Morning SMS in Hindi – सुबह के सूरज के साथ।
सुबह सवेरे अगर आपको कोई कुछ अच्छे शब्द कह दे तो आपका दिन बन जाएगा। सूरज के निकलते ही जब सुबह हो जाती है तो हर कोई अच्छे दिन की कामना करता है और जब सुबह कुछ अच्छा देखने को मिल जाए तो बात ही बन जाती है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं Morning sms in Hindi जो आप पढ़े तो आपका दिन बन जाए और आप किसी और को भेजें तो उनका भी दिन बन जाए।

सबकी morning को कर दे गुड morning सबसे बेहतरीन morning sms in Hindi की मदद से। इस कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं morning sms in Hindi शायरियां ,morning sms in Hindi व्हाट्सएप मैसेजेस ,morning sms in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस आदि।
तो morning sms in Hindi का कलेक्शन आपका दिन बना सकता है,
Contents
Morning sms in Hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
1सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
2.सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो।
3.गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”।
4.मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!
5.ख्वाहिशों को जेब में रखकर निकला कीजिये जनाब;
खर्चा बहुत होता है, मंजिलों को पाने में!
4 lines morning sms in Hindi
6.जीवन चाय
सबसे पहले अपने अहम् को उबालिये …..
अपनी चिंताओं को …..
भाप बना कर उड़ा दीजिये……
अपने दुखों को घुल जाने दीजिये !
फिर अपनी गलतियों को छान लीजिये…..
अब बस, खुशियों का स्वाद लीजिये
सुप्रभात
7.खुशी” के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पड़ता है
ऐसा हम समझते है।
किन्तु हकीकत में “खुशी” के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता हैं,
ऐसा “अनुभव”…. कहता है।
शुभ प्रभात
8.अच्छे व्यव्यहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो, पर लाखों दिलो को ख़रीदने की क्षमता रखता है।
सुप्रभात
9.जो तो को कांटा बुवै, ताहि बोव तूं फूल !
तोहि फूल को फूल है, वा को है तिरसूल !!
कबीर आप ठगाइये, और न ठगिये कोय!
आप ठगा सुख होता है, और ठगे दुःख होय ।!
सुप्रभात
10.अगर लोग केवल जरूरत पर आपको याद करते हैं,
तो बुरा मत मानिए बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि एक मोमबत्ती की याद तब आती है
जब अंधकार होता है
सुप्रभात
2 LINES Morning sms in Hindi
11.जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।
सुप्रभात
12.अगर कोई कर सकता हैं, तुम भी कर सकते हो, अगर कोई नहीं कर सकता तो तुम्हे जरुर करना हैं।
सुप्रभात
13.अगर कोई कर सकता हैं, तुम भी कर सकते हो, अगर कोई नहीं कर सकता तो तुम्हे जरुर करना हैं।
सुप्रभात
14.दिल में रखी नफरत भी झाड़ देना मित्रों !
ये भी एक स्वच्छता अभियान ही है !
सुप्रभात
15.जो आप अपने लिए करते हैं वे आपके जाने के साथ चली जाती हैं ,
लेकिन जो आप औरों के लिए करते हैं वे आपकी विरासत के रूप में यहाँ रहती हैं…!!!
सुप्रभात
4 LINES Morning sms in Hindi
16.अहंकार” और “संस्कार”
अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को झुका कर ( नीचा दिखा कर) प्रसन्न होता है,
संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुक कर दूसरों को सम्मान देने में आनंदित होता है।
सुप्रभात
17.बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारो से प्राप्त होता है।
परायो को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं, जितना अपनों को अपना बनाये रखना।
सुप्रभात
18.मुट्ठी दुआओं की माता-पिता ने चुपके से सिर पर छोड़ दी…
खुश रहो… कहकर और हम, नासमझ, जिंदगी भर, मुक़द्दर का अहसान मानते रहे…
सुप्रभात
19.अच्छे के साथ अच्छे बने,
पर बुरे के साथ बुरे नहीं।
… क्योंकि हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता ।
कोई मेरा बुरा करे वह कर्म उसका।
मैं किसी का बुरा ना करूं यह धर्म मेरा
सुप्रभात
20.अपनी उम्र और पैसों पर
कभी भी घमंड मत करना
क्योंकि
जो चीजें गिनी जा सकती है
वो यकीनन खत्म हो जाती है!!
