Jimmedari SMS in Hindi – दिलाए प्रियजनों को जिम्मेदारियों का एहसास।
जिम्मेदारी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण अंग होती है और हमें हमारी जिम्मेदारी हमेशा पूरी करनी चाहिए । हमें अपने प्रिय जनों के प्रति भी जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए और उनको भी उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाना चाहिए । इसलिए आपकी इस काम में सहायता करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं ना और तरह-तरह के jimmedari sms in hindi जैसे jimmedari sms in hindi for girl, jimmedari sms in hindi for boy,jimmedari sms in hindi quotes, jimmedari sms in hindi for love, jimmedari sms in hindi for whatsapp, jimmedari sms in hindi for Facebook, jimmedari sms in hindi ache vichar, jimmedari sms in hindi for attitude status, jimmedari sms in hindi for life, jimmedari sms in hindi for sad moments, jimmedari sms in hindi for family, jimmedari sms in hindi for husband, jimmedari sms in hindi for wife, jimmedari sms in hindi for girlfriend, jimmedari sms in hindi for boyfriend, jimmedari sms in hindi for success आदि-इतयादि।

Contents
Jimmedari sms in hindi for Facebook
1.जिम्मेदारी के बोझ ने कुछ ऐसे दिन भी दिखाए हैं,
सालों तक त्योहार माँ ने एक ही साड़ी में मनाए हैं….
2.जिम्मेदारियों से अब बदन टूटने सा लगा है,
क्यूँ न ख्वाहिशों की अंगड़ाई ली जाए….
3.छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं,
ज़िम्मेदारियाँ हों सर पे तो बच्चे बड़े हो जाते हैं।
4.क्या बेचकर हम खरेदें तुझे ऐं ज़िन्दगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाज़ार में
5.जिम्मेदारियों ने ख्वाहिशों के कान में ना जाने क्या फुसफुसाया,
कि ख्वाहिशें, झुर्रियां और जिम्मेदारियां जवाँ हो गयी….
6.इक उम्र ख्वाहिशों के लिए भी नसीब हो,
ये वाली तो बस…. जिम्मेदारियों में ही गुज़र गई….
7.ख्वाहिशें जैसे कोई पतंग हों,
जिम्मेदारियां जब कंधे पर आती हैं
तो हम उन्हें हवा में भी उड़ान सीख जाते हैं
8.जिम्मेदारियों का बोझ पीठ पर पसीना दे जाएगा,
दिल तुम्हारा कभी मचलेगा जब बारिश में भीगने को….
9.ज़िन्दगी ने बहुत कौशीशें की मुझे रुलाने की,
मगर डमरूवाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हँसाने की….
10.ये जो जिम्मेदारियां हैं ना बड़ी बद्तमी हैं,
ख़्वाहिशों को कैसे समझौतों में बदल देती हैं….
11.ज़रूरतें, जिम्मेदारियां, ख़्वाहिशें..
यूँ ही तीन हिस्सों में दिन गुज़र जाता है….
12.एक मल युद्ध चल रहा है मन मस्तिष्क में मेरे,
जिम्मेदारी ने धोबिपछाड़ दी है इच्छाओं को मेरे
13.जिम्मेदारी ही बहुत है
एक इन्सान को शैतान
और एक शैतान को इन्सान बनाने के लिए।
14.कंधा झुका हुआ है मेरा, लेकिन उम्र बड़ी नहीं है..
आज समझ में आया, जिम्मेदारी से बड़ा कोई बोझ नहीं है….
15.दिल कहता है मर जाऊँ तेरी जुदाई में,
पर जिम्मेदारियों ने मेरे हाथ जकड़ रखे हैं….
16.काम होता तो कब का ख़त्म हो चुका होता,
ये जिम्मेदारी ही है, जो बढ़ती ही जा रही है….
17.चिथड़े चिथड़े होकर रह गई सारी ख़्वाहिशें,
जिम्मेदारियों की ज़ोर आज़माईश के चलते….
18.समंदर से ख़ामोश रहकर उठाता हूँ जिम्मेदारी,
वरना शहर डुबोने का सलीका तो हम भी जानते हैं….
19.मोहब्बत करने वाले हज़ार मिल जायेंगे,
मानेंगे तब जब आप जिम्मेदारी निभाएंगे।
जबसे जिम्मेदारियों को मैंने अपना माना है,
मेरे कुछ शौक़ मुझे क़ातिल समझ कर बैठे हैं
20.जश्न ए रोज़गार अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था,
वज़्न-ए-जिम्मेदारी ने कंधा पकड़ लिया….
