Broken heart sms in hindi – टूटे दिल के जज़्बात।
प्यार तो सब करते हैं लेकिन निभाता कौन है यह देखना जरूरी होता है। कुछ लोग प्यार समझ नहीं पाते हैं और दूसरों का दिल तोड़ जाते हैं। Broken heart sms in hindi का यह संग्रह उन broken heart वाले लोगों के लिए है।

अगर आपने कभी सच्चा प्यार किया हो और आप का किसी ने दिल तोड़ा हो तो हम समझ सकते हैं इससे बड़ा दुख आपके लिए कोई नहीं होगा ।
Broken heart को संभालना और उसके साथ जिंदगी में आगे बढ़ना सबसे मुश्किल काम है।
कभी-कभी होता है की कहना बहुत चाहते हैं और कह नहीं पाते। अगर आप अपने broken heart की फीलिंग बयां नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए 125 broken heart sms in hindi का कलेक्शन लाए हैं।
Contents
- 1 Broken heart sms in hindi | व्हाट्सएप स्टेटस
- 2 2 lines Broken heart sms in hindi
- 3 Broken heart sms in hindi
- 4 Broken heart sms in hindi
- 5 Broken heart sms in hindi
- 6 Broken heart sms in hindi
- 7 Broken heart sms in hindi
- 8 4 lines Broken heart sms in hindi
- 9 Broken heart sms in hindi
- 10 Broken heart sms in Hindi | शायरी
- 11 Broken heart sms in hindi
- 12 Broken heart sms in hindi
- 13 Broken heart sms in hindi
- 14 2 lines Broken heart sms in hindi
- 15 Broken heart sms in hindi
- 16 4 lines Broken heart sms in hindi
- 17 Broken heart sms in hindi
- 18 Broken heart sms in hindi
- 19 Broken heart sms in hindi
- 20 Broken heart sms in hindi
- 21 Broken heart sms in hindi
Broken heart sms in hindi | व्हाट्सएप स्टेटस
1.मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
2.जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
3.कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।
4.तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना।
5.किसी का कत्ल करने पर सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल कोई किसी का तोड़ दे?
6.दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
2 lines Broken heart sms in hindi
7.दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें।
8.जब लिख ही दिया है तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे तू तमाशा भी देख ले।
9.बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
10.नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर, न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर!
Broken heart sms in hindi
11.ये संग-दिलों की दुनिया है,
यहाँ सँभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,
नज़रों से गिराने के लिए।
12.वो बेवफा है, तो क्या हुआ? मत कहो बुरा उसको जो
हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसक
नजर ना आए तो तलाश में रहना…
और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको….
13.ये हकीक़त है कि होता है असर बातों में,
तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलक़ातों में,
तुम से सदियों की वफाओं का कोई नाता न था,
तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे हाथों में।
14.किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये,
तार जिसके सब टूटे हों वो साज़ मुझे कहिये,
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ,
मैं खुद नहीं समझा वो राज मुझे कहिये।
15.वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।
Broken heart sms in hindi
16.ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।
17.घायल करके मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
18.दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
19.ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
20.ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?
Broken heart sms in hindi
21.मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।
22.फिर से कर दे कोई सजा मुकर्रर,
या इन्तेहां कर दे इस कशमकश की।
23.मुझसे वास्ता नही रखना तो
फिर मुझपे नजर क्यूं रखता है?
मैं किस हाल में जिंदा हूँ
तू मेरी खबर क्यूं रखता है?
24.हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।
25.दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
Broken heart sms in Hindi आपके broken heart के दर्द को बयां करेंगे आगे और भी broken heart sms in hindi हैं।
26.लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
27.ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।
28.ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर।
29.इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
30.इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
Broken heart sms in hindi
31.दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
32.दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
33.कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
34.कौन कहता है कि दिल
सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नम कर देती है।
35.खाली शीशे भी निशान रखते हैं,
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं,
जो ख़ामोशी से गुज़र जाये,
वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।
Broken heart sms in hindi
36.चलो मान लिया,
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन ज़रा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?
37.जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है,
कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है,
मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता,
कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है।
38.चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
39.काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती |
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो तुम…?
और वो हँसकर खुदको हमारी जान बताती.
40.मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
4 lines Broken heart sms in hindi
41.लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
42.जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
43.ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
44.कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
45.टूटा दिल तो गम कैसा,
वो चल दिये तो सितम कैसा,
मन भरा यार बदले,
बेवफा हुए साफ,
तो फिर इश्क का भ्रम कैसा?
