Marriage anniversary sms in Hindi – पति- पत्नी के लिए।
शादी दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है। शादी जन्म जन्म का साथ रहने का और साथ निभाने का वादा है। इसलिए लोग अपनी शादी के बाद हर साल marriage anniversary मनाते हैं । अगर आप marriage anniversary sms in Hindi ढूंढने आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं हम आपके लिए ढेरों marriage anniversary sms in Hindi का संग्रह लेकर आए हैं।

कभी कभी समझ नहीं आता है कि किसी को सिर्फ फीकी – फीकी बधाई करेंगे तो उन्हें पसंद आएगा या नहीं इसलिए हम आपके लिए marriage anniversary वाले जोड़े को बधाई देने के लिए marriage anniversary sms in Hindi लाए हैं। अब आप अपने परिजनों और दोस्तों को उनकी marriage anniversary पर यह marriage anniversary sms in Hindi भेजिए।
Marriage anniversary sms in hindi | व्हाट्सएप मैसेजेस
1.ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो…
2.ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई… शादी की सालगिरह मुबारक हो।
3.तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी marriage anniversary.
4.मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
Happy marriage anniversary
5.दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे…!!
6.खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है, कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
7.थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…
8.ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी marriage anniversary!!
9.आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!
10.विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
11.है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!
12.हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!
13.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
14.खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी marriage anniversary माय स्वीट वाइफ!!
15.रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!
16.आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!
17.आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
18.चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!
19.आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे,
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
20.उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!
21.जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
22.ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
23.शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी marriage anniversary
24.जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
25.ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
!! हैप्पी एनिवर्सरी !!
26.जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
27.आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
28.उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
शुभ सालगिरह।
29.हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन..!!
30.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं
31.जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
32.यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
33.दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
34.फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
35.आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
36.विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
37.दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।
!!सालगिरह मुबारक!!
38.बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
39.हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
!! शुभ सालगिरह !!
40.विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
41.जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
42.दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
43.आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
44.शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,
शुभ सालगिरह।
45.टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
46.टूट के डाली हाथों पर बिखर जाती है उसे मेहंदी कहते है,
सात फेरों को लेकर जो रिश्ता बनता है उसे शादी कहते है,
विश्वास और प्यार की नीव को जीवनसाथी कहते है,
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
47.नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
दुआ है खुदा से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
सालगिरह मुबारक हो।
48.रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे,
इसी शुभकामना के साथ आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाइयां।
49.आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।
50.इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
अपनी शादी के सालगिरह पर अपनी पत्नी को कुछ खास तरह से बधाई देने के लिए अगर आप ढूंढ रहे हैं कुछ अच्छी शायरी तो हम आपके लिए लाए हैं यह marriage anniversary sms in Hindi जो खास अपनी पत्नी को बधाई देने के लिए बने हैं।
Marriage anniversary sms in Hindi | पत्नियों के लिए
1.मैं एक ऐसा दरिया हूं जो अकेला बह नहीं पाया, अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही, मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया, गुजारे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूं मैं, यही बस एक वजह है जो ज़ुबान से कह नहीं पाया, लो आज मैं कहता हूं आई लव यू।
2.मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया, होश आया तो खुशी में रो गया, तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला। शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।
3.जब जोड़ी बनी थी हमारी, तब चाँद भी शर्माया होगा, लोग बताते हैं चाँद को प्यारा, पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
4.सुनो जान मेरी एक हसरत है, ज़रुरत थी तुम्हारी और आगे भी ज़रुरत है, अकेले जिंदगी तुम्हारे बिना बसर नहीं हो सकती इसी से तुम समझ जाओ मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।
5.इक चाँद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं, ये तेरी-मेरी जोड़ी है जो सुख-दुख में साथ निभाता है।
6.आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है, अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है, मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।।।
7.हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे, हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे, हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे। मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।।।
8.इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो, यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो, बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूं आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।।
9.कभी कम न होगा ये प्यार। हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते। शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
10.हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ पाएँ, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें दुआओं में याद रखते हैं हम, हरदम खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
11.तुम ही हो मेरी पहली चाहत, तुम ही हो मेरी आखिरी चाहत, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…. शादी की सालगिरह मुबारक हो।
12.ये तेरे प्यार का असर है जो मुझपर छाया है, हर लम्हा तेरे बिना लगता है सदियों सा, एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक!