Jimmedari sms in hindi for whatsapp
1.जबसे जिम्मेदारियों को मैंने अपना माना है,
मेरे कुछ शौक़ मुझे क़ातिल समझ कर बैठे हैं
2.जिम्मेदारी बढ़ने तो दो जनाब,
ख़्वाहिशें खुद बा खुद खुदकुशी कर लेंगी….
3.ताउम्र लगे रहे जिम्मेदारी निभाने को,
बस अपना ख़्वाब ही पूरा न कर सके….
4.कसे रहती हैं जेबों को रोज़ नई ज़िम्मेदारियाँ उनकी,
मुमकिन नहीं कि उस पिता की कोई ख़्वाहिशें न हो….
5.न जाने क्यूँ बंध जाते हैं ज़िम्मेदारियों के बीच,
कभी अपनी ख़ुशियों के बारे में जब सोचना चाहते हैं हम….
6.पकड़ लो हाथ मेरा.. हर तरफ भीड़ बहुत सारी है,
मैं खो ना जाऊँ कहीं.. ये जिम्मेदारी तुम्हारी है….
7.कुछ जिम्मेदारी कुछ सपनों ने जल्दी जगा दिया,
आज तो थोड़ी देर तक सोने का इरादा था मेरा….
8.जिम्मेदारी चेहरे की रंगत बदल देती है,
शौक़ से तो कोई शख़्श बुझा बुझा नहीं रहता….
9.बेफिक्री और जिम्मेदारी,
दोनों रात भर जगती रहीं….
किसी की ज़िन्दगी भाग रही थी,
किसी को ज़िन्दगी भगा रही थी….
10.पंछी बनकर खूब उड़े हो अब
पिंजरे में रहने की बारी है
सिर्फ डॉक्टर और सरकार नहीं
सुरक्षा तुम्हारी खुद की भी जिम्मेदारी है
11.अभिलाषाएँ सारी मार देनी हैं
हमें जिम्मेदारियों की कतार लेनी है
फूलों ज़रा दूर दूर ही रहना
हमें काँटों की अभी बौछार लेनी है
12.दिल मेरा भी रो रहा था, आँखें उसकी भी नम थीं,
बिछड़ते लम्हें बहुत थे बोझिल, टीस सीने में न कम थी,
मुझे डराती थी लोक-लाज.. उसके सिर जिम्मेदारी
अलग होना ही था मुनासिब, प्यार से ज़रूरत अहम थी
13.मुस्कान हमारी जिम्मेदारी है उनकी
मुस्कान हमारी उनकी कर्ज़दार भी तो है
वो हँसायें हमें और हम हँस ना पायें
मुस्कान हमारी उन पर निसार भी तो है
14.वो दर्द की रात बड़ी भारी थी
खाली था पेट और सर पर बारिश दोधारी थी
कहाँ जाता वो बचपन रेंग कर,
उम्र से बड़ी उसकी जिम्मेदारी थी….
15.पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु,
जगत में भीड़ भारी है….
कही मै खो नही जाऊं,
जिम्मेदारी ये तुम्हारी है….
16.उड़ा देती हैं नींदें कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाला हर शख़्स आशिक़ नहीं होता….
17.बाबा के चले जाने के बाद,
पूरे घर की जिम्मेदारी उठाते देखा है….
कुछ इस तरहा मैंने,
माँ को भी बाप बनते देखा है….
18.घर के उजाले का ज़िम्मा है मुझपर..
अब डगमगाने लगे चराग़, तो जलना पड़ रहा है मुझे
19.गर्मी बहुत थी दोस्तों अपने भी खून में,
पर घर की जिम्मेदारियों ने झुकना सिखा दिया
20.कुछ इस लिए भी ख़्वाहिशों को मार देता हूँ,
माँ कहती है- घर की जिम्मेदारी है तुझपर….
Jimmedari sms in hindi for status
1.देर हो जाती है अक्सर घर लौट के आने में,
पर नहीं घबराता जिम्मेदारियाँ निभाने में,
हर मुमकिन कौशिश में रहता है वो पिता,
अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाने में….
2.उम्र का कोई लेना देना नहीं है जिम्मेदारी से,
नसीब भी छीन ले जाता है बचपना नादानी से,
महज आठ साल का ही तो था वो,
फिर भी बोझ उठा रहा था अपने परिवार का बड़ी ईमानदारी से….
3.अब हम उन्हें क्या बताए कि किस दौर से #गुजर रहे हैं,
बस मंजिल की तलाश में यहां वहाँ #भटक रहे हैं।।
4.बड़ा वेतन और छोटी #जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं. ||
5.मनुष्य# की सेवा मनुष्य का प्रथम #कर्तव्य है.
