Judai SMS in Hindi – आपके टूटे दिल के लिए।
पाइए अपने गम को बांटने का जरिया हमारे Judai sms in hindi के साथ!
नमस्ते मित्रों!अगर आप किसी से जुदाई सह रहे है और मन है उदास ,करनी है किसी से अपनी feeling share तो बताइए हमारे Judai sms in hindi के साथ। उदासी और गम बांटने से ही कम होते हैं और यह हमारे Judai sms in hindi के साथ आसानी से किया जा सकता है । जो आप अपने शब्दों से बयां नहीं कर सकते वह हमारे Judai sms in hindi कर देंगे तो आसानी से कीजिए अपनी feeling ko share अपने मित्रों और प्रिय जनों के साथ हमारे Judai sms in hindi के द्वारा।

हमारे पास है विभिन्न प्रकार के Judai sms in hindi । फिर चाहे आप अपना दुख अपने परिजनों से करना चाहते हैं बयाँ या मनाना चाहते हैं अपने रूठे हुए प्रेमी को। हम आपके लिए लाए हैं Judai sms in hindi , Judai sms in hindi quotes, Judai sms in hindi shayri ,Judai sms in hindi for whatsapp status, Judai sms in hindi for lover,Judai sms in hindi for Facebook,Judai sms in hindi for heartbreak, Judai sms in hindi latest, New Judai sms in hindi, best Judai sms in hindi, Judai sms in hindi for girlfriend, Judai sms in hindi for boyfriend, Judai sms in hindi 2 line , heartouching Judai sms in hindi, Judai sms in hindi इत्यादि ।
Contents
- 1 Judai sms IN HINDI quotes
- 2 Judai sms IN HINDI shayri
- 3 Judai sms IN HINDI FOR WHATSAPP
- 4 Judai sms IN HINDI FOR STATUS
- 5 Judai sms IN HINDI VERY PAINFUL
- 6 Judai sms HINDI FOR LOVE
- 7 Judai sms IN HINDI FOR FACEBOOK
- 8 Judai sms IN HINDI for whatsapp status
- 9 Judai sms IN HINDI 2 LINES
- 10 LATEST Judai sms IN HINDI
- 11 HEARTTOUCHING Judai sms IN HINDI
Judai sms IN HINDI quotes
1.जैसे जून-जुलाई के महीने में बारिश दिल को ख़ुश कर देती है और उसके बाद तुरंत निकली धूप दिल को बेहद उदास। उसी तरह के ज़हन के साथ शायरों ने भी कुछ अल्फ़ाज़ कहे हैं। जब शायर बेहद उदास हुए तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा ।
2.मैं दिन हूं मेरी ज़बीं पर दुखों का सूरज है दिये तो रात की पलकों पे झिलमिलाते हैं ।
3.ये दोस्ती ये मरासिम ये चाहतें ये ख़ुलूस कभी कभी मुझे सब कुछ अजीब लगता है ।
4.उस शख़्स के ग़म का कोई अन्दाज़ा लगाए जिसको रोते हुए देखा न किसी ने ।
5.मैं तो बस ज़िंदगी से डरता हूं मौत तो एक बार मारेगी ।
6.ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया ।
7.कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया ।
8.हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं दिल हमेशा उदास रहता है।
9.अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं ।
10.उस ने पूछा था क्या हाल है और मैं सोचता रह गया ।
Judai sms IN HINDI shayri
यदि आप कभी दुखी महसूस करते हैं, तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, लेकिन शब्दों को नहीं जानते हैं, तो बस नीचे से कुछ बेहतरीन सद शायरी पढ़ें
- चेहरे की उदासी, उनकी,खामोश चाहत का इज़हार करती है ||
लब उनके खामोश सही, मगर उनकी नज़रे बेकरार करती है ||
- चाँद की रोशनी में भी,
ना जाने कैसा सुरूर होते है ||
हम जिसे भी चाहते है,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||
- हर ख़ुशी मेरी हराम है,
ये ज़िन्दगी दर्द भरी शाम है ||
खुशिओ से क्या मेरा वास्ता,
ये ज़िन्दगी बस यु ही तमाशा है ||
- अपनों से खाये जखम तोह,
आदत सी हो गई जखम खाने की ||
इनकी ठोकर लगी है हमे अब तो,
आदत सी हो गई चोट खाकर मुस्कुराने की ||
- जो दाग माथे पर है,
उसे पसीने से मिटाना है ||
जो इज़्ज़त डूब गई है,
उसे किनारे पे लगाना है |
- हसीनो को करीब से देखा है,
इनके पास बेवफाई है ||
जिन्होंने प्यार किया है इनसे,
