I Love You SMS in Hindi – आपके सच्चे प्यार के लिए।
अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपने प्यार का इजहार जरूर करें। प्यार की दुनिया में तीन जादुई शब्द बहुत ही अनमोल है जोकि है I love you
तो आप जिससे प्यार करते हैं उसे कह दीजिए I love you. पर आपके प्यार का इजहार साधारण नहीं होना चाहिए इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन और खास I love you sms in hindi जिनकी मदद से आप एक नए और अलग अंदाज में अपने पार्टनर को आई लव यू कह सकते हैं।
इस I love you sms in Hindi के कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं I love you sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, I love you sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस , I love you sms in hindi शायरियां,I love you sms in hindi NEW , LATEST I love you sms in hindi , BEST I love you sms in hindi आदि।
Contents
- 1 I Love You sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
- 2 I Love You sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस
- 3 I Love You sms in hindi शायरियां
- 4 I Love You sms in hindi NEW
- 5 LATEST I Love You sms in hindi
- 6 Best I Love You sms in hindi
- 7 I Love You sms in hindi कविता
- 8 2 LINES I Love You sms in hindi
- 9 4 LINES I Love You sms in hindi
- 10 Long I Love You sms in hindi
- 11 4 LINES I Love You sms in hindi
- 12 2 LINES I Love You sms in hindi
- 13 4 LINES I Love You sms in hindi
I Love You sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
1.नहीं चाहते हम तुम्हे,
कभी भी खोना..
Because I Love You,
So Much शोना…!
2.आसमान से बड़ा , पर्वत से उँचा, समुंदर से गहरा है प्यार मेरा, ना आए यकीन तो चिर के देखो, दिल को लिखा है जिसमे सिर्फ़ नाम तेरा.
3.अपना समझ कर तुम्हे चाहते रहे, भ्रम से खुद को बहलाते रहें, ना मिलोगे तुम फिर भी मानता नही मन,मन्नत तुम्हे पाने की माँगते रहें.
4.आँखो के सामने हर दम आपको पाया हैं, दिल में भी आपको ही बसाया हैं, आप के बिना हम जियेंगे कैसे, भला जान बिना भी कोई जी पाया हैं I Love You
5.औरों को दिखाने के लिए हस्ता हूँ में, गम को भूलने के लिए हस्ता हूँ में, मेरे हसने की हक़ीकत को क्या समझोगी, खुद को भूलने के लिए हस्ता हूँ में.
6.आँखों की ज़ुबान समझ नही पाते, होठ मगर कुछ कह नही पाते, अपनी बेबसी किस तरह कहें, कोई हे जिसके बिना हम जी नही पाते.
7.आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती हैं, सच्ची चाहत तो सदा बेज़ुबान होती हैं, प्यार मे दर्द भी मिले तो क्या घबराना, सुना है दर्द से चाहत जवान होती हैं.
8.अब क्या कहूँ तुमसे, अगर कुछ कहना है तो, सिर्फ़ इतना की मैने प्यार किया, अब नही रहा जाता, कह दो ना प्यार हैं. I Love You
9.आप हर मंज़िल को मुश्किल समझते हैं, हम आपको मंज़िल समझते हैं, बड़ा फरक हैं आपके और हमारे नज़रिए में, आप हमे सपना और हम आपको अपना समझते हैं.I Love You
10.बड़ी गरज से चाहा हैं तुझे, बड़ी दुआओं से पाया हैं तुझे, तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे, किस्मत की लकीरों से चुराया हैं तुझे.I Love You
I Love You sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस
11.बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं, ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे, जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं.
12.दिल की हसरत ज़ुबान पर आने लगी, तुमको देखा और ज़िंदगी मुस्कुराने लगी, यह दोस्ती की इंतेहा थी, या मेरी दीवानगी, हर सूरत मैं सूरत तेरी नज़र आने लगी.
13.दुआओं की भीड़ मे एक दुआ हमारी होगी, जिसमे माँगी हमने हर खुशी तुम्हारी होगी, जब भी कोई दस्तक सुनाई दे दिल पे, समझो दुआ काबुल हुई हमारी होगी.
14.हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमे भुलाओगे कैसे, हम वो खुश्बू हैं जो सांसो में बसते हैं, खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे.
15.मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
I Love You
16.प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
17.मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है.I Love You
18.तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
I Love You Sweet Heart
19.वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पे आएंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएंगे !!
I Love You
20.रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल तो आखिर दिल है सागर की रेट तो नहीं
की नाम लिख कर उसपे मिटा देंगे !!
I Love You sms in hindi शायरियां
21.प्यार का बदला कभी चूका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे…
22.जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको,
नहीं कोई और ख्वाईश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी…
23.तुम दूर रहो या पास,
बस अपनी सलामती बताया करो..