6.जो लोग दूसरों को #आज़ादी देने से इनकार करते हैं
वह खुद भी इसके #योग्य नहीं हैं. |
7.कर्म सदैव# भले ही सुख न ला सके,
पर कर्म के बिना #सुख नहीं मिलता.
अच्छे कामों की #सिद्धि में बड़ी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि# में यह बात नहीं होती.
8.उस #कर्तव्य का पालन करो जो तुम्हारे #निकटतम हो.
9.इमारती# होती जा रही है जिंदगी, जड़वत मंजिलों# का बोझ ढो रही है।।।
10.जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं
उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं.
11.जिम्मेदार# जब होता हूँ तो कोई देखता नहीं करता हूँ जिद्द ख्वाहिश की तो लोग #लापरवाह कहते हैं मुझे |
12.आप अपनी #असफलताओं के लिए भी उतने ही जिम्मेदार है,
जितना कि अपनी #सफलताओं के लिए।
कोई किसी को #जिम्मेदारी सौंप सकता है लेकिन विवेक# नहीं दे सकता.
13.आपको व्यक्तिगत# जिम्मेदारी लेनी होगी. आप परिस्थितियां# नहीं बदल सकते , मौसम , #हवाओं का रुख नहीं बदल सकते , लेकिन आप अपने आप को #बदल सकते हैं.
14.आप आज टाल-मटोल करके कल की #ज़िम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. ||
15.किसी बड़े #पैमाने पर सफलता के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है.अंतिम #समीक्षा में, एक गुण जो सभी सफल मनुष्यों में होता है, वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता.
16.कर्म वह #दर्पण है, जिसमें हमारा प्रतिबिम्ब# दिखाता है.
17.आँखों से नींदे उड़ने लगी है,
शायद अब #ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है !!!!
18.उस #काम का करना अच्छा नहीं, जिसे करके पीछे पछताना पड़े और जिसका फल रोते-बिलखते #भोगना पड़े. उसी काम# को करना ठीक है, जिसे करके पीछे पछताना न पड़े और जिसका फल #मनुष्य प्रसन्नचित होकर ग्रहण करे.
19.कर्तव्य# कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता. कर्तव्य पालन ही चित्त की #शांति का मूल मन्त्र है.
20.प्रत्येक व्यक्ति को अपने आचरण का परिणाम #धैर्यपूर्वक सहना चाहिए. ||
New Jimmedari sms in hindi
1.आजादी# और ताकत अपने साथ ज़िम्मेदारी# लाती हैं.
2.ये मैं जानता हूँ की तू #डरा नहीं है।
बस एक जिम्मेदारी है,
जिसके बोझ तले तू #दबा है।
3.बढ़ती उम्र #पकते बालों का इतना सा फ़साना है
#जिम्मेदारियों का बोझ है उठा के चलते जाना है
4.चंद लोग जिन्हें #मालूम हैं “शब्दों” के मायने, “गृहस्थी” का बोझ लिए #खड़ा है हर वो शक्स।
5.होश का पानी छिडको #मदहोशी की आँखों पर , अपनो से मत उलझो तुम #गैरो की बातो पर II
6.रीत निभाई भी न जाए #ठुकराना मर्यादा में नहीं बीच मझधार में फंसी नाव प्रत्यक्ष# लहर के चलते बढ़ नहीं सकती पीछे पानी ही पानी
7.#कर्तव्य कभी आग और पानी की #परवाह नहीं करता।
कर्तव्य# कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता. कर्तव्य# पालन ही चित्त की शांति का मूल मन्त्र है.रीत निभाई भी न जाए #ठुकराना मर्यादा में नहीं बीच मझधार में फंसी नाव प्रत्यक्ष# लहर के चलते बढ़ नहीं सकती पीछे पानी ही पानी
8.रैंक आपको #विशेषाधिकार या शक्ति नहीं देती .
ये आपके ऊपर 3जिम्मेदारी डालती है .
जो आप नहीं समझते , यदि उसकी #प्रशंशा करते हैं तो बुरा करते हैं,
लेकिन अगर निंदा# करते हैं तो और भी बुरा करते हैं। ||
9.जो सब का #कार्य है, वह किसी का कार्य नही है .
एक लम्बे #समय तक, हम अपने जीवन को और अपने आप को आकार देने में लगे रहते हैं.ये #सिलसिला तब तक ख़तम नहीं होता जब तक कि हम #मर नहीं जाते और जो चुनाव हम करते हैं वो मूल रूप से सिर्फ हमारी ही जिम्मेदारी# होती है.
10.आज़मा ले मुझको थोडा और ए खुदा; तेरा बंदा बस बिखरा है अभी तक टूटा नही!
