Eid Mubarak SMS in Hindi – ईद की मुबारकबाद ।
रमज़ान के महीने में लोग 30 दिन रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। 30 दिन बाद चाँद का दीदार होते ही ईद का जश्न शुरू हो जाता है। हर मुसलमान के लिए यह ईद का दिन सबसे खास होता है। ईद का चांद निकलते ही जश्न ए ईद होता है। Eid Mubarak कह कर लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं और खुशियां बांटते हैं।

कुछ लोग परिवार से दूर होने की वजह से ईद पर साथ नहीं रह पाते हैं और साथ में नहीं मना पाते हैं लेकिन आप अपने परिवार के साथ ईद की खुशियां बांट सकते हैं उन्हें Eid Mubarak SMS in Hindi भेज कर।
हम आपके लिए ढेरों Eid Mubarak SMS in Hindi लाए हैं।
Eid Mubarak SMS in Hindi , Eid Mubarak SMS in Hindi शायरियों के साथ , Eid Mubarak SMS in Hindi नज्में आदि का कलेक्शन इस आर्टिकल में है इसलिए आगे पढ़े।
Contents
- 1 Eid Mubarak SMS in Hindi , व्हाट्सएप मैसेज
- 2 Eid Mubarak SMS in Hindi
- 3 Eid Mubarak SMS in Hindi
- 4 Eid Mubarak SMS in Hindi
- 5 Eid Mubarak SMS in Hindi
- 6 2 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
- 7 4 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
- 8 Long Eid Mubarak SMS in Hindi
- 9 4 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
- 10 2 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
- 11 Eid Mubarak SMS in Hindi | नज्में
- 12 Eid Mubarak SMS in Hindi | शायरियां
- 13 Eid Mubarak SMS in Hindi
Eid Mubarak SMS in Hindi , व्हाट्सएप मैसेज
1.जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
2.खुशियों से भरी फूलों से ढकी खुस्बूँ में बसी,
रंगों से साजी, तारों में छुपी
सपनो में ढाली
और शबनम से धूलि
छुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो (जैज़ और अच्छी चीज़ें) मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको
|| ईद मुबारक ||
3.इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!
4.फूलों को बहार मुबारक
किसानो को खल्याँ मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चाँद को सितारे मुबारक
आपको ईद मुबारक l
5.इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!
Eid Mubarak SMS in Hindi
1.ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
2.चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक
3.इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!
4.जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक…
5.समुंद्र को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक 🙂
Eid Mubarak SMS in Hindi
1.सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||
2.ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलो का चमन ईद के एक दिन
|| ईद मुबारक ||
3.रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
4.दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!
Eid Mubarak SMS in Hindi
- सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक
2.सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!
- ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!
4.छुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको
|| ईद की मुबारकबाद ||
5.यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं…
6.दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
|| ईद मुबारक ||
Eid Mubarak SMS in Hindi
1.गुलशन को कर रही मो’अत्तर हवा-इ-ईद
आता नहीं कुछ नज़र कुछ बी सिवाए ईद
मेरी तरफ से ईद मुबारक हो आप को
बस मेरे पास है यही तोहफा बारा-इ-ईद…
2.आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है,
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते,
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है…
कुछ लोग मोहब्बत के मारे होते हैं उनके लिए उनका चांद उनकी मोहब्बत ही होती है ईद के चांद के बाद उनके लिए सबसे खास उनका चांद यानी उनकी मोहब्बत होती है अगर आपकी जिंदगी में भी ऐसा कोई चांद है तो उसको यह इश्क से भरे Eid Mubarak SMS in Hindi
भेजें।
2 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
1.वेसे तो नहीं मिलते, चलो कर लें बहाना,
सीने से लग के मेरे और कहो ईद मुबारक…
2.तुझे याद करते है तो ईद मनालेते है,
हम ने अपने लिए तेह’वार अलग रखा है..!!
3.देखा ईद का चाँद तोह मांगी यह दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समाज के..!
4.गरीब “माँ” अपने बच्चों लो बड़े प्यार से यू’न मरती है,
फिर बना लें गे नये कपडे यह “ईद” तो हर साल आती है..