GOOD MORNING
21.भरोसा” बहुत बड़ी पूंजी है
यूं ही नहीं बांटी जाती…
यह… खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पर रखो तो “कमजोरी” बन जाता है
GOOD MORNING
22.तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म
साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं
लेकिन मुस्कुराने से…
पराये भी अपने हो जाते हैं !
GOOD MORNING
22.ज़िन्दगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे ज़िन्दगी तुम्हे नहीं ज़िन्दगी को तुम मिले हो।
GOOD MORNING
23.दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
आपका दिन शुभ हो
24.कितने अनमोल होते है ये अपनों के रिश्ते
कोई याद ना भी करे तो भी इंतज़ार रहता हैं।
GOOD MORNING
25 नेकी ज़िन्दगी हो हारने नहीं देती, बल्कि खुँशियो से जीने का बेहतरीन तरीका बताती है।
सुप्रभात
4 LINES Morning sms in Hindi
26.सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!
27.सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
28.तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
29.आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
30.ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात
31.जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
32.फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!
33.आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात
34.सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
3 LINES Morning sms in Hindi
35.हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे। मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
36.हर सुबह आपको सतना प्यार लगता है, सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है, जब भी किसी की याद आती है……. तो उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
37.सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
38.किसी ने कहा – जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।।
39.हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है, हर रात के बाद एक सवेरा होता है, मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
40.सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
41.रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।।
42.प्रेम वो चीज है……..जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता, और नफ़रत वो चीज़ है, जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।।
43.दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
44.उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो।
45.वादा किया हैं तो निभाएंगे, सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे हम है तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
46.खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है, वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
47.सूरज निकलने का वक्त हो गया है, फूल खिलने का वक्त हो गया है, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
48.जब तुम्हारा जन्म हुआ था,तब तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
49.हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
2 LINES Morning sms in Hindi
50.राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रास्तों से है जंग जीती वहीं सूर्य बनकर निकलता है।
51.अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो।
52.बीता हुआ दिन यादों के लिए है, आने वाला दिन सपनों के लिए है, लेकिन आज का दिन ही आपका सबसे अनमोल उपहार है। आप का दिन ख़ुशनुमा हो
53.एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए। आपका दिन शुभ हो।
54.ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ। ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है। !!
55.अगर आप चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो सबसे पहले आपको उठना होगा। !!सुप्रभात!
56.ज़िन्दगी एक आइने की तरह है, अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी। आपका दिन शुभ हो। !!
57.एक बुरें दिन और एक अच्छे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है।
58.छाता “बारिश”नहीं रोक सकता परन्तु “बारिश” में खड़े रहने का “हौंसला” अवश्य देता है??? उसी तरह “आत्मविश्वास” सफलता की “गारन्टी” तो नहीं परन्तु “सफलता” के लिए संघर्ष करने की “प्रेरणा” “अवश्य” देता है शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो!
59.कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों? जिन घड़ियों में हँस सकते है उनमें रोये क्यों। !
60.एक महकते एहसास के साथ, एक नये विश्वास के साथ, बाग़ में कलियों के खिलने के साथ, आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ। Good Morning
Morning sms in Hindi शायरियां
61.सिर्फ़ मुस्कुराहट से आप ज़िन्दगी और भी ज़्यादा खूबसूरत बना सकतें हैं। शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो! Good Morning
62.बीता कल नही बदला जा सकता पर आने वाला कल अभी भी आपके हाँथ में है। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
63.सुबह का प्रणाम सिर्फ़ एक रिवाज़ ही नही है बल्कि आपकी फ़िक्र का एहसास भी है। सुबह का नमस्कार! आपका दिन शुभ हो। Good Morning
64.मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है- ‘उम्मीद’ जो एक प्यारी सी ‘मुस्कान’ देकर….कानों में धीरे से कहती है- ‘सब अच्छा होगा’ आपका दिन शुभ हो। Good Morning
65.सबके दिलों का एहसास अलग होता है….इस दुनिया में सबका व्यवहार अलग होता है….आँखें तो सबकी एक जैसी होती हैं…पर सबका देखने का अंदाज अलग होता है.। Good Morning आपका दिन शुभ हो।
66.खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटो। रते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। Good Morning
67.बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
68.सूर्य की नई किरणे
आपको ऊर्जावान बनाए रखें
सुप्रभात”
69.“हर एक नयी सुबह
हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं
यही मांयने रखता है।
सुप्रभात!”
70.पलक झुका कर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कबूल हो अगर तो मुस्कारा देना,
हम यह प्यार से दिन आपके नाम करते हैं.