11.उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए, किस्मत ने कहा अपनी औकात में रहो..!
12.हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपके खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है..!
13.अनजान अपने आप से, वो शख्स रह गया…………!! जिसने उमर गुज़ार दी, औरों की फ़िक्र में…………..!!
14.मेरी तो बस एक छोटी सी ख्वाहिश हैं की तुम्हारी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे .
15.रहने दे मुझे ईन अंधेराें मे ए गालिब…कमबखत राेशनीमें अपनाे के असली चेहरे सामने आ जाते है…
16.पकड़ लो हाथ मेरा.. हर तरफ भीड़ बहुत सारी है…।। मैं खो ना जाऊँ कहीं.. ये जिम्मेदारी तुम्हारी है…….।
17.बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और उसकी सफाईयाँ. समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका वकील..!!
18.मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये !!
19.देश मेरा बाजार हो गया है साहब !! पकड़ता हूँ जो हाथ में तिरंगा लोग पूछते हैं कितने का है ??
20.बच्चों का बचपना छीनने के पीछे ये ज़िम्मेदारियाँ ही ज़िम्मेदार हो जाती है।
Latest jimmedari sms in hindi
1.जो चलना भी नहीं जानते थे ज़िम्मेदारियों के चलते आज दौड़ भाग रहे हैं।
2.मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया जिस दिन से मेरी माँ ने कहा “अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है”।
3.उसका बचपना तुरंत फरार हो जाता है, जब घर का खर्चा उठाते-उठाते वो इकलौता लड़का घर का ज़िम्मेदार हो जाता है।
4.ज़िम्मेदारियाँ उठाए बिना आप कभी भी ऊपर नहीं उठ सकते सफल होने के लिए ज़िम्मेदारिया उठाना आवश्यक है।
5.यदि आपके कन्धों पर बहुत भारी ज़िम्मेदारियाँ आ गई है तो समझ लेना भगवान् ने एक बड़ी सफलता के लिए आपको चुन लिया है।
6.ज़िम्मेदार व्यक्ति बहाने नहीं उन्हें बखूबी निभाने के रास्ते ढूंढने की कोशिश करता है।
7.अगर आपको जीत पाने के लिए तैयार होना है तो आपको ज़िम्मेदार होना होगा।
8.अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।
9.ज़िम्मेदारियाँ तजुर्बा देती है और तजुर्बा सफलता।
10.यदि आप अपनी ज़िम्मेदारियों का भार नहीं उठा सकते तो आप सफलता का भार भला कैसे उठाएंगे।
11.यदि सफल होना है तो ज़िम्मेदारियों से बचने की कामना करने के बजाय ज़िम्मेदारियों का सामना करने का साहस लाओ।
12.सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल सुरवीर तो वह व्यक्ति है जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।
13.आप बस अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित कीजिए और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिए।
14.हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है की वह अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उन्हें ठीक करने की ज़िम्मेदारी ले।
ज़िम्मेदारियों से भाग कर नहीं बल्कि ज़िम्मेदारियों का सामना कर ही ज़िम्मेदारियों से निपटा जा सकता है।
15.आराम नहीं काम कर ही सफलता का इनाम मिलता है।
16.ज़िम्मेदारियों से भाग कर नहीं बल्कि ज़िम्मेदारियों का सामना कर ही ज़िम्मेदारियों से निपटा जा सकता है।
17.गैरज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी हार का दोष दूसरों पर डालता है वही ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी गलती मान कर उसे ठीक कर लेता है।
18.ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने में आलस करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने सपनों की पूरा नहीं कर सकता है।
19.ज़िम्मेदारी उठाना बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।
20.हर व्यक्ति अपने कर्मों का खुद ज़िम्मेदार होता है और उसके फल का ज़िम्मेदार भी वही होता है।
तो आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए हमारे यह नए और तरह-तरह के jimmedari sms in hindi जैसे jimmedari sms in hindi for girl, jimmedari sms in hindi for boy,jimmedari sms in hindi quotes, jimmedari sms in hindi for love, jimmedari sms in hindi for whatsapp, jimmedari sms in hindi for Facebook, jimmedari sms in hindi ache vichar, jimmedari sms in hindi for attitude status, jimmedari sms in hindi for life, jimmedari sms in hindi for sad moments, jimmedari sms in hindi for family, jimmedari sms in hindi for husband, jimmedari sms in hindi for wife, jimmedari sms in hindi for girlfriend, jimmedari sms in hindi for boyfriend, jimmedari sms in hindi for success आदि-इतयादि।
Also Read:-