5.उन बच्चो की ईद न जाने केसी होगी
जिन की जन्नत नंगे पाओं फिरती है
6.बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताओ ईद पे तो मिलने आओ गे ना…
4 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
1.ना हाथ दिया, ना गले मिले, ना कुछ बात हुई,
अब तुम ही बताओ ऐय साजन ये क़यामत हुई के ईद हुई…
यूँ तेरी चाहतें संभाली हैं,
जेसे eid हो मेरे बचपन की…
2.ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
3.जो खो गये हम से अंधेर रातों में,
उसी को ढून्ढ के लाओ के ईद आई है…
4.ईद का त्यौहार आया है
खुशियाँ अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो…
फिर से ईद का त्यौहार आया है
|| ईद मुबारक ||
5.आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारो और खुशियों की फिजा छाई है,
कह रहा है हर कोई ये बात,
हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात
6.फूलों को बहार मुबारक
किसानो को खल्याँ मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चाँद को सितारे मुबारक
आपको ईद मुबारक
7.इस ईद में हमारे मन में ख्याल आया,
आपको नज़राना कौन सा देना है?
दुआओं का और शुब कामनाओं का, गुलदस्ता बनाया,
वही फूलों के साथ भेजा है!
8.सब मुसलमानों को ईद मुबारक
जिनको नहीं है हम याद उन्हें ईद मुबारक
अच्छे से अरमान जो कर गए आबाद उन्हें ईद मुबारक..!!!
Long Eid Mubarak SMS in Hindi
1.खुशियों से भरी फूलों से ढकी खुस्बूँ में बसी,
रंगों से साजी, तारों में छुपी
सपनो में ढाली
और शबनम से धूलि
छुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो (जैज़ और अच्छी चीज़ें) मांग लो खुदा सेहम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको
|| ईद मुबारक ||
2.ऐ रूठे हुवे दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझ से गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा,
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
3.चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक
4 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
1.ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
2.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।।
3.तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक
- हटाकर जुल्फ चेहरे से न छत पर शाम को आना
कहीं कोई ईद न कर ले अभी रमजान बाकी है
ईद मुबारक…
5.चांद देखा है तो याद आई तेरी सूरत
हाथ उठते हैं मगर हर्फे दुआ याद नहीं
6.कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
7.समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक
8.अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत क़ुबूल करें|
ईद मुबारक
9.जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
10.तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक
11.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक
2 lines Eid Mubarak SMS in Hindi
12.ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी ।
13.तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
14.कहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती
हम को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होती
15.ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है।
16.ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
Eid Mubarak SMS in Hindi | नज्में
- ईद कार्ड
तुझ से बिछड़ कर भी ज़िंदा था
मर मर कर ये ज़हर पिया है
चुप रहना आसान नहीं था
बरसों दिल का ख़ून किया है
