो उनका हो चला
उनको पाने की ज़ुस्तजु में
मैं अपना वजूद ही खो चला
शिखवा नहीं कुछ उनसे
वो शायद मेरी तक़दीर ना थे
समझने में हमने गलती की
वो उन ख़्वाबों के ताबीर ना थे
संभाल लिया हैं खुद को
पर ये आँखें परेशान करती है
जो उनकी तस्वीर को लिए
बड़ी शिददत से उनका इंतजार करती हैं।
7.मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता
मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता
धड़कते दिल में क्या क्या ज़ज़्बात होता
बहते आँखों से आंसू, या लब खिलखिलाते
या दोनों के संगम का, एक साथ एहसास होता
करते ढेर सारी बातें, या चुप मुस्कुराते
चलते साथ साथ और हाथो में हाथ होता
रुकते फिर बहाने से, देखने को आखें
निगाहों ही निगाहों में, उमड़ता वो प्यार होता
बैठ कर कही, सीने से तेरे लग जाते
रुक जाए अब पल यही, ऐसा विचार होता
मिलते अगर हम तो क्या एहसास होता
धड़कते दिल में क्या क्या ज़ज़्बात होता।
8.उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ …
ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |
लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख – मिचौली का …
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ l
चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l
ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हें मुबारक …
मुझे क्या फ़िक्र मैं कश्तियां और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ…
9.तुम्हारे साथ आजकल, यूँ हर जगह रहता हूँ मैं
हद से ज्यादा सोचू तुम्हें, बस यहीं सोचता हूँ मैं
पता नहीं हमारे दरमियान, यह कौनसा रिश्ता है
लगता है के सालों पुराना, अधूरा कोई किस्सा है
तुम्हारी तस्वीरों में मुझे, अपना साया दिखता है
महसूस करता है जो यह मन, वहीं तो लिखता है
तुम्हारी आवाज़ सुनने को, हर पल बेक़रार रहता हूँ
नहीं करूँगा याद तुम्हें मैं, खुद से हर बार कहता हूँ
नाराज़ ना होना कभी, बस यहीं एक गुज़ारिश है
महकी हुई इन साँसों की, साँसों से सिफ़ारिश है
बदल जाएं चाहे सारा जग, पर ना बदलना तुम कभी
ख़्वाबों के खुशनुमा शहर में, मिलने आना तुम कभी ।
10.मौसम से हरियाली गायब
जीवन से खुशहाली गायब
ईयरफ़ोन हुआ है गहना
अब कानों से बाली गायब
ईद खुशी की आये कैसे
होली गुम दीवाली गायब
उतरा है आँखों का पानी
औ चेहरे की लाली गायब
अफ़वाहों के बम जिन्दा हैं
बातें भोली -भाली गायब
मीठापन भी ज़हर हुआ है
वो मिश्री सी गाली गायब
-डॉ० विनय मिश्र
Best sms in hindi Best friends के लिए।
1.क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
2.दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है।
3 .हर तरफ कोई किनारा ना होगा, गैरों को क्या अपनों का भी सहारा ना होगा । कर लीजिए आजमाइश आप सारी दुनिया की मगर हमारे जैसा दोस्त कोई दोबारा ना होगा।
4.गुजरे हुए कल की याद आती है , कुछ लम्हों से आंख भर आती है, वह सुबह रंगीन और शाम निराली हो जाती है जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है।
5.डियर फ्रेंड ,
मुझे अपने दिल में मत रखना ,
रखना है तो मुझे अपने दिमाग में रखना क्योंकि रहने की जगह जितनी खाली हो रहने में उतना ही मजा आता है।
6.होठों पर उल्फत के फसाने नहीं आते,
जो बीत गए दिन वो जमाने नहीं आते।
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द कोई फरिश्ते यहां साथ निभाने नहीं आते।
7.दोस्ती मोहब्बत है नफरत नहीं,
दोस्ती इकरार है तकरार नहीं ,
दोस्ती हकीकत है ख्याल नहीं,
हर कोई दोस्ती को समझ नहीं सकता क्योंकि दोस्ती एहसास है अंदाज़ नहीं।
8.सोचा आपको कॉल करें ,सोचा आप से बात करें ,
सोचा क्यों ना एक काम करें प्यारा सा sms. आपके नाम करें।
9.ए दोस्त दोस्ती पर शक ना कर यह हम नहीं तेरे निशान कहते हैं तू ही है सच्चा दोस्त यह हम बार-बार कहते हैं।
10.हम आपकी दोस्ती में कुछ ऐसा कर जाएंगे बनकर खुश्बू फिजा में बिखर जाएंगे भुलाना चाहो तो सांसो को रोक लेना , सांस लोगे तो हम दिल में उतर जायेंगे।
11.तेरी दोस्ती में खुद को मेहफ़ूज़ मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं,
तेरी दोस्ती के साये मैं ज़िंदा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।
Best sms in hindi गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के लिए
1.आसमान से ऊँचा कोई नहीं
सागर से गहरा कोई नहीं
यु तो मुझे सभी प्यार करते है
पर आप से प्यारा कोई नहीं !!
