FRIENDSHIP SMS IN HINDI – अब निखारिए अपनी दोस्ती के रंग हमारे साथ !
इस दुनिया में अगर सबसे खूबसूरत कोई रिश्ता है तो वह है दोस्ती का इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं तरह-तरह के friendship sms in hindi अब ज्यादा से ज्यादा share कीजिए यह नए-नए और अतरंगी friendship sms in hindi हमारे पास कई तरह के friendship sms in hindi है जैसे friendship sms in hindi shayri, friendship sms in hindi jokes, friendship sms in hindi for love, friendship sms in hindi for whatsapp status, latest friendship sms in hindi, new friendship sms in hindi, best friendship sms in hindi, attitude friendship sms in hindi आदि-इतयादि ।

Contents
Friendship sms in hindi shayri
1.आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
2.महक दोस्ती की प्यार से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।
3.आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।
4.दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
5.ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
6.हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
7.ज़िन्दगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,
खो जाये तो कभी दुबारा नहीं मिलता।
8.नब्ज मेरी देख कर बीमार लिख दिया,
रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया,
कर्ज़दार रहेंगे उम्र भर उस हक़ीम के,
जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया।
9.खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये,
कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।
10.हम उन बेरहम दोस्तों में से है,
जो अकेला छोड़ने का बोलो तो,ढोल नगाड़े भी साथ ले आते है।
11.अपनी जिंदगी के अलग उसूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
12..दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो..!
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना..!!
13.लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
14.दोस्तों से बिछड़ कर ये बात जानी है,
कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
15.गुण मिलने पर शादी होती है..
और अवगुण मिलने पर दोस्ती…
16.बेवजह है… तभी तो दोस्ती है…
वजह होती तो… साजिश होती…!
17.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है…
18.गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया।
19.खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
20.भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हूँ।
हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और,
लोग वाह-वाह कहने लगे।
21.ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।
22.मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर,
यहाँ लोगों के भगवान बदल जाते है, एक मुराद ना पूरी होने पर।
23.कौन कहता है की दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।
24.हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त…..दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…..
25.ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।
26.कमजोरियां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त!
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।
27.अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही, तो ए दोस्तों,
मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।
28.लोग कहते है जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता।
29.कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
30.जगह ही नहीं दिल में अब, दुश्मनों के लिए…..
कब्ज़ा दोस्तों का, कुछ ज्यादा ही हो गया है।
31.तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते।
32.जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
FRIENDSHIP SMS IN HINDI BEAUTIFUL QUOTES
33.मटर-पनीर समझकर दोस्त बनाए थे,
साले सब के सब टिण्डे निकले।
34.दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
35.दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
36.नादान से दोस्ती कीजिये, क्योंकि मुसीबत के वक्त,
कोई भी समझदार साथ नहीं देता।
37.सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
38.बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक भी ना हो,
और कोई शक भी न हो..!!
FRIENDSHIP SMS IN HINDI NEW
39.खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते…
40.उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
41.फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
42.बिंदास मुस्कराओ यार क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत हैं आपको,
तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।
43.मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ… दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
44.जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
45.सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।
46.लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।
47.इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
48.कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…
वजन होता है… लेकिन बोझ नही होती…
49.दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
50.ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
51.किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता।
52.हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
53.दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
54.दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
55.आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
56.एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
FRIENDSHIP SMS IN HINDI FOR WHATSAPP STATUS
57.कहाँ समझदार हो गए हम, वो नासमझी ही प्यारी थी,
जहाँ हर कोई दोस्त था, हर किसी से यारी थी।
58.देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
59.करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
60.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त… भूख मिटा देती है..!!
61.सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
62.एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
63.दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।
64.इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
65.दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
66.गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
67.तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।
68.कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह हर वक्त सर खाए,
हमेशा जेब खाली कर जाए,
कभी सताए और कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए…
69.दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है…
70.जो पल पल चलती रही – जिंदगी..
जो हर पल जलती रहे – रौशनी..
जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत..
जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती..