जो कुछ गुज़री जैसी गुज़री
तुझ को कब इल्ज़ाम दिया है
अपने हाल पे ख़ुद रोया हूँ
ख़ुद ही अपना चाक सिया है
कितनी जाँकाही से मैं ने
तुझ को दिल से महव किया है
सन्नाटे की झील में तू ने
फिर क्यूँ पत्थर फेंक दिया है
2.सुना था चाँद निकलेगा
सुना था ईद आएगी
सुना था एक रौनक़ कूचा-ओ-बाज़ार में होगी
सुना था तुम भी आओगे
सुना है चाँद निकला था
सुना है रौनक़ें थीं कूचा-ओ-बाज़ार में हर सू
सुना है ईद की ख़ुशियाँ मनाईं शहर में सब ने
ये सब कुछ तो हुआ लेकिन
बस इक तुम ही नहीं आए
बताओ क्यूँ नहीं आए
बताओ दीद कब होगी
हमारी ईद कब होगी
- नादारों की ईद
ज़रदार नमाज़ी ईद के दिन कपड़ों में चमकते जाते हैं
नादार मुसलमाँ मस्जिद में जाते भी हुई शरमाते हैं
मल्बूस परेशाँ दिल ग़मगीं इफ़्लास के नश्तर खाते हैं
मस्जिद के फ़रिश्ते इंसाँ को इंसान से कमतर पाते हैं
क़ुरआँ से धुआँ सा उठता है ईमान का सर झुक जाता है
तस्बीह से उठते हैं शो’ले सज्दों को पसीना आता है
वो वास्ता जिस को फ़ाक़ों रोज़े रोज़े बे-बेचारा क्या रक्खे
दिन देख चुका शब देख चुका क़िस्मत का सहारा क्या रखे
ख़ाली हों लहू से जिस की रगें वो दिल का शरारा क्या रक्खे
ईमान की लज़्ज़त दीं का भरम इफ़्लास का मारा क्या रक्खे
तारीक दिखाई देती है दुनिया ये मह-ओ-ख़ुर्शीद उसे
रोज़ी का सहारा हो जिस दिन वो रोज़ है रोज़-ए-ईद उसे
इक मादर-ए-मुफ़लिस ईद के दिन बच्चों को लिए बहलाती है
सर उन का कभी सहलाती है नर्मी से कभी समझाती है
क़िस्मत पे कभी झुँझलाती है जीने से कभी तंग आती है
ज़रदार पड़ोसन ख़ुश हो कर सब देखती है और खाती है
पैसे का पुजारी दुनियाँ में सच पूछो तो इंसाँ हो न सका
दौलत कभी ईमाँ ला न सकी सरमाया मुसलमाँ हो न सका
नौ-ख़ेज़ दुल्हन और ईद का दिन कपड़ों से नुमायाँ बद-हाली
कुम्हलाए हुए से ग़ुंचे-तर मुरझाई हुई सी हरियाली
सूखा हुआ चेहरा ग़ुर्बत से उतरी हुई होंटों की लाली
मायूस नज़र टूटा हुआ दिल और हाथ भी पैसे से ख़ाली
शौहर की नज़र हसरत से भरी उठती है तो ख़ुद झुक जाती है
एहसास-ए-मोहब्बत की दुनियाँ उस मंज़र से थर्राती है
ख़ूँ चूस रहा है पौदों का इक फूल जो ख़ंदाँ होता है
पामाल बना कर सब्ज़ों को इक सर्व खरामा होता है
चर्बी मिल कर इंसानों की इक चेहरा दरख़्शाँ होता है
ये ईद के जल्वे बनते हैं जब ख़ून-ए-ग़रीबाँ होता है
मुफ़्लिस की जवानी ईद के दिन जब सुब्ह से आहें भरती है
दुनिया ये अमीरों की दुनिया तब ईद की ख़ुशियाँ करती है।
- जश्न -ए – ईद
सभी ने ईद मनाई मिरे गुलिस्ताँ में
किसी ने फूल पिरोए किसी ने ख़ार चुने
ब-नाम-ए-इज़्न-ए-तकल्लुम ब-नाम-ए-जब्र-ए-सुकूत
किसी ने होंट चबाए किसी ने गीत बुने
बड़े ग़ज़ब का गुलिस्ताँ में जश्न-ए-ईद हुआ
कहीं तो बिजलियाँ कौदीं कहीं चिनार जले
कहीं कहीं कोई फ़ानूस भी नज़र आया
ब-तौर-ए-ख़ास मगर क़ल्ब-ए-दाग़-दार जले
अजब थी ईद-ए-ख़ुमिस्ताँ अजब था रंग-ए-नशात
किसी ने बादा-ओ-साग़र किसी ने अश्क पिए
किसी ने अतलस-ओ-कमख़्वाब की क़बा पहनी
किसी ने चाक-ए-गरेबाँ किसी ने ज़ख़्म सिए
हमारे ज़ौक़-ए-नज़ारा को ईद दिन भी
कहीं पे साया-ए-ज़ुल्मत कहीं पे नूर मिला
किसी ने दीदा-ओ-दिल के कँवल खिले पाए
किसी को साग़र-ए-एहसास चकना-चूर मिला
ब-फ़ैज़-ए-ईद भी पैदा हुई न यक-रंगी
कोई मलूल कोई ग़म से बे-नियाज़ रहा
बड़ा ग़ज़ब है ख़ुदावंद-ए-कौसर-ओ-तसनीम
कि रोज़-ए-ईद भी तबक़ों का इम्तियाज़ रहा।
5.ईद उल फ़ितर
है आबिदों को त‘अत-ओ-तजरीद की ख़ुशी
और ज़ाहिदों को जुहाद की तमहीद की ख़ुशी
रिन्द आशिकों को है कई उम्मीद की ख़ुशी
कुछ दिलबरों के वल की कुछ दीद की ख़ुशी
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