उन्होंने उनकी कब्र बनाई है ||
- दिल्लगी भी करके देख ली,
भुला न पाए यार उन्हें ||
सब कुछ भूल गए सागर,
बस भुला न पाए यार उन्हें ||
- नफरत मिली है ज़माने में,
कैसे किसी से दिल लगाए ||
सब कुछ तोह खो दिया प्यार में,
अब कहते हो उन्हें भूल जाए ||
Judai sms IN HINDI FOR WHATSAPP
- सब कुछ हमने सह लिया,
दर्द-ए-दिल सहा नहीं जाता ||
लाश से बदतर ज़िन्दगी है,
सागर अब ज़िंदा रहा नहीं जाता ||
- भुला कर भी भुला न पाएंगे,
हम चंद घड़ियों के सफर को ||
रिश्ता आपसे कुछ भी नहीं,
हम फिर भी याद करेंगे आपको ||
- टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह ||
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह ||
- हर दर बंद हुआ हमारे लिए,
अब यह दुनिया परायी दिखती है ||
जो करती थी हमे प्यार,
अब तो लड़की परायी दिखती है ||
- अपनों ने लूटा है प्यार मेरा,
क्या गिला करे हम चोरी का ||
नजर मिला कर लूट लिया,
क्या हाल कहे उस लड़की का ||
- दिल टूटा हैं प्यार में,
ज़ख़्मी दिल है पास मेरे ||
ज़ख्म मिले है प्यार में,
ज़ख़्मी दिल है पास मेरे ||
- आग लगा कर प्यार की,
अब दिल मेरा वो जलाते है ||
पहले गले लगाया हमे,
अब हमसे दमन छुड़ाते है ||
- हम हक्क चाहत का अदा करते है,
हम बेवफा से भी वफ़ा करते है ||
खुदा उन्हें सलामत रखे,
हम उनकी सलामती की दुआ करते है ||
- अश्को से आग भुझायी नहीं जाती,
हमसे उनकी यादे भुलाई नहीं जाती ||
वो तोह चले गए हमे छोड़ कर,
हमसे उनकी यादें भुलाई नहीं जाती ||
Judai sms IN HINDI FOR STATUS
- ना जाने कब मौत का फरमान आ जाये,
खुदा करे मेरी जान आपके काम आ जाये ||
कुछ भी नहीं बस चाँद दुआएं है पास मेरे,
खुदा करे दुआ मेरी आपके काम आ जाये |
- आपके रूप की चाहत ने,
हमे कहि का नहीं छोड़ा ||
पहले ठुकराया आपने,
अब दुनिआ ने भी साथ छोड़ा ||
- दगा दे गए जो प्यार में,
हमे उनकी याद सताती है ||
वह सोते है चैन से,
हमे उनकी याद सताती है ||
- तेरे प्यार ने दीवाना किया है,
एक रोज़ दुनिआ छोड़ जायेंगे ||
तुम उस वक़्त याद करोगे हमे,
जब हम तुम्हे तनहा छोड़ जायेंगे ||
- नींद भी पास आती नहीं,
उन्होंने ख्वाब में आना छोड़ दिए ||
जब से की उन्होंने बेवफाई,
नींद ने पलकों में आना छोड़ दिया ||
- साजन तुमने दगा दिआ,
क्या हाल कहे हम गैरो का ||
जब अपनों ने हमे बर्बाद किआ,
तब क्या हाल कहे हम गैरो का ||
- धोखा खा कर प्यार में,
मर जाने को जी चाहता है ||
अगर फट जाये ये धरती तो,
समा जाने को जी चाहता है ||
- पहले खेलते रहे जज़्बात से,
अब याद हमारी आई है ||
हर दर से ठोकर खाने के बाद,
आज याद हमारी आई है ||
- खता हो गई है जज्बात के साथ,
उनकी याद आती है हर बात के साथ ||
खता कुछ भी नहीं महज़ इतनी है,
उनकी याद आती है हर बात के साथ ||
- उनकी चर्चा हर शाम होती है,
बात बात में बात निकल आती है ||
ख्यालात पेश करता हु महफ़िल में,
महफ़िल में उनकी बात निकल आती है ||
- चंद कलाम पेश करता हू जज़्बात के साथ,
में आपको याद करता हू, अपने नाम के साथ ||
इज़ाज़त चाहता हू गुस्ताखी की आपसे,
में आपका नाम पेश करता हू अपने नाम के साथ ||
- उनसे प्यार हुआ था,
पहली मुलाकात के बाद ||
एहसास-ए-मुहब्बत हुआ,
उनसे बिछड़ने के बाद ||
- एहसास चाहत का दिलाया उसने,
कब्र तक हमे पहुंचाया उसने ||
देगा देकर प्यार में,
हमे ख़ाक में मिलाया उसने ||
Judai sms IN HINDI VERY PAINFUL
- मुहब्बत रंग लाएगी सागर,
लहू दिल का बहने के बाद ||
उन्हें याद मेरी भी आएगी,
मगर अर्थी उठ जाने के बाद ||
- माना तू हमें भरी महफ़िल मैं बदनाम करती है,
पर तुझे शायद अंदाजा नहीं हमारी औकात का ||
वोह लोग भी हमारा पैर छूते है ,
जिन्हे तू भरी महफ़िल मैं सलाम करती है ||
- काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज बनाई न होती ||
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िंदगी में जो अपनी थी वो परायी न होती….
