Diwali Funny SMS in Hindi – सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली हिंदुओं के मुख्य त्योहारों में से एक है । लोग दिए जलाकर और लक्ष्मी गणेश की पूजा करके दिवाली मनाते हैं। कई लोग दिवाली पर पटाखे जलाना भी पसंद करते हैं। बहुत से लोग दिवाली की बधाई हो के साथ मिठाइयां बांटते हैं और खुशियां मनाते हैं।
इस दिवाली हम आपके लिए लाए हैं एक नया तरीका जिससे आप अपने परिजनों और दोस्तों को एक नए अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हम आपके लिए लाए हैं Diwali funny sms in hindi का सबसे बेस्ट कलेक्शन जिसमें Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस , Diwali funny sms in hindi शायरियां , LATEST Diwali funny sms in hindi , NEW Diwali funny sms in hindi, Best Diwali funny sms in hindi आदि हैं।

Contents
Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
1.ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,धन और शौहरत की बौछार करे,दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
2.दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
3.हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले दिवाली मुबारक हो दोस्तों
4.इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
5.दियो की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दिवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।।
6.पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं।।
7.दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामनाए है
आपके लिए इस दिवाली में।
शुभ दिवाली।।
8.दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
9.दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
10.कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
4 LINES Diwali funny sms in hindi
11.सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
12.फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
13.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
14.याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
15.खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।
16.दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
17.दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
18.तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
19.दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
20.देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस
21.मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
22.इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
23.दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
24.अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
25.पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
Best Diwali funny sms in hindi
26.राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।
27.हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
28.जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई
ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला।
29.दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
30.दीप जलें उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो,
कष्ट मिटे सब जीवन के, हर खुशियाँ आबाद हों,
सुखा संपदा घर में बस जाए, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।
Diwali funny sms in hindi शायरियां
31.दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
32.खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।
33.झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
34.मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
35.घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
36.दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
37.कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
38.आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
39.लक्ष्मी जी के आगमन में है सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटि-कोटि बधाई।
40.आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
2 LINES Diwali funny sms in hindi
41.दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो.
42.आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली
43.मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में दुनिया
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है
44.आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
45.कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
46.धेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
47.झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
48.अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।
49.आप रे और आपरे घर वालों ने म्हारी तरफ सु दीपावली की घनी घनी शुभकामनाएं.
50.दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
LATEST Diwali funny sms in hindi
51.जगमग जगमग दीप जल रहे हैं आज चारों और,
ऐसी रोशन हुयी हैं धरती की जिसका कोई नहीं हैं छोर।
रंगोली हैं सज़ा ली सबने क्युकी लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी हैं की खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
52.धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!
53.दीपों के उजालो ने किया अमावस के अँधेरे को दूर,
क्युकी रौशनी का ये पर्व लाता हैं खुशियाँ भरपूर।
इस दिवाली हो खुशियों का उजियारा आप सबके जीवन में,
और श्री राम जी के आशीर्वाद से मन के सभी तमस हो दूर।
54.दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का
कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का,
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का..।।।
शुभ दिवाली
55.दीप जले उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो।
कष्ट मिटे जीवन के हर ख़ुशी आबाद हो
सुख सम्पदा घर में बस जाएँ, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।
New Diwali funny sms in hindi
56.खुशियों की लहर को तुम बढ़ाते चलो
जीवन में सदा तुम मुस्कुराते चलो।
ना रहे अँधेरा नफरत और दुश्मनी का
एक प्यार भरा दिया तुम जलाते चलो।
शुभ दीपावली
57.हे भारत देश के वीर सैनिक, तुम्हे भी दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
आज एक दिवाली का दिया हम तुम्हारे नाम का भी जलायें..।
क्युकी इन खुशियों के हकदार कही ना कही तुम भी हो,
जो अपने देशवासियों और मातृभूमि की सुरक्षा के लिए
सरहद पर दुश्मनो से लड़ते हुए अपनी जान पर भी खेल जाए।
58.दीपक की ज्योति, ज्योति मे प्रकाश,
पुलकित रहे धरती जगमगाए आकाश,
दीयो की कतार कहे बार बार,
बिराजे माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार..।
हैप्पी दिवाली
59.पर्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
60.अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आयी दिवाली लेके साथ
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मश्ग आया हैं
दिवाली की शुभ कामना अपने साथ लाया हैं
यह था हमारा सबसे बेहतरीन Diwali funny sms in hindi का कलेक्शन जिसकी मदद से आप सभी को एक नए अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं Diwali funny sms in hindi का सबसे बेस्ट कलेक्शन जिसमें Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, Diwali funny sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस , Diwali funny sms in hindi शायरियां , LATEST Diwali funny sms in hindi , NEW Diwali funny sms in hindi, Best Diwali funny sms in hindi आदि । इन ढेरों तरह के Diwali funny sms in hindi को अपने दोस्तों के परिजनों को शेयर करें और सब को दिवाली की शुभकामनाएं दें
Also Read:-