पिछले पहर से उठ के नहाने की धूम है
शीर-ओ-शकर सिवईयाँ पकाने की धूम है
पीर-ओ-जवान को नेम‘तें खाने की धूम है
लड़कों को ईद-गाह के जाने की धूम है
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
कोई तो मस्त फिरता है जाम-ए-शराब से
कोई पुकारता है कि छूटे अज़ाब से
कल्ला किसी का फूला है लड्डू की चाब से
चटकारें जी में भरते हैं नान-ओ-कबाब से
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
क्या है मुआन्क़े की मची है उलट पलट
मिलते हैं दौड़ दौड़ के बाहम झपट झपट
फिरते हैं दिल-बरों के भी गलियों में गट के गट
आशिक मज़े उड़ाते हैं हर दम लिपट लिपट
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
काजल हिना ग़ज़ब मसी-ओ-पान की धड़ी
पिशवाज़ें सुर्ख़ सौसनी लाही की फुलझड़ी
कुर्ती कभी दिखा कभी अंगिया कसी कड़ी
कह “ईद ईद” लूटें हैं दिल को घड़ी घड़ी
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
रोज़े की ख़ुश्कियों से जो हैं ज़र्द ज़र्द गाल
ख़ुश हो गये वो देखते ही ईद का हिलाल
पोशाकें तन में ज़र्द, सुनहरी सफेद लाल
दिल क्या कि हँस रहा है पड़ा तन का बाल बाल
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
जो जो कि उन के हुस्न की रखते हैं दिल से चाह
जाते हैं उन के साथ ता बा-ईद-गाह
तोपों के शोर और दोगानों की रस्म-ओ-राह
मयाने, खिलौने, सैर, मज़े, ऐश, वाह-वाह
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
रोज़ों की सख़्तियों में न होते अगर अमीर
तो ऐसी ईद की न ख़ुशी होती दिल-पज़ीर
सब शाद हैं गदा से लगा शाह ता वज़ीर
देखा जो हम ने ख़ूब तो सच है मियां ‘नज़ीर‘
ऐसी न शब-ए-बरात न बक़रीद की ख़ुशी
जैसी हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी
Eid Mubarak SMS in Hindi | शायरियां
1.ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
2.ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
3.अगर हयात है देखेंगे एक दिन दीदार
कि माह-ए-ईद भी आख़िर है इन महीनों में
– मिर्ज़ा रज़ा बर्क़
4.जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
-अमजद इस्लाम अमजद
5.देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल,
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है।
Eid Mubarak SMS in Hindi
6.ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन,
इक उदासी भी साथ लाती है,
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब केृ
जाने किस किस की याद आती है.
- मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी,
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं.
8.महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से,
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है,
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है,
हंसो कि हंसने-हंसाने को ईद आई है.
9.बादल से बादल मिलते हैं तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलता है तो ईद होती है.
10.समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक।
चांद के दीदार के साथ शुरू होता है ईद का त्यौहार और उसी के साथ शुरू होती है मुबारकबाद कि बौछार। तो क्यों ना कुछ खास तरीके से आप भी अपने परिवार को Eid Mubarak कहें। जितनी खुशियां बाटेंगे उतनी खुशियां पाएंगे इसलिए आप भी कर दे मुबारकबाद की बौछार अपने परिवार पर और अपने दोस्तों पर Eid Mubarak SMS in Hindi भेज कर।
अगर आपको Eid Mubarak SMS in Hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें और खुशियां बांटे।
Also Read:-