Bewafa SMS in Hindi for Girlfriend – आपकी बेवफा माशूका के लिए।
आजकल के जमाने में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है लोग बेवफाई कर जाते हैं और प्यार अधूरा रह जाता है। अगर आपकी girlfriend bewafa निकली और आप उससे कुछ संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं bewafa SMS in hindi for girlfriend. इस मुश्किल समय में आप कहना तो बहुत चाहते हैं पर कह नहीं पाते हैं इसलिए आपकी मदद के लिए यह bewafa sms in hindi for girlfriend का कलेक्शन है।

जिसे सच्चे दिल से चाहो अगर वह bewafa निकले तो लगता है दुनिया का सारा दुख दिल में समा गया हो। बेवफाई सहना सबसे कठिन काम में से एक है।
अपना दुख लोग बांटने से घबराते लेकिन जब तक दुख नहीं बैठेंगे तब तक आपको कोई नहीं समझेगा। इस कठिन परिस्थिति में हम आपके दिल का दुख शब्दों में उतारने के लिए मदद करेंगे। आपके शेयर करने के लिए ही bewafa sms in hindi for girlfriend संग्रह किया गया है।
Contents
- 1 bewafa sms in hindi for girlfriend शायरी
- 2 Bewafa sms in hindi for girlfriend
- 3 Bewafa sms in hindi for girlfriend
- 4 Bewafa sms in hindi for girlfriend
- 5 Best bewafa sms in hindi for girlfriend
- 6 bewafa sms in hindi for girlfriend आगे और भी हैं, पढ़ना जारी रखें।
- 7 Bewafa sms in hindi for girlfriend
- 8 Bewafa sms in hindi for girlfriend
bewafa sms in hindi for girlfriend शायरी
1.वो मिली भी तो क्या मिली बन के bewafa मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
2.मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी bewafa हो गाए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद।
3.तुम समझ लेना bewafa मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये
4.कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
5.मैंने भी किसी से प्यार किया था
उनकी रहो में इंतजार किया था
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें
कसूर उनका नहीं मेरा ही था
जो एक bewafa से प्यार किया था !!
6.यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन bewafa नहीं।
7.रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा bewafa है, तो इश्क़ का क्या गुनाह।
8.मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
9.चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और bewafa कौन है
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!
10.बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस bewafa की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
Bewafa sms in hindi for girlfriend
11.हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए,
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना,
पर हम रोते गए और वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए।
12.तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर,
कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
13.इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है !
खामोशियो की आदत हो गयी है !
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से अगर है तो !
एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है !!
14.मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक bewafa ने मुझे ढाला है।
15.प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था,
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था,
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को,
पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था।
16.तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी !
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !
17.जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो bewafa ना आई मेरा दम निकल रहा।
18.उन्हें एहसास हुआ है इश्क़ का हमें रुलाने के बाद,
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद,
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया,
यहाँ लोग भूल जाते हैं किसी को दफनाने के बाद।
19.लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं !
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं !
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते !
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं !!
20.नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
Bewafa sms in hindi for girlfriend
21.ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,
दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।
22.कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
23.एक bewafa से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।
24.प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना;
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना;
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
25.ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने !
ये bewafa गम-ए-मोहब्बत क्या जाने !
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!
26.कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे bewafa सनम एक बार बता दे मुझकों,
कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
27.छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
28.काश कि हम उनके दिल पे राज़ करते,
जो कल था वही प्यार आज करते,
हमें ग़म नहीं उनकी बेवफाई का,
बस अरमां था कि…
हम भी अपने प्यार पर नाज़ करते।
29.इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी।
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने bewafa देखा।
30.आज हम उनको bewafa बताकर आए हैं,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।
Bewafa sms in hindi for girlfriend
31.ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
32.अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ bewafa!
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है।
33.गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती।
34.क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए।
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को
bewafa बनकर तुम तो मशहूर हो गए।।
35.किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
bewafa तू bewafa ही नजर आएगी।
36.मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी bewafa हो गाए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद।
37.हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो ठीक पर हम को भी तबाह किया,
अर्ज़ किया जब ग़ज़लों मे उनकी बेवफ़ाई को तो,
औरों ने तो ठीक उन्होने भी वा वा किया
38.हमें तो कबसे पता था की तू बेवफ़ा है !
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये !!
39.सिखा मुझसे ही मेरी मोहब्बत ने मोहब्बत करने का हुन्नर !
आज मेरी मोहब्बत गैरों से मोहब्बत रचा बैठी !!
