Makar Sakranti sms in hindi – सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति का त्यौहार हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है । हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तब मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है।

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। इस मकर संक्रांति हम आपके लिए लाए हैं सबसे बेहतरीन Makar sakranti sms in hindi जिन्हें आप अपने परिजनों व दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इस Makar sakranti sms in hindi के कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं Makar sakranti sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, Makar sakranti sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस , Makar sakranti sms in hindi शायरियां , Makar sakranti sms in hindi NEW , LATEST Makar sakranti sms in hindi , Best Makar sakranti sms in hindi आदि।
Contents
makar sankranti sms in Hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
1.बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार…
Happy Makar Sankranti
2.उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग–उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग.
हैप्पी मकर संक्रांति
3.मंदिर की घंटी आरती की थाली नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार मुबारक हो
आपको मकर संक्रांति का यह त्योहार
Happy Makar Sankranti
4.सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहि गुड़ खिन तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Happy Makar Sankranti
5.सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियां मनाएंगे,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
6.सूरज की राशि बदलेगी
तो बहुतों की किस्मत चमकेग,
साल का यह पहला पर्व
बस खुशियों से भरा होगा
Happy Makar Sankranti
7.तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग…
मकर संक्रान्ति की बधाई
8.छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर सक्रांति की शुभकामनाएं
9.पल–पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना..
हैप्पी मकर संक्रांति
10.तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
मकर संक्रांति की बधाई
11.खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
12.हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है
13.पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
14.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
15.ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
सबसे बेहतरीन makar sankranti sms in Hindi
16.मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है
सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति
17.फिर पूछना कि कैसे भटकती है ज़िंदगी
पहले किसी पतंग की मानिंद कट के देख
हो आपके जीवन में खुशहाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family
Happy Makar Sankranti
18.सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो
बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
चले हम छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति
19.कल पतंग उस ने जो बाज़ार से मँगवा भेजा
सादा माँझे का उसे माह ने गोला भेजा
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं
आरजू बस ये है की उसकी छत पर जा गिरे
20.बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!
21.ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली
मेरे दोस्त ज़रा सी हवा क्या लग गई हवा में उड़ने लगी
22.मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
23.मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ
24.सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
चढ़े हैं काटने वालों पे लूटने वाले
इसी हुजूम–ए–बला में पतंग उड़ती है
25.पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति …
26.हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी
सब मिलकर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति
27.मीठे गुड़ में मिल गए तिल उड़ी पतंग और खिल गए दिल हर पल सुख और हर दिन शांति सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति
28.बाहर देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !
29.दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है उमंग उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग.
30.तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
Happy Makar Sankrati
31.बचपन में वो धूम मचाना,
मौज मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.
32.S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Keerti कीर्ति
R- Roshni रौशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- Naturity नयी शुरुवात
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti
33.सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे हैप्पी मकर संक्रांति.
34.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..
35.सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti.
makar sankranti sms in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस
36.तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…
37.सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ.
ऊँची पतंग, खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास,
संक्रांति आपके लिए शुभ हो,
हैप्पी मकर संक्रांति ||
38.मीठी बोली , मीठी जुबान, मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक भकामनाएं.
39.सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुई
ऊंघती सी लगती थी ओस, अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली में
जाने क्या है बात आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।
मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं ।
40.तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग
मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
41.मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार
शुभ हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार ।
42.सूरज की राशि अब बदलने का वक्त है
मानिए कि कुछ के लिए बदलाव का वक्त है
साल का पहला महीना और संक्रांत का वक्त है
दिल में उमंगों और आशाओं के संचार का वक्त है।
Happy Makar Sankranti
43.पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें और
अपनी मेहनत की डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें ।
सूरज की पहली किरण के साथ आपको
मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं !
44.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी;
टूटे ना कभी डोर विश्वास की;
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी;
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की ।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
45.मीठे हैं तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हों सब के बोल
हमारी ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
46.बागों में फूल खिल रहे हैं
धीमी–धीमी खुशबू बिखेर रहे हैं
रातें छोटी, दिन बड़े हो रहे हैं
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो ।
कर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं !
47.जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है
उस तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंग से रंग जाए
हमारी ओर से मकर संक्रांति त्यौहार पर ढेर सारी शुभकामनाएं !
48.जैसे सूरज की किरणों से सारा जग रोशन होता है
उसी तरह आपका घर खुशियों से भर जाए
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर !
Happy Makar Sankranti
49.तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
50.सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
Happy Sankranti
NEW makar sankranti sms in Hindi
51.देखो तो कैसी छायी है मन में उमंग
आसमां में हवा के साथ कैसे डोलती है पतंग
सौंधी सी हो चली है अब हवाओं की खुशबू
मकर संक्रांति पर आपको बधाई की ही तो थी आरजू।
Happy Sankranti
52.सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुई
ऊंघती सी लगती थी ओस, अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली में
जाने क्या है बात है आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।
मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं…
53.फसलें हरी थीं अब सुनहरी होने को चलीं
हवा थी बहुत सर्द अब कुछ गुनगुनी सी चलीं
मैंने सोचा काम बहुत हुआ, यादें गुनगुनाने चलीं
मकर संक्रांति है दोस्त, तिल–गुड़ की मिठास बहने चलीं।
Happy Makar Sankranti
54.सूरज की राशि अब बदलने का वक्त है
मानिए कि कुछ के लिए बदलाव का वक्त है
साल का पहला महीना और संक्रांत का वक्त है
दिल में उमंगों और आशाओं के संचार का वक्त है।
Happy Makar Sankranti
55.सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति
56.मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
57.तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग..
Happy Makar Sankranti
58.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
59.न में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग..
Happy Makar Sankranti
60.मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
BEST makar sankranti sms in Hindi
61.काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
62.टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
63.सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
64.त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति!
65.सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
- तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड़ में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर दें आकाश में अपने रंग - त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति
- मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
- बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
- नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग..
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटने चाहिए..
LATEST makar sankranti sms in Hindi
- तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
“हैप्पी मकर संक्रांति”
- उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें
- प्रेम रतन धन पायो
सर्दी को मौसम आयो
दो दिन मे एक बार नहायो
गरम पानी से नहायो
स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो
खूब गज़क मूफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना मे कांई समझायो
वरना सर्दी लग जाएगी भायो
काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
- बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार
सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार
- काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
- दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की शुभकामना सबसे पहले
- मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
- दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
- हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
*” बस ज़िंदगी भी यही चाहती है “*
- तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें
- मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
- काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti
- जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं
सभी को मकरसंक्राँति की हार्दिक शुभकामनाएँ
- संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों–सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए
- पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
- पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
“हैप्पी मकर संक्रांति”
- पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ‘ “मकर संक्रांति”
हैप्पी संक्रांति
88.सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति
89.ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
90.बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती…
91.तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
92.तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
मकर संक्रान्ति का उपहार.
4 LINES makar sankranti sms in Hindi
93.बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…
94.ऊँची पतंग, खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास,
संक्रांति आपके लिए शुभ हो,
हैप्पी मकर संक्रांति ||
95.सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें।
96.तील हम है और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरूआत,
आपको हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति।
97.पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली मकर संक्रांति।
98.मीठे गुड में मिल गया तील,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपके लिए हैप्पी हो मकर संक्रांति का दिन।
99.मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
100.ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होगी।
यह है हमारा सबसे बेहतरीन makar sankranti sms in Hindi का कलेक्शन जिसमें हम आपके लिए ढेरों तरह के makar sankranti SMS in Hindi लाए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों व दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह makar sankranti SMS in Hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें और सभी को makar sankranti की शुभकामनाएं दें।
Also Read:-