2.ये मेरा वहम एक दिन मुझे डुबो देगा ,
तेरा अक्स नज़र आता है समंदर की लहरों में।
3.यह वादा करो की मुझे ना
भुलाओगे कभी
नाम अपने दिल से मेरा ना
मिटाओगे कभी
खुद तुम्ही ने जो ख़्वाब
बसाये हैं आँखों में
कसम मेरी तुम्हें ना जलाओगे
कभी
4.आगोश में ले लो मुझे, कि तनहा हूँ मैं
बसा लो दिल की धड़कन में, कि तनहा हूँ मैं
जो तुम नहीं ज़िन्दगी में तो कुछ नहीं
समा जाओ मुझी में, कि तनहा हूँ मैं।
5.सुना है मिल के चलने से मुक़द्दर जाग जाते हैं,
यही बात आज़माने को, चलो एक साथ चलते है।
6.ज़िन्दगी के लिए जान ज़रूरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही ग़म
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
7.जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे
अपनी हंसी में हमारी झलक पाओगे
ना समझना कि साथ छोड़ देंगे हम
पलट कर देखोगे तो हर राह पर
हमें पाओगे
9.प्यार ना दिल से होता है,
ना दिमाग़ से होता हैं,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ किसी किसी के साथ ही होता है।
10.सुना है प्यार के किस्से अजीब होते हैं,
ख़ुशी के बदले गम नसीब होते हैं,
मेरे दोस्त मोहब्बत न करना कभी,
प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होते हैैं।
11.खुद को समेट कर खुद में सिमट जाता हूं,
जब याद तेरी आती है तो फिर से बिखर जाता हूं।
Best sms in hindi पति पत्नी के लिए
1.मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
2.खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
3.दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.
4.जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही।
5.पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
6.सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
7.ईश्वर का बनाया हुआ रिश्ता भरा है प्यार व तकरार जिसमे लड़ाई व मोहब्ब्त का सरगम एवं साथ में कभीं न टूटने वाला ये पति पत्नी का बंधन।
8.आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।
9.ना शिकवा कोई तुझसे है,
ना ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला तू मुझसे है।
10.मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
Best SMS in Hindi बचपन पर।
1.मेरा बचपन भी साथ ले आया
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गांव से जब भी आ गया कोई
– कैफ़ी आज़मी
2.कोई स्कूल की घंटी बजा दे
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है
– शकील जमाली
3.बचपन का हर नन्हा सपना
थक कर बूढ़ा हो कर लौटा
-अनिल अभिषेक
4.अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए
– नश्तर ख़ानक़ाही
5.महंगे खिलौने दे न सका मैं ये मेरी लाचारी है
लेकिन मेरी बच्ची मुझको जां से ज़्यादा प्यारी है
– अतुल अजनबी
6.झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
7.बच्चों के छोटे हाथों को चांद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे
– निदा फ़ाज़ली
8.दौड़ने दो खुले मैदानों में ,
इन नन्हें कदमों को जनाब ,
जिंदगी बहुत तेज भगाती है ,
बचपन गुजर जाने के बाद!!
9.आज उंगली थाम ले मेरी, तुझे मैं चलना सीख लाऊं।
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बूढ़ा हो जाऊं।।
10.मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी ले कर देखे।
जिंदगी में वह मुस्कुराहट ना आई जो बचपन में देखे।।
अलग-अलग अवसर के लिए जैसे जन्मदिन या एग्जाम की बधाई या किसी के लिए दुआ करने के लिए हम आपके लिए best sms in hindi लाए हैं। अब फीका फीका गुड मॉर्निंग या गुड नाइट मैसेज करना छोड़ दें क्योंकि हम आपके लिए दिलचस्प और सबसे best sms in hindi का कलेक्शन लाए हैं ।तो अब इन्हें शेयर करके लोगों को बढ़िया-बढ़िया sms करें।
Best sms in hindi “Wishes”
1.सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
2.सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो।
3.गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”।
4.मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!
5.रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!
6.नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!
7.ना जाने कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
याद करके इसलिए सोते हैं सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो!
8.दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो,
जागते रहो!
9.खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर अंधेरा छा जाता है,
तो वक्त का दीया जलाओ
और खुश रहो, सपने सच कर जाओ।
10.हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने की
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है….!! शुभ रात्रि
11.हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
उम्मीद है एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा।
12.पलभर की भी तन्हाई नसीब न हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
की तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो।
13.सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
और हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
14.मुस्कान तेरे होठों से कही जाए ना,
आँसू तेरी पलकों पे कही आए ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना।
15.छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर।
16.सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
17.हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
हम दुआ करते हैं,
आपका एक आँसू भी अगर निकले,
तो खुदा आपको उस से दुगनी मुस्कान दे।
18.ऐसी क्या दुआ दे हम आपको,
जो आपके लबो पे हँसी के फूल खिला दे,
बस यही दुआ है हमारी खुदा से,
की सितारों से रोशन आपकी तक़दीर बना दे।
19.हर कदम पर आपकी हसी हो,
हर पल दिल में आपकी ख़ुशी हो,
सितारे भी ज़मीं पर आकर आपको घेर ले,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िन्दगी हो।
20.एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
यह सारे best SMS in Hindi थे। जो चीज सबसे ऊपर होती है और सबसे अच्छी होती है वही best होती है और हमने आप को सबसे best SMS in Hindi का कलेक्शन दिया है। तो अब अगर आपको यह सब पसंद आए हो तो अपने दोस्तों , परिजनों और अपने जानने वालों को यह best sms in hindi जरूर भेजें ।
Also Read:-