40.तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी !
वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी !
ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है !
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !!
Best bewafa sms in hindi for girlfriend
41.आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए !
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए !
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो !
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!
42.इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है !
खामोशियो की आदत हो गयी है !
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से अगर है तो !
एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है !!
43.सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही bewafa है।
44.मिल जायेगा हमें भी कोई टूट कर चाहने वाला !
अब शहर का शहर तो bewafa नहीं हो सकता !!
45.खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
46.काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएं तो क्या करें,
उस bewafa को भूल ना जाएं तो क्या करें।
47.मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
48.उसे उड़ने का शौक था..
और हमें उसके प्यार की कैद पसंद थी..
वो शौक पूरा करने उड़ गयी जो..
आखिरी सांस तक साथ देने को रजामंद थी|
49.रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई|
50.इश्क़ में कौन बता सकता है
किस ने किस से सच बोला है।
bewafa sms in hindi for girlfriend आगे और भी हैं, पढ़ना जारी रखें।
51.समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
52.तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी..
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं।
53.क्या अजीब सी ज़िद है..
हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की,
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की।
54.मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने bewafa देखा।
55.भूला दूँगा.. तुम्हे भी,
थोड़ा सबर रखना!!
तुम्हारी तरह bewafa होने में,
थोड़ा वक्त लगेगा!!
56.तू क्या जाने… क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए दिल से पूछ,
क्या है जुदाई…
बेवफाई का इलज़ाम न देना जालिम,
इस वक्त से पूछ… किस वक्त…
तेरी याद न आया।
57.नसीब मेरा मुझसे क्यों खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो bewafa हो जाता है,
क्यों ना हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है।
58.हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
bewafa हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे…।
59.मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही।
60.आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए,
जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही bewafa हो गए,
थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह,
वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए…।
Bewafa sms in hindi for girlfriend
61.मेरी धडकनों में आपका ही राज होगा,
मेरी बात का बस यही अंदाज होगा,
कभी बेवफाई नही करते दोस्ती मे,
हमारी दोस्ती पे हमेशा आपको नाज होगा
62.कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी,
तभी तो चाँद मे दाग है,
मुमकिन है के चाँद से हो गयी होगी बेवफाई,
तभी तो सूरज मे आग है।
63.इस दर्द के सिवा मुझे कुछ और क्यों ना मिला,
बेवफाई के सिवा कोई और सिला क्यों नही दिया,
हमने सिर्फ मोहब्बत की थी ए बेवफा,
तुमने तो अपना सब कुछ किसी और को बना लिया…।
64.जानकर भी हमे आप जान ना पाए,
आज तक आप हमे पहचान ना पाए,
खुद ही कर ली बेवफाई हमने आपसे,
ताकी आप पर बेवफाई का कोई इल्जाम ना आए।
65.प्यार किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी,
वफा कर लो चाहे जितनी बेवफाई ही मिलेगी,
जितना भी किसी को अपना बना लो,
जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी…।
66.bewafa है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो,
हर पल देती है धोका किसी से प्यार ना करो,
मिट जाओ बेशक तनहा जी कर,
पर किसी के साथ का इंतजार ना करो…।
67.तेरी बेवफाई पे भी मुस्कुराते हैं हम,
मुस्कुरा के अपना गम छुपाते हैं हम,
जब कभी अकेले में बात करने का मन करता है तुझसे,
तो तन्हाइयों में बैठकर तेरी यादों को पास बुलाते हैं हम…
68.किसीको प्यार इतना देना की हद न रहे,
पर,
ऐतबार भी इतना करना की शक़ न रहे,
वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो,
और,
दुआ इतनी करना की जुदाई न हो..