13.जिंदगी का हर पल खुशी दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुज़रे ख़ुदा वो जिंदगी दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी “मेरी प्यारी पत्नी”।
14.ज़िंदगी के सफर में रहना तुम मेरी संगनी बनकर, हर पल हर वक़्त ख़ुदा भरे ख़ुशियों के रंग, मुस्कुराए चाहे जो भी हो पल, ख़ुशियाँ लेकर आए आने वाला कल। !!हैप्पी एनिवर्सरी!!
15.पल-पल तरसते थे जिस पल के लिए, वो पल भी आया कुछ पल के लिए, सोचा उस पल को रोक लें, पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
16.ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो, सालगिरह मुबारक हो।
17.सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे हमारे प्यार भरे रिश्ते को और हम यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
18.कभी ख़ुशी कभी गम.. ये प्यार हो न कभी कम.. खिलते रहें एक दूजे की आँखों में.. महकते रहें एक दूजे के दिल में.. बढ़ते रहें सफलताओं से साथ में.. प्यार में, तक़रार में, जीत में, हार में.. हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…हैप्पी एनिवर्सरी !!
19.ख़ुदा ने बड़े ही फ़ुरसत में आपको बनाया होगा तभी तो तेरे चेहरे में मुझे ख़ुदा नज़र आता है, न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, !!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
20.सांसों की तरह तुम हो मेरी जिंदगी में शामिल, एक पल के लिए सांस रुक सकती है मेरी, पर तू सदा रहेगी मेरी, कभी ना तोड़ना दिल।।।
21.भगवान से आपकी सलामती मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, यूं तो कोई तोहफ़ा कीमती नहीं लगता हमें तेरे आगे, पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है, शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हम सफ़र !!
22.बहुत अच्छी जोड़ी है हमारी, इसके पीछे कारण है तू, चेहरे पर रहती है हर वक्त मुस्कान, लगती हैं वो मुझे बेहद प्यारी। मेरी प्यारी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई।।।
23.मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी तुमसे हुई है क्योंकि तुम्हारे क बिना मैं अधूरा सा लगता हूं। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
24.तुम हो फूलों से भी नाज़ुक, तुम हो प्यार की मूरत, कभी ना हो किसी चीज की कमी, सदा बनी रहे मुस्कुराहट। शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
25.तुम मेरी पहली और आखिरी साथी हो, तुम मेरी प्रेमिका हो, तुम मेरी अंतरात्मा हो, तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम मेरी पत्नी हो, तुम मेरे कुल की शान हो। मेरी प्यारी पत्नी।।।
26.चाँद सितारों की चमक से भी ज्यादा तेज़ है तुम्हारे चेहरे पर, क्या चाहिए और ज़िंदगी में, जब मिल गई हो तुम मुझे पत्नी के रुप में! शादी की सालगिरह मुबारक।।।
27.तेरे प्यार की वजह से भर गई है मेरी जिंदगी ख़ुशियों से, क्या कहूं तेरी तारीफ़ में, तुम तो प्यार का सागर हो।।।
28.मेरी लाइफ के हर पड़ाव में तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। तुम ना सिर्फ मेरी वाइफ हो बल्कि एक सच्ची दोस्त भी हो। शादी सालगिरह मुबारक हो।।।
29.तुम मेरी सब कुछ हो, सुन लो मेरी प्यारी पत्नी, तुम्हारे बिना मैं नहीं रह सकता, क्योंकि तुम ही हो मेरी जिंदगी, मेरी जिंदगी को शादी की सालगिरह की बधाई।।।
30.तुम्हारे चेहरे की स्माईल पर हम है फिदा , ये स्माईल काफी है आज भी मेरे दिल को पिघलाने के लिए। एक प्यारी सी स्माईल के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।।।
पत्नी हमेशा अपने पति को परमेश्वर का दर्जा देती है। और शादी की सालगिरह का अवसर अपने पति के लिए खास बनाना चाहती है । अगर आप भी अपने पति के लिए खास marriage anniversary sms in Hindi ढूंढ रही हैं तो आगे पढ़ें और ऑफिस में बैठे अपने पति को यह marriage anniversary sms in Hindi भेज कर उनको खुश कर दें।
Marriage anniversary sms in Hindi | पति के लिए
1.प्यार और विश्वास का है यह गठबंधन। गठबंधन है ये मेरे और आपके रिश्ते का जिसने हमें नई पहचान दी। हमारा रिश्ता सात जन्मों का नहीं, बल्कि जब तक ये धरती और आसमान है, तब तक हम यूं ही हर जन्म में मिलेंगे।
2.इस रिश्ते को कैसे बयां करूं,