71.एक साल में ५० मित्र बनाना आम बात है,
५० साल तक एक ही मित्र से
मित्रता निभाना खास बात है…
72.जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है,
जब आप कहे मैं ठीक हूँ,
और आपका दोस्त एक पल
आपकी आँखों में देखे और कहे,
“चल बता बात क्या है”
73.दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है,
हर सुख और दुःख में साथ होता है,
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं,
सुदामा के लिए रोता है..
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड
का साथ जरुरी होता है…
74.पलकों से आँखों की
हिफाजत होती है,
धड़कन तो दिल की
अमानत होती है,
ये Whatsapp का रिश्ता
भी बड़ा अजीब है,
करो तो Disturb और
ना करो तो शिकायत होती है…!
75.जिस भी दिन बच्चे ने
आपको यार कहा..
उसी दिन से उसे
सच्चा दोस्त आपमे मिल गया…
76.खुदा ने कहा दोस्ती ना कर,
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा..
मैंने कहा,
कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा…
77.उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर,
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना…
78.ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी
तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी
जिंदगी में…!!
79.दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का…
FUNNY FRIENDSHIP SMS IN HINDI
80.ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें
दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें
अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो…
भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें…?
81.अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं
दुःख में उसपे रो सकते हैं
खुशी में गले लगा सकते हैं
और गुस्से में लात भी मार सकते हैं
82.मोहब्बत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्युल हो तुम
आफत का इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आखिर
क्योंकि दोस्ती का ओक्सीजन हो तुम
83.अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है।
84.मैंने मेरी Friends का चहेरा थप्पड़ 👋 मार-मार कर लाल कर दिया…
क्योंकि उसने मुझे कहां कि, 👉 “थप्पड़ से डर नहीं लगता सहेब, 😏 प्यार ❤️ से लगता है…”?
85.ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें,🙃
दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें,😘
अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो…😎
भूत 👹👿 बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें…😂
86.भगवान् करें
हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और
बेइज़्ज़ती तेरी हो🤣😜
87.दोस्त रूठे तो रब रूठे,🙁
फिर रूठे तो जग छुटे,🙁
फिर रूठे तो दिल तुटे,☹️
अगर फिर भी रूठे तो…😣
उतार चप्पल और मार साले को…😠
जबतक चंप्पल 👟 ना तूटे…😂🤣😜😜
88.Me : मैं अच्छी हूँ ना ?
Best Friend : दाग तो अच्छे ही होते हैं🤣😜
89.देख भाई – दोस्ती पक्की पर खर्चा अाधा-आधा…?😜😜😜😜😜
90.सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप,😘
तारीफ पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,😌
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता 🔥 आपसे…
क्योंकि…
Friends तो आखिर हमारे हो आप 😂🤣😜
91.जिंदगी रही तो साथ निभाऊंगा #दोस्तों
अगर भूल गया तो समझ लेना की
#शादी हो गयी हैं🤣😜
92.अरे ओ प्रेम ❤️ पुजारी, बात मानों ये हमारी,
नारी 👩 के चक्कर में, मत भूलों कभी यारी,
लात मारेंगी ये नारी, याद आयेंगी यारी,🤨
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी…😂🤣😜
93.आलतू जलाल तु
मेरी “Besti” है
फालतू
94.मोहब्बत 💖 का सिरप हो तुम,
टेन्शन का केप्स्युल💊 हो तुम,
आफत का इंजेक्शन 💉 हो तुम,
पर करें क्या आखिर
क्योंकि 💞 दोस्ती का #ओक्सीजन हो तुम…😂🤣😜😜
(Har k Friend Jaroori hota hai.)?
95.अच्छे दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि,
वो कमीना
हमारे सारे राज़ जानता होता है🤣😜
96.अच्छे दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि,
वो कमीना
हमारे सारे राज़ जानता होता है🤣😜
97.खुदा करें मोबाईल 📱 तेरा खो जायें,
मिले मुझे और मेरा हो जाये…😛
फिर में लड़कियों 👱♀️ को Message करूँ तेरे नाम पर
मार 👋 तुझे पड़े और कलेजा ठंडा मेरा हो जाये…😂🤣😜😜
98.जब तक #सूरज चाँद रहेगा
तेरी #बेईज़ती करना
मेरा काम रहेगा🤣😜
99.सच्चा दोस्त वहीं हैं
जो सब लड़कियों को
अपनी भाभी माने…🤣😜
100.एक बच्चा👶 रोज मंदिर से
चप्पल👞 चुराता था,
एक दिन उसने सारे चप्पल बेचकर
1 मोबाईल📱 खरीदा,
.