69.सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन bewafa नहीं।
70.ईतना गुरुर न कर ए bewafa अपनी जीत पर,
तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है।
bewafa sms in hindi for girlfriend आपकी मदद के लिए संग्रह किए गए हैं इसलिए आगे भी पढ़ें।
71.क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी,
दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी,
ऐ बेवफा…
तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना
कभी चैन की साँस ना ले पायेगी।
72.जिस किसीको भी चाहो वोह bewafa हो जाता है, सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है, जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो, काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…
73.दिल तो रोता रहे ओर आँख से आँसू न बहे इश्क़ की ऐसी रिवायात ने दिल तोड़ दिया हम से पूछो न दोस्ती का सिला दुश्मनों का भी दिल हिला देगा।
74.देखने वालो तबस्सुम को करम मत समझो उन्हें तो देखने वालों पे हँसी आती है मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी दुआ में उससे अपनी मौत मांगी
75.छलक जाने दो पैमाने मैखाने भी क्या याद रखेंगे, आया था कोई दिवाना अपनी मोहब्बत को भुलाने।
76.सजा कैसी मिली मुझको तुमसे दिल लगाने की, रोना ही पड़ा है जब कोशिश की मुस्कुराने की, कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द-भरी रातों का हमराज, दर्द ही मिला जो तुमने कोशिश की आजमाने की।
77.चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा, मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
78.हाय ये तेरी नजरो का पैनापन इतनी गहराई समाई है इनमे की अब तो तैरने से भी डर लगता है
79.इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है, देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है, मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी, पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी।
80.मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी रहो में इंतजार किया था हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें कसूर उनका नहीं मेरा ही था जो एक bewafa से प्यार किया था !!
Bewafa sms in hindi for girlfriend
81.हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया, औरों को तो ठीक पर हम को भी तबाह किया, अर्ज़ किया जब ग़ज़लों मे उनकी बेवफ़ाई को तो, औरों ने तो ठीक उन्होने भी वा वा किया।
82.लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं ! किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं ! उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते ! ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं !!
83.एक दिन हम आपसे इतनी दूर हो जाएँगे, के आसमान के इन तारो मे कही खो जाएँगे, आज मेरी परवाह नही आपको, पर देखना एक दिन हद से ज़्यादा… हम आपको याद आएँगे!!
84.मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद आज वो भी bewafa हो गाए सायद जब नींद खुली तो पलकों में पानी था मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद।
85.नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा, बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा, आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा… जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
86.क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जायेगी, दिल मे प्यार भर के मुँह मोड़ जाएगी, ऐ bewafa, तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना, कभी चैन की सांस ना ले पाएगी!!
87.तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी ! वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी ! ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है ! तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी !!
88.ये bewafa, वफा की कीमत क्या जाने ! ये bewafa गम-ए-मोहब्बत क्या जाने ! जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर ! वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !!
89.कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
90.खा कर ज़ख़्म दुआ दी हमने, बस यूही उमर बीता दी हमने, देख कर जिसको दिल दुखता था, आज वो तस्वीर जला दी हमने!!
अगर आपकी जिंदगी में भी कोई bewafa था तो उसे यह bewafa sms in hindi for girlfriend भेजें या स्टेटस में लगाएं और अपने दुख को और अपने सच्चे प्यार को बयां करें।
91.जिन फूलों को संवारा था हमने अपनी मोहब्बत से, हुए खुशबू के काबिल तो बस गैरों के लिए महके।
92.हम भी कभी मुस्कुराया करते थे, उजाले मे भी शोर मचाया करते थे, उसी दिए ने जला दिया मेरे हाथो को, जिस दिए को हम हवा से बचाया करते थे!!
93.जिस किसीको भी चाहो वोह bewafa हो जाता है, सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है, जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो, काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है…
94.इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है ! खामोशियो की आदत हो गयी है ! न सीकवा रहा न शिकायत किसी से अगर है तो ! एक मोहब्बत जो इन तन्हाइयों से हो गई है !!
95.लगे हे इल्ज़ाम दिल पे जो मुझ को रुलाते है, किसी की बेरूख़ी और किसी और को सताते हे, दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गये अलविदा, लेकिन हालात मुझे bewafa ठहराते है!!
96.प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना; अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना; वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे; पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
97.अंजाने में हम अपना दिल गवां बैठे, इस प्यार मे कैसा धोखा कर बैठे, उनसे क्या गिला करे… भूल हमारी थी, जो बिना दिलवालों से दिल लगा बैठे!!
98.महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए ! करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो ! पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!
99.बिन उस की ज़िंदगी दर्द-ए-तन्हाई है, मेरी आँखों में क्यू मौत सिमट आई है, कहते हैं लोग इश्क़ को इबादत यारो, इबादत में फिर क्यू इतनी रुसवाई है!!
100.क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए। हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को bewafa बनकर तुम तो मशहूर हो गए।
101.हक़ीकत जान लो जुड़ा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले, ये सोच लेना भूलने से पहले, बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले!!
यह 101 bewafa sms in hindi for girlfriend आपके दुख को बयां करते हैं। अगर आपके यह काम आए हो तो bewafa sms in hindi for girlfriend जरूर शेयर करें और अपना दुख दूसरों को समझाएं।
Also Read:-