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे,
तुम Online आ जाया करो!
I Love You
24.सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी…
I Love You
25.हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है…
I Love You
26.वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है…!!
27.इश्क वो नहीं जो तुझे
मेरा कर दे,
इश्क वो है जो तुझे किसी
और का ना होने दे…
28.मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!
29.काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता…
30.इन आँखों में
इन आँखों में डूब कर मर जाऊं,
ये खूबसूरत मैं काम कर जाऊं,
तेरी आँखों की झील उफ़्फ़ तौबा,
इन गहराईओं में मैं अब उतर जाऊं,
तेरी आँखें हैं या मय के ये पैमाने हैं,
पी लूं और हद से मैं गुजर जाऊं,
एक शिकारा है जो तेरी आँखों में,
तू कहे अगर तो इनमें मैं ठहर जाऊं,
तेरी आँखों की झील सी गहराई में,
जी चाहता है मेरा आज मैं उतर जाऊं।
I love you
I Love You sms in hindi NEW
31.सबको प्यारी है,
ज़िन्दगी अपनी..
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी,
प्यारे हो…!
I love you
32.हर ख़ुशी से
खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ
तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा
ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये
ज़िन्दगी तेरे नाम करू
I love you
33.क्या पता उसकी ज़ुबान
से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल
में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी
नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से
भी यही बात निकले…
34.तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को,
कम कर दे…
35.१० बार Bye बोलने के बाद भी,
फोन ना रखना,
यही तो सच्चे प्यार की निशानी है..!!
36.बहुत खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर एक शक्स दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते है चाँद सा चेहरा है तुम्हारा,
हम कहते है तुम ही हो चाँद हमारा!
I love you
37.लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है…
38.आपको Miss करना रोज़ की बात है,
आपको याद करना आदत की बात है,
आप से दूर रहना उल्फत की बात है,
मगर आप जैसी बीवी पाना किस्मत की बात है…
I love you
39.ज़िंदगी सभी के लिए वही है,
फर्क है तो बस इतना सा है,
कोई दिलसे जी रहा है और,
कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा…
40.वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,
आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये,
वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये…
LATEST I Love You sms in hindi
41.जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
42.जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
I love you
43.खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुद-गर्जियाँ नहीं चलतीं।
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मन-मर्जियाँ नहीं चलतीं।
44.तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
45.दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया,
बेचैन आँखों से सिर्फ हँस के हम रह गए,
ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़ हो गया।
46.थोड़े नादान थोड़े बदमाश,
हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,
“जान” हो तुम…
I love you
47.साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए…!!
48.दिल में हमने तुम्हारे प्यार
की दास्तान लिखी है,
ना थोड़ी ना तमाम लिखी है,
कभी हमारे लिये भी दुआ
कर लिया करो सनम,
हमने तो हर एक सांस
तुम्हारे नाम लिखी है !
I love you
49.हमने ये तो नहीं कहा की,
उनके लिए कोई दुआ ना मांगे..
बस इतना कहते है की,
दुआ में कोई उनको ना मांगे…!
50.किसी से रोज़ मिलने से,
लव हो या ना हो मगर,
किसी से रोज़ बात करने से,
उसकी आदत जरूर हो जाती है…
Best I Love You sms in hindi
51.प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!
52.कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
I love you
53.रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
54.तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
I love you
55.लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
56.सितारो को गिनना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हे वो मिटाना मुश्किल है,
आपको हमारी जरुरत है या नहीं,
पर आप की अहमियत लफ्जो में बताना मुश्किल है..
मिस यू…
57.चाँद सिर्फ १ है, लाखो तारो के लिए,
लाखो तारे है,
१ चाँद के लिए,
हम जैसे लाखो होंगे आपके लिए,
पर,
आप लाखो में १ हो,
मेरे लिए.!