Broken heart sms in hindi
46.सब कहने की बातें हैं।
मोहब्बत में कौन किसी का होता है,
हम रोते हैं रातों में यहाँ जिसकी याद में
वो वहाँ किसी और की बाहों में सोता है.
47.दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
48.उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया।
49.ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
50.तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
ये टुकड़े मैं नहीं लूँगा मुझे तुम दिल बना कर दो।
Broken heart sms in Hindi | शायरी
51.मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता,
अगर शीशे का मेरा घर न होता,
यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी,
अगर दिल टूटने का डर न होता।
52.हम इतने बुरे भी नहीं थे,
जितने बना दिए गए है.
इतने तो जुर्म भी नहीं किये थे,
जितने गिना दिए गए है.
53.हम भी नादान थे जो दिल के बातो में आके आप को अपना बनाने चले आए,
हमें पता था आप हमें ठुकरा दोगे पर आप का दीदार करने चले आए,
54.तेरी झूठी सच्ची
बातों को समझते समझते,
इसलिए शयद पहली बार,
तुझे छोड़ कर खुद की सुनी है,
55.चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।
सबसे बेहतरीन , Broken heart sms in hindi
56.नाम तक मेरा मिटा दो किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम:
पल-पल रुलाएगी और सताएगी कमी मेरी।
57.प्यार का इज़हार शान से करेंगे
मोहब्बत पे तेरी जान भी निसार करेंगे,
जलेगी देख के ये दुनिया सारी
तुझ पे इस कदर ऐतबार करेंगे..!!
58.ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
59.हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का
पैमाना देखकर
उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार
नहीं छोड़ा..
60.ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत
कर ना यार
दोनों मिल कर उसे
भूल जाते है
Broken heart sms in hindi
61.उस शक़्स को अलविदा कहना
कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी
यादें दी हो
62.ज़िद मत किया करो
मेरी दास्तान सुनने की यारो
मै हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे
63.कैसे भुला दू उसको
मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं
64.नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाये पर
तेरी आँख में आँसू न आये
65.कोई आदत कोई बात,
या सिर्फ मेरी ख़ामोशी
कभी तो, कुछ तो
याद उसे भी आता होगा
Broken heart sms in hindi
66.न जाने.. किस तरह का इश्क़
कर रहे है हम…
जिसके हो नहीं सकते
उसी के हो रहे है हम…
67.लोग मुझे आवारा कहते है
पर मै आवारा तो नहीं
बस जब किसी की याद सताती है
तो घर अच्छा नहीं लगता
68.सोचो कितनी मोहब्बत करता
होगा वो शख्स
जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए उसे
किसी और का होने देता है
69.नींद भी नीलाम हो जाती है
दिलो की महफ़िल में जनाब
किसी को भूल कर सो जाना
इतना आसान नहीं होता
70.मैं क्यों कहु उससे कि मुझसे
बात कर
क्या उसे नहीं पता कि उसके
बिना मेरा दिल नहीं लगता
Broken heart sms in hindi
71.याद रहेगा ये दौर भी हमको
उम्र भर के लिए
कितना तड़पे थे ज़िन्दगी में एक
शख्स के लिए
72.कितना मुश्किल होता है
किसी के लिए जीना
और फिर उसी के बिना जीना
73.आसान है क्या
ऐसी मोहब्बत करना
जिसके बदले मोहब्बत
न मिले
74.सबने चाहा कि हम न मिले
हमने चाहा कि उसे गम न मिले
अगर ख़ुशी मिलती है उसे
हमसे जुदा रह कर तो दुआ है
मेरी रब से कि उसे हम न मिले
75.इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने मांगा था उन्हें खुदा से,
वो भी हमें मांग लेते तो क्या बात होती
2 lines Broken heart sms in hindi
76.अपना बनाकर कुछ दिनो मे बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया
77.किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंनें कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले
78.न जाने क्या कमी है मुझमे, न जाने क्या खूबी है उसमे,
वो मुझे याद नही करती, मै उसको भूल नही पाता
79.जरा सी गलती के कारण मत छोडो अपने प्यार का दामन
क्यूंकि जिन्दगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में।
80.आंसू आ जाते है मेरे रोने से पहले क्योंकि
मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले
81.कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
Broken heart sms in hindi
82.कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे, वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे
83.मोहब्बत की तलाश में निकले हो तुम अरे ओ पागल
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो
84.अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो, दिल से ऐसी दुआ करो, की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये और हमारी जिन्दगी भी!