अपने प्यार को कैसे इजहार करूं,
क्या हो तुम मेरे लिए कैसे मैं बताऊं,
ये जिंदगी बस अब तेरे नाम करूं।
3.सच तो ये है, अब मैं तुमसे प्यार नहीं करती, बल्कि इबादत करने लगी हूं आपकी और मरते दम तक इसी तरह आपको सजदा करती रहूंगी।
4.सात फेरों से बंधा तेरा मेरा रिश्ता,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे ये प्यारा रिश्ता,
किसी की नजर न लगे हमारे प्यार को,
हम यूं ही हर साल मनाते रहें शादी की सालगिरह।
5.ये दुआ है मेरी रब से, जन्म-जन्म तक बना रहे हमारा बंधन, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, ये दुआ है मेरी रब से, मेरे पति हमेशा सलामत रहें।
6.आप हमारे अज़ीज़ हैं,
आपसे ही चेहरे पर मुस्कान है,
आपकी इसी अदा के तो हम कायल है।
7.हमारी तो दुआ हैं कि आप हमेशा मेरे सरताज रहें, मेरे चेहरे की रोनक है आपसे, मेरे जिंदगी में प्रकाश है आपसे, आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
8.हर सपना हो पूरा जो आपने देखा हो, आप जो चाहें आप की राह में हो, किस्मत आपके साथ हो, शादी का दिन मुबारक हो।
9.सोच रही हूं शादी की सालगिरह पर क्या तोहफा दूं आपको, क्योंकि भगवान ने आपको मुझे देकर दुआओं से भर दिया है। ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्म तक गहरा हो, न कभी आप रुठें मुझसे, हां थोड़ी नोंक-झोंक हो, लेकिन ढेर सारा प्यार हो।
10.जानते हो मेरे जीवन की बगिया हरी किसने की, आपने। जानते हो मेरे जीवन में खुशियां किसने भरीं, आपने। जानते हो जब हम दोनों साथ खड़े होते हैं, तो लोग क्या कहते हैं, लोग कहते हैं “जोड़ी नंबर 1” आई लव यूं।
11.अरदास करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
हर पल की खुशी के लिए,
तेरा जीवन खुशियों से भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी जिंदगी के लिए।
12.भगवान ने भेजा है आपको मेरे लिए, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, जिस तरह से आपने मेरी हर जरूरतों का ध्यान रखा है, मैं शुक्रगुजार हूं आपके इस प्यार के लिए।
13.सुबह से लेकर शाम तक, शाम से लेकर सुबह तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आप मेरे साथ रहें, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
14.आज का दिन मेरे जीवन का सबसे सुनहरा दिन है। मैंने उस व्यक्ति के साथ शानदार साल बिताया है, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। इससे ज्यादा खुशी मुझे कभी नहीं हो सकती थी। शादी की सालगिरह मुबारक।
15.जग रूठे रूठ जाए, पर तुम न रूठना। तुम जो रूठे तो मर जाऊंगी मैं। जीते जी बिन धड़कन के रह जाऊंगी मैं। हर वो खुशी कुर्बान तुझ पर ओ मेरे साजन। शादी की सालगिरह मुबारक हो। आप मेरे लिए सब कुछ हो।
16.मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने,
सारी हसरतों को पूरा किया है आपने,
लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को।
17.इन वर्षों में आपने मुझे जो प्यार दिया मेरी देखभाल की, हर बुरे साये से मुझे बचाया, जितना मैंने सोचा था, यह उससे कहीं अधिक है। शादी की सालगिरह मुबारक हो। आप मेरे लिए सब कुछ हो।
18.जब आप मुझे पहली बार देखने आए थे, तब जितने प्यारे थे आज उसे कहीं ज्यादा क्यूट लग रहे हो तुम, कल भी तुम मुझे अजीज थे, आज भी तुम मुझे अजीज हो, और आने वाले वक्त में भी तुम मेरे अजीज रहोगे।
19.मेरे जीवन की हर कामयाबी अधूरी है तेरे बिना। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप जितना मुझसे प्यार करते हैं, उससे ज्यादा मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं आपके साथ और 100 सालगिरह मनाना चाहती हूं।
20.हमारी शादी की सालगिरह मुझे उस दिन की याद दिलाती है, जिसे दिन आपने मेरे साथ जीवन बिताने की कसम खाई थी। सात फेरों के साथ बंधी हर एक कसम को आपने अपने प्यार से निभाया। इतना प्यारा और सहायक पति होने के लिए धन्यवाद। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
इन ढेरों marriage anniversary sms in Hindi से आपका काम हो जाए बस यही आशा है।
यह सारे marriage anniversary sms in Hindi आपके लिए संग्रह किए गए हैं तो अब अगर आप यहां तक पहुंचे हैं तो इन्हें इन्हें शेयर जरूर कीजिए और दूसरों का दिन बना दे।
Also Read:-