- हर दर से ठोकर खाने के बाद,
तेरे दर पे हम फरियाद करते है ||
ये खुदा तू उन्हें मिला दे,
जो जहाँ में सच्चा प्यार करते है ||
- चाहती तो हूँ मै भी तुम्हे,
नजरे झुके तो इकरार समज लो ||
जमाना बेरी हैं साजन,
पल्लू सटके तो प्यार समज लो ||
- जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
- बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
- बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की,
और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए।
- खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए।
- मुद्दतें बीत गई ख्वाब सुहाना देखे,
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा।
- हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे।
- वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
- वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
- दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
Judai sms HINDI FOR LOVE
- अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
- अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे।
- बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था।
- सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
- दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
- वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
- अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
- होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
Judai sms IN HINDI FOR FACEBOOK
- अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
- मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
- अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
- चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
Judai sms IN HINDI for whatsapp status
- जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
- तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
- हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
- रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
- हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
- न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता, क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
- अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे, इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे, उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी, जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे।
- दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है, टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है, किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो, अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
- वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते, खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते, मर गए पर खुली रखी आँखें, इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
- ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे, आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे, ये मत पूछना किसने दर्द दिया, वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।
- एक अजीब सा मंजर नज़र आता है, हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है, कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना, हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।
- कांटो सी चुभती है तन्हाई, अंगारों सी सुलगती है तन्हाई, कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे, मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।
- मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
- चमन में जो भी थे नाफ़िज़ उसूल उसके थे,
तमाम कांटे हमारे थे और फूल उसके थे,
मैं इल्तेज़ा भी करता तो किस तरह करता,
शहर में फैसले सबको कबूल उसके थे।
- ख्वाब था बिखर गया ख्याल था मिला नहीं,
मगर ये दिल को क्या हुआ ये क्यूँ बुझा पता नहीं,
तमाम दिन उदास दिन तमाम शब् उदासियाँ,
किसी से कोई बिछड़ गया जैसे कुछ बचा नहीं।
- जुस्तजू खोये हुए की उम्र भर करते रहे,
चाँद के हमराह हम हर शब सफ़र करते रहे,
रास्तों का इल्म था न हमको सिम्तों की खबर,
शहर-ए-नामालूम की चाहत मगर करते रहे।
- बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
- देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
- गुलों के साये में अक्सर तड़पा हूँ,
करार कांटों पे कुछ ऐसा पा लिया मैंने।
- हजारों जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी,
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।
- दिल से मिटा न पाओगे मैंने कहा तो था,
तुम किसी और के होके भी मेरे ही रहे।
- एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
Judai sms IN HINDI 2 LINES
- काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
- खुद को कुछ इस कदर तबाह किया,
इश्क़ किया एक खूबसूरत गुनाह किया,
जब मोहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा हमने बेवजह किया।
- सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा,
हम को रूठ जाने की आदत नहीं रही।
- जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
- चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
- उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर,यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खो देने के बाद।
- ना छेड़ किस्सा वो मोहब्बत का बड़ी लम्बी कहानी है,मैं ज़िंदगी से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है।
- तेरा साथ छूटा है सँभलने में वक्त तो लगेगा,हर चीज़ इश्क़ तो नहीं जो एक पल में हो जाये।