.
.
.
.
.
.
आज वही बच्चा🧑,
मोबाईल पर अपनी कहानी पढ़ रहा है…🤣😜
101.तलवार 🗡 से Dosti, जानको खतरा…
सरदार 👳♂️ से Dosti, दिमाग 🧠 को खतरा…
दारू 🍷 से Dosti, लिवर का खतरा…
और
हमसे दोस्ती, रात-बे-रात SMS-Messages का खतरा…😂🤣😜😜
101.जब में पैदा हुआ तो फरिश्तें बोले –
“हमारा एक और भाई आ गया !”🙄
.
और जब तू पेदा हुआ तो शैतान😈 बोले –
“अरे यार !!
हमारी लाईन में Competition बढ़ता ही जा रहा है”🤣😜
102.खामोशियों में धीमी-सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
वाह वाह… वाह वाह…
मिलते नहीं हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
वाह वाह… वाह वाह…
हम जो मिले है आपको
इसलिये आज के दिन हमें खुद पर नाज़ है😜😜
वाह वाह… वाह वाह…😂
103.सच्चे दोस्तों की 3 निशानियाँ👇
बेवक्त मिसकॉल 📲 करेंगा,
SMS 📩 मुस्कुरा कर पढ़ेगा,
नीचे मत 🚫 पढ़ना…?
.
.
.
.
जो काम मना करों वो बेवकूफ़ पहले करेंगा…🤨
104.भगवान तेरी उम्र लम्बी करें !
.
भगवान तेरी उम्र लंबी करें !
.
भगवान आपको नौकरी दें…
.
भगवान आपको बरकत दें…
.
भगवान आपको खुश रखे…
.
.
.
.
.
याद हो गया ??🤗
.
चल अब कटोरा उठा…
और
शुरु हो जा… !!!🤣😜😜
FRIENDSHIP SMS IN HINDI LOVE
1.वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
2.दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|
3.सच्चे दोस्त वे होते हैं जो…
?
?
?
?
?
मदद करने से पहले दुनिया भर की गालियां देते हैं 😝 😜
4.आज होटल वाले ने जब मुझसे पूछा,
चाय के साथ क्या ला दूँ ..
तब मन से एक ही बात निकली,
पुराने दोस्त ला सकते हो क्या…!! 😒
5.खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
💚 दिल से.. दोस्तों के लिए.. 💚
6.दोस्ती तो जिंदगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई मे भी खुश है,
और जिसे ना मिले वो भीड मे भी अकेला है.
7.दोस्त जिंदगी बदल देते हैं फिर चाहे वो अच्छे हो बुरे!!
8.ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
9.तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
10.ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
11.दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
12.दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
13.दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
14.आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
15.तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
16.दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
17.साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
18.तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
19.रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
20.कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
21.उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
22.हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
23.हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
24.हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।
25.वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
26.अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
27.ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद,
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।
28.खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।
29.वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।
30.अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
31.मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
32.छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।
33.खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।
34.खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
35.जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा share कीजिए हमारे यह नए-नए और खूबसूरत फ्रेंडशिप friendship sms in hindifriendship sms in hindi हमारे पास कई तरह के friendship sms in hindi है जैसे friendship sms in hindi shayri, friendship sms in hindi jokes, friendship sms in hindi for love, friendship sms in hindi for whatsapp status, latest friendship sms in hindi, new friendship sms in hindi, best friendship sms in hindi, attitude friendship sms in hindi और खूब सारा प्यार बाटिए और अपने सभी दोस्तों से बयां कीजिए अपनी दोस्ती की हसीन यादें हमारे friendship sms in hindi से ।
Also Read:-