सुप्रभात!”
सबसे बेस्ट Morning sms in Hindi
71.नया सवेरा एक नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात..
72.ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो
जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाला कल हो.
सुप्रभात
73.सुबह के फूल खिल गए
पंछी सफर पर निकल गए
सूरज आते तारे छिप गए
क्या आप भी नींस से उठ गये।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो…
74.सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो.
Good Morning..
75.अच्छी सोच”
“अच्छा विचार”
“अच्छी भावना”
मन को हल्का करता है.. !!
76.उठो, नयी ताजगी के साथ
शुरआत करो,
हर दिन में जगमगाते
अवसर को देखो।
77.जैसे सूर्योदय के होते ही
अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से
सारी बाधायें शांत ही जाती हैं।
78.छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े-बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते हैं,
बड़ी सोच बड़ा दिल, ज़िन्दगी की हर सुबह खुशहाल बनाते हैं।
79.हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
80.उस जीवन से प्रेम करो
जिसे तुम जी रहे हो,
उस जीवन को जियो
जिससे तुम प्रेम करते हो।
81.ज़िन्दगी जीने का मकसद, खास होना चाहिए,
और अपने आप पे, विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ की कमी नहीं दोस्तों,
बस… खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।
82.रात गुजरी दिन निकल आया
चली हवा झोंका टकराया
पूछा हमने है तू कहाँ से आया….
शरमाया बोला…तूने है भिजवाया
83.अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
84.सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो,
हाथ में चाय का कप, और यादों में कोई ख़ास,
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।
85.हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
Morning sms in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस
86.धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।
87.हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है।
इसलिए, होप फॉर द बेस्ट ! गुड डे एंड गुड लक।
88.जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
89.हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा।
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये भगवान का उपहार है।
90.ये मायने नहीं रखता कि तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो कि तुम अब भी ज़िंदा हो।
91.तमत्रा करते हो जिन
खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया
आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह
सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
92.मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को Good Morning!
93.जो सफर की
शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का
हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
Good Morning
94.कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
95.प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो।
96.जिसके पास कुछ भी नहीं है ,
उस पर दुनियाँ हँसती है
जिसके पास सबकुछ है ,
उसपर दुनियाँ जलती है
मेरे पास आप जैसे अनमोल
रिश्ते हैं , जिनके लिये दुनियाँ तरसती है।
97.ए “सुबह ”तुम जब भी आना,
सब के लिए बस “खुशियाँ लाना.
हर चेहरे पर “हंसी ” सजाना,
हर आँगन मैं “फूल खिलाना.
जो “रोये ” हैं इन्हें हँसाना.
जो “रूठे ” हैं इन्हें मनाना,
जो “बिछड़े” हैं तुम इन्हें मिलाना.
प्यारी “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस “खुशिया ”ही लाना.
98.ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
और
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे है
जो
याद करने से
और मज़बूत हो जाते है।
99.सवेरा तो रोज ही होता है परन्तु शुभप्रभात क्या होता है”
बुद्ध ने बहुत ही सुन्दर जबाब दिया
” जीवन में जिस दिन आप अपनेअंदर के बुराईयो को समाप्त कर उच्च विचार तथा अपनी आत्मा को शुद्ध करके दिन की शुरुआत करते हो वही शुभप्रभात होता है ।”
100.ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
101.ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते
102.मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये,
हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा,
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
शुभ प्रभात..
103.सुबह सुबह सूरज का साथ हो, चहेकते परिंदों की आवाज़ हो, हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो।
104.ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
105.सुबह सुबह हो खुशियों का मेला, ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला, पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा।
106.कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है Good Morning
107.हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
आपका दिन खूबसूरत गुजरे.
सुप्रभात
108.वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
शुभ प्रभात।
110.आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
111.सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है
112.किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है
क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से,
जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से.
शुभ प्रभात
113.सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
114.वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
115.सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
116.कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
117.फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
118.उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा
क़ुबूल हो आप को , सलाम -ऐ -सुबह हमारा।
119.मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे।
120.मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।
हर सुबह एक नए तरह से अपने दोस्तों और परिवार वालों को morning sms in hindi भेजें। आशा करते हैं की Morning sms in Hindi का यह कलेक्शन आपके काम आए और आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने परिजनों और दोस्तों की सुबह भी खूबसूरत कर दें।
Also Read:-