- अब सोच रहे हैं सीख ही लें हम भी बेरुखी करना,मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी।
- मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।
- तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।
- मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
- अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,जब देखा उसे रोता किसी और के लिए।
- मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,हम जैसे थे हमें फिर वैसा कर दो।
- सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।
- तुम्हें चाहने की वजह कुछ भी नहीं,बस इश्क की फितरत है बे-वजह होना।
- पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
- ज़िंदगी सिर्फ इसी धुन में गुजारे जायें,बस तेरा नाम, तेरा नाम पुकारे जायें,जब ये तय है कि यहाँ कोई नहीं आएगा,किस की खातिर दर-ओ-दीवार सँवारे जायें।
- उसका चेहरा भी सुनाता है कहानी उसकी,चाहते हैं कि सुनूँ उस से ज़ुबानी उस की,वो सितमगर है तो अब उससे शिकायत कैसी,और सितम करना भी आदत है पुरानी उसकी।
- मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ।
- यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
- सच बोलकर भी देख लिया उनके सामने,लेकिन उन्हें पसंद सदाक़त न थी मेरी।
- बिना मेरे रह ही जाएगी कोई न कोई कमी,तुम जिंदगी को जितनी मर्जी सँवार लेना।
- एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर,मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर।
- जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें,जिसे खयाल अपने कमाल का,उसे क्या खबर मेरे शौक़ की,उसे क्या पता मेरे हाल का।
- कुछ उनकी वफ़ाओं ने लूटा,कुछ उनकी इनायत मार गई,हम राज़-ए-मोहब्बत कह न सके,चुप रहने की आदत मार गई।
- न किसी के दिल की हूँ आरजू,न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू,मैं वो फूल हूँ जो उदास है,ना बहार आए तो क्या करूँ।
- अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की,मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
- गुजरा हूँ हादसात से लेकिन वही हूँ मैं,तुम ने तो एक बात पे रस्ते बदल लिए।
- क्या खूब ही होता अगर दुख रेत के होते,मुठ्ठी से गिरा देते… पैरो से उड़ा देते।
- वो मिल गए तो बिछड़ना पड़ेगा फिर से,इसी ख्याल से हम रस्ते बदलते रहे।
- मेरे मुक़द्दर को भी गिला रहा है मुझसे,कि किसी और का होता तो संवर गया होता।
LATEST Judai sms IN HINDI
- किसी को इतना न चाहो कि भुला न सको,यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।
- नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
- बरसों गुजर गए हमने रोकर नहीं देखा,आँखों में नींद थी मगर सोकर नहीं देखा,वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।
- मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे,मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे,मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद,मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद।
- मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था,वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था,मंजिल करीब आई तो वो दूर हो गया,इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था।
- नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।
- इतनी शिद्दत से ना कर तर्क-ए-ताल्लुक का सवाल,ऐसा ना हो कि हम से तेरी बात ना टाली जाए।
- मिले तो हजारों लोग थे ज़िंदगी में यारों,वो सब से अलग था जो किस्मत में नहीं था।
- इस मोहब्बत की किताब के,बस दो ही सबक याद हुए,कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
- उसे जाने की जल्दी थीतो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
- ये मकाम-ए-इश्क़ है कौन सा कि मिजाज सारे बदल गए,मैं इसे कहूँ भी तो क्या कहूँ मेरे हाथ फूल से जल गए।
- तुझको भी जब अपनी कसमें अपने वादे याद नहीं,हम भी अपने ख्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गए।
- क्यों हिज्र के शिकवे करता है क्यों दर्द के रोने रोता है,अब इश्क़ किया तो सब्र भी कर इस में तो यही कुछ होता है।
- कभी हम मिले तो भी क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले,न कभी हमारे कदम बढ़े न कभी तुम्हारी झिझक गई।
HEARTTOUCHING Judai sms IN HINDI
- कुछ इतने दिए हसरत-ए-दीदार ने धोखे, वो सामने बैठे हैं यकीन हम को नहीं है।
- किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल,कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा।
- तेरी निगाह में एक रंग-ए-अजनबियत था,किस ऐतबार पे हम खुल के गुफ्तगू करते।
- उसकी बाहों में सोने का अभी तक शौक है मुझको,मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली।
- हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे।
- धुआँ धुआँ जला था दिल धीमे धीमे गुबार उठा,राख के उस ढेर में बिखरा हुआ एक ख्वाब मिला।
- एक नजर देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें, फिर भी मैं खुश हूँ मुझे गौर से देखा तूने।
जो लोग आपको सर्वप्रिया हैं और आप करना चाहते हैं उनसे अपने दुखी मन की बात तो share कीजिए यह तरह-तरह के Judai sms in hindi, जैसेJudai sms in hindi , Judai sms in hindi quotes, Judai sms in hindi shayri ,Judai sms in hindi for whatsapp status, Judai sms in hindi for lover,Judai sms in hindi for Facebook,Judai sms in hindi for heartbreak, Judai sms in hindi latest, New Judai sms in hindi, best Judai sms in hindi, Judai sms in hindi for girlfriend, Judai sms in hindi for husband, Judai sms in hindi for wife, Judai sms in hindi for boyfriend, Judai sms in hindi 2 line , heartouching Judai sms in hindi, very Judai sms in hindiअपने मित्रों परिजनों से और कम कीजिए अपना दुख।
Also Read:-