85.एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा, बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा, टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने, अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।
4 lines Broken heart sms in hindi
86.नया दर्द एक और दिल में जगा कर चला गया;
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया;
जिसे ढूंढ़ता रहा मैं लोगों की भीड़ में;
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
87.जब रूह किसी बोझ से थक जाती है;
एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है;
मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन;
ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है।
88.धड़कन बिना दिल का मतलब ही क्या;
रौशनी के बिना दिये का मतलब ही क्या;
क्यों कहते हैं लोग कि मोहब्बत न कर दर्द मिलता है;
वो क्या जाने कि दर्द बिना मोहब्बत का मतलब ही क्या।
89.हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
90.हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
आगे और भी broken heart sms in hindi है पढ़ना जारी रखें।
91.मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
92.इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।
93.आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
94.क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
, दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।
95.माना कि तुम्हें मुझसे ज्यादा ग़म होगा;
मगर रोने से ये ग़म कभी कम न होगा;
जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम;
अगर मोहब्बत में हमारी दम होगा।
Broken heart sms in hindi
96.मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।
97.कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।
98.मैंने पूछा कैसे जान जाते हो मेरे दिल की बातें, वो बोली जब रूह में बसे हो फिर ये सवाल क्यूँ।
99.किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले।
100.हर सितम सह कर कितने गम छिपाए हमने;
तेरी ख़ातिर हर दिन आँसू बहाए हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
Broken heart sms in hindi
101.खुश रहे तू है जहाँ, ले जा दुआएं मेरी;
तेरी राहों से जुदा हो गयी हैं राहें मेरी;
कुछ नहीं पास मेरे अब खाली हाथ हैं;
किसी और की नहीं सब खतायें हैं मेरी।
102.गर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तिहान देना तुम, बारिश में भी मेरे अश्क़ों को पहचान लेना तुम।
103.मोहब्बत की शतरंज में वो बड़ा चालाक निकला,
दिल को मोहरा बना कर हमारी जिन्दगी छीन ली!!
104.बड़ी तब्दीलिया लाया हूँ अपने आप मे लेकिन,
बस तुमको याद करने की वो आदत अब भी है!!
105.टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है;
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
Broken heart sms in hindi
106.झूठी मोहब्बत, वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें, कितना कुछ करते हैं लोग सिर्फ वक्त गुजारने के लिए।
107.वो मेरा वहम था कि मैँने उसे, अपना हमसफर समझा,
वो चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में!!
108.मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे!!
109.सिर्फ़ दो ही गवाह थे मेरी वफ़ा के, एक वक्त जो गुज़र गया और एक वो जो मुकर गया!!
110.ज़्यादा कुछ नहीं बदला उसके और मेरे बीच,
पहले नफरत नहीं थी और अब प्यार नहीं है!!
Broken heart sms in hindi
111.सुनना चाहते है एक बार आवाज उनकी मगर बात करने का बहाना भी तो नहीं आता मुझे!!
112.मेरे बिना रह ही जाएगी कोई न कोई कमी, तुम जिंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना!!
113.जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ, मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं!!
114.सोच रही हूँ कुछ ऐसा लिखू की वो, पढ़ के रोये भी ना और रातभर सोये भी ना!!
115.जब सपना टूटता है तो सिर्फ सपना ही नहीं टूटता उसके साथ उम्मीद भी टूट जाती है!!
Broken heart sms in hindi
116.तेरी नियत नहीं थी साथ चलने की,
वरना साथ निभाने वाले रास्ता देखा नहीं करते!!
117.वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह,
फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना!!
118.जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो!!
119.काश के वो लोट आये मुझसे ये कहने,
कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले!!
120.निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के!!
Broken heart sms in hindi
121.कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!
122.लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
123.फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
124.जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे
125.रिश्तो की दलदल से, . मैं जब भी बाहर आया,
हर साजिश के पीछे किसी न किसी अपने को ही पाया।
यह सारे broken heart sms in hindi आपके लिए संग्रह किए गए हैं अगर आपको यह काम के लगे हो तो इन्हें जरूर शेयर करें। अपना दुख अपने अंदर समेट कर ना रखें और अपने परिजनों या दोस्तों से जरूर शेयर करें इससे दिल हल्का होता है।
Also Read:-