58.प्यार को प्यार हुआ तो प्यार ने प्यार से पूछा,
प्यार कैसे होता हे, तो प्यार ने प्यार से कहा,
जो इस SMS को प्यार से पढ़ रहा हे,
प्यार उसी के जैसा होता हे…
59.सुनहरे लमहों का व्यापार मत करना,
कभी रिश्तों को तार – तार मत करना,
गम और तनहाई अगर सह ना सको,
तो,
कभी किसी से प्यार मत करना…
60.मेरे दिल पे तेरा असर रहता है
मेरे होंटो पे बस तेरा ज़िकर रहता है
पता नहीं क्या रिश्ता है तेरा मेरा
इस दिल को बस तेरा ही फिकर रहता है
I Love You sms in hindi कविता
61.मोहब्बत में न जाने कैसी ये अनहोनी हो गयी
पता ही नहीं चला कब किस से मोहब्बत हो गयी
उन्होंने मेरे करीब आकर मुझे सीने से लगाया
मौसम हसीं होते ही बिन मौसम बरसात हो गयी
मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया
जब लिया बांहो में मेरी दिल की धड़कन तेज हो गयी
उनके चेहरे की रौनक, नज़ारे नशीली देख मन बहका
उनको एक ही नजर देखा तो ये दिल इबादत हो गयी
हाथ थाम कर आज तुजसे ये वादा करते हैं सनम
की ये साँसे ये ज़िंदगानी अब सिर्फ तेरे नाम हो गयी
62.तुमसे प्यार करता हूँ, तुम्ही पे मैं मरता हूँ
तुम्हारे लिए तो मैं हमेशा ही संवरता हूँ ।
पर जब इज्हार करने की बारी आती हैं मेरी,
नजाने क्यूँ मैं तुमसे बहुत ही ज्यादा डरता हूँ
63.खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
64.मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
65.चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
2 LINES I Love You sms in hindi
66.मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
67.मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
68.आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
69.कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।
4 LINES I Love You sms in hindi
70.यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से।
71.एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।
72.नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।
73.आंसू मेरे थम जाएँ तो फिर शौक़ से जाना,
ऐसे में कहा जाओगे बरसात बहुत है।
Long I Love You sms in hindi
74.कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत।
75.कोई कब तक महज सोचे,
कोई कब तक महज गाये,
इलाही क्या ये मुमकिन है,
कि कुछ ऐसा भी हो जाये,
मेरा महताब उसकी रात के,
आगोश में पिघले,
मैं उसकी नींद में जागूं,
वो मुझमें घुल के सो जाये।
76.टपक पड़ते है आँसू जब किसी की
याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम
नहीं होता।
77.आप ने SMS करना क्या बंद कर दिया,
हमने मोबाइल चार्ज करना छोड़ दिया।
Because I love you
78.तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी
नहीं लगती, सनम तेरी निगाहों की नमी
अच्छी नही लगती, मुझे हासिल हुई
दुनियां की दौलत और ये शोहरत,
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी
नहीं लगती।
79.जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
80.रहता तो नशा तेरी यादों का ही है जान
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी रखी है।
4 LINES I Love You sms in hindi
81.जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये। ?
82.जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा
83.इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है। ?
84.दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
85.उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं,
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो,
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं।
86.तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है। ?
87.ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
88.ऐ खत जा उनके हाथों को चूम ले,
जब वो पढ़े तो उनके होंठों को चूम ले,
खुदा ना करे वो फाड़ भी डाले..
तो गिरते गिरते उनके कदमों को चूम ले।
89.मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा। ?
90.हुस्न की इश्क से जब जब बात होती है,
महफिल में उनकी बात से हर बात होती है,
वह कहते रहे कोई बात नहीं हम दोनों में,
पर उनकी कहानी से नई शुरूआत होती है।
91.हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था।
92.सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम।
93.नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने
वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल
जाए तो भी दिल धड़क जाता है।
94.हम दिलफेक आशिक़ हर काम में
कमाल कर दे, जो वादा करे वो पूरा
हर हाल में कर दे, क्या जरुरत है जानू को
लिपस्टिक लगाने की, हम चूम-चूम के ही
होंठ लाल कर दें।
95.मोहब्बत करने वाले को इनकार अच्छा
नहीं लगता, दुनियावालों को इक़रार अच्छा
नहीं लगता, जब तक लड़का लड़की
भाग ना जाये, घरवालों को प्यार सच्चा
नहीं लगता।
96.याद किसी को करना ये बात नहीं
जताने की, दिल पे चोट देना आदत है
ज़माने की, हम आपको बिल्कुल नहीं
याद करते, क्योकि याद किसी को करना
निशानी है भूल जाने की।
2 LINES I Love You sms in hindi
97.लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो कि हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो कि पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाये।
4 LINES I Love You sms in hindi
98.आग सूरज मैँ होती हैँ जलना
जमीन को पडता हैँ,
मोहब्बत निगाहेँ करती हैँ तडपना
दिल को पडता हैँ।
99.हर जख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है
मेरी जिंदगी बस एक कहानी है
मिटा देते सनम के दर्द को इस सीने से
पर ये दर्द ही उसकी आखरी निशानी है।
100.हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
यह था हमारा सबसे बेहतरीन I love you sms in hindi का कलेक्शन। I love you sms in hindi के कलेक्शन में I love you sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, I love you sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस , I love you sms in hindi शायरियां,I love you sms in hindi NEW , LATEST I love you sms in hindi , BEST I love you sms in hindi हैं। तो आपने पसंद के I love you sms in hindi उनको शेयर करें जिनसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
Also Read:-