Navratri sms in Hindi – इस नवरात्रि को बनाएं खास।
नवरात्रि का त्यौहार साल में दो बार आता है यह हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं इसमें 9 दिन तक देवी मां की पूजा की जाती है और व्रत रखते हैं।

शक्ति के प्रतीक का उत्सव- शक्ति की उपासना का पर्व शारदेयनवरात्रिप्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग नवरात्रि के नौ दिन जगदंबा के अलग-अलग रूपों की उपासना करके शक्तिशाली बने रहने की कामना करते हैं।
इस नवरात्रि हम आपके लिए लाए हैं Navratri sms in hindi का सबसे बेहतरीन कलेक्शन जवाब अपने परिवार के सदस्यों को मैं दोस्तों को भेज सकते हैं।
ढेरों तरह के Navratri sms in hindi इस कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं तो अगर आपको यह पसंद आते हैं तो इन्हें जरूर शेयर करें और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे ।
Contents
- 1 Navratri sms in hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
- 2 Navratri sms in hindi
- 3 Navratri sms in hindi व्हाट्सएप स्टेटस
- 4 सबसे बेहतरीन Navratri sms in hindi
- 5 Navratri sms in hindi NEW
- 6 सबसे बेस्ट Navratri sms in hindi
- 7 Navratri sms in hindi संस्कृत में
- 8 Long Navratri sms in hindi
- 9 4 lines Navratri sms in hindi
- 10 Navratri sms in hindi WISHES
- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें । - लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।
- जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं
- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें क़दमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो नवरात्रि का त्यौहार
- लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैप्पी चैत्र दुर्गा पूजा
- सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि
- माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैप्पी नवरात्री
- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें क़दमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो नवरात्रि का त्यौहार
- ये है कामना हमारी माँ दुर्गा से
आपके जीवन में सुख समृद्धि
अच्छा स्वास्थ्य धन
और यश की बरसात हो
नवरात्रि की शुभकामनाएं
- हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- माँ का त्यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है
- माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
॥शुभ नवरात्री॥
- जय माता दी
माँ का दरबार सजा दो
प्रेम से संसार सजा दो
ज्योति जलेगी जब माँ के नाम की
अपने बुरे विचार जला दो
हैप्पी नवरात्रि
- माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तों को
नवरात्रि की शुभकामनायें
- माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों से नहाएं
परेशानियां आपसे आँख चुराएं
दुर्गा पूजा की आपको ढेर सारी शुभकामनायें
- नवरात्री के इस पावन अवसर पर
माँ नैना देवी आपके नैनों की रक्षा जरूर करें
माँ चिंतपूर्णी आपकी सभी चिन्ताएं दूर करे और
माँ मनोकामना देवी आपकी सभी मनोकामना को पूरा करें
शुभ नवरात्रि
- लाल चुनरी से सजी है माँ मेरी
और नवरात्रि का माहौल है
जय माता की, जय माता की
दर दर पे माँ के नाम का शोर है
हैप्पी नवरात्रि - जहाँ जहाँ कदम पड़े वहां फूल खिलें
जहाँ जहाँ माता रानी आये वहां सब को खुशियां मिलें
इस नवरात्रि माता करे आप पर कृपा
और आपको खूब सुख संपत्ति मिले
- नवरात्रि है पूजा संकल्प की
आत्मा– शक्ति की
कभी ना हार मानने वाली प्रवर्ति की
निराशा में आशा की किरण की
अपनाकर नवरात्र को सफल बनायें
हैप्पी नवरात्री
- चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार
फूलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको
नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आपका परिवार
- कुमकुम भरे क़दमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार
सूख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से नवरात्र की शुभकामनायें करें स्वीकार
- प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो
- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
- माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
- हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
- लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
- पग–पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
- देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।
- माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं।
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं।
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि 2021!
- हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
- आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
- माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको
बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करें
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करे
आपकी रक्षा करे
आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - नव दिप जलें
नव फूल खिलें
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - हे माँ हम आपसे प्यार करते हैं
आपने हमें बहुत कुछ दिया हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद्
आपने हमारी रक्षा की, इसके लिए धन्यवाद्
आपने हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया, इसके लिए धन्यवाद्
जय माता दी - शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - माँ दुर्गे, माँ अम्बे
माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी - दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - सजा दरवार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कराई हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये - आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
- हे माँ वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार दे देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दे देना हमें।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब एक हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - बहुत दूर अभी जाना है पर
चिंता नही, चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि मेरी माँ ने मुझे अपना माना है
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें–नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … “जय माता दी” - पग–पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना - देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को
अपने नौ स्वरुपों से
प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, धन, सुख, मानवता,
शिक्षा, भक्ति और शक्ति से भरपूर कर दे
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
- प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो - लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल - हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार - माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी! - रूठी है मैया तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे रिझा लेंगे,
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - मैया है मेरी शेरोवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
सच्चा है माँ का दरबार
मैया का जवाब नहीं
ऊँचे पर्वत भवन निराला
भवन मैं देखो सिंह विशाला
साँचा हैं मैया का दरबार
मैया का जवाब नहीं
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें। - माता रानी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये - पग–पग में फूल खिले,
खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दु:खो का सामना,
यही है आपको नवरात्रि की सुभकामना।
- आई है नवरात्रि, करेंगे नवदुर्गा का जाप,
करेंगे कामना समृद्धि की मिट जाएंगे सारे पाप,
- अष्टभुजा है ध्वजा कर में, ध्वजवाहक मारूतिनंदन है,
हे शिवानी सुनो ये पुकार मेरी, हर भक्त करे अभिनन्दन है,गणनायक पूत सपूत बड़े लगा सुंड, त्रिकुंड का चन्दन है
मैया काली कपाली भुजाली लिए, जगदम्बे तुम्हे शत वंदन है।
- माँ का त्यौहार आया है, अगणित खुशियाँ लाया है,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी, वरदानी का आशीष छाया है।
- हवा को खुशबू मुबारक, फि़जा को मौसम मुबारक,
दिल को प्यार मुबारक, अापको दिल से नवरात्रि मुबारक
- आशीर्वाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले अपनों से,
खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से,
प्यार मिले सब से, इस तरह हमारी तरफ से,
नवरात्रि मुबारक
- माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार पर, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
- लाल रंग की चुनरी, बसन्त की बहार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती में खुशियों का भंडार, मुबारक हो आप को दुर्गापुजा का त्यौहार।
- चाँद की चान्दनी, बसन्त की बहार, फुलो की खुशबू, अपनो का प्यार
मुबारक हो अपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहो आप और आपका परिवार।
- लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो।
- इन आँखों से सदा माँ को देखुं, इन कानों से सदा माँ को सुनु
ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुंए, ये पांव सदा माँ के दरबार को ही जाएं,
सदा माँ का बेटा बना रहूँ, माँ हर साल नवरात्रि पर मिलने आए।
- रूठि है, तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे,
मईया है वो दिल की भोली, बातों मे उसे लगा लेंगे,
सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है,
वो देखो मन्दिर में मेरी माता मुस्कुराई है।
- जितने भी है लोग जहां में, उन्हीं के लाल है सारे,
उनके ही इसारों पे चलते, चांद और तारे,
पल भर के लिए ही सही मा को याद कीजिए,
होगी पूरी तम्मना जरा फरियाद कीजिए,छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है।लेकिन माँ दुर्गा के आर्शीवाद में असर बहुत है।
- बुराई से अच्छाई जीते, रावन की तरह दुखों का नाश हो,
नाकामी का हर सिलसिला टूटे, पूरी मन की हर आस हो,
जो चाहो वो मिले, जीवन की हर खुशी आपके पास हो,
खुशियां और आपका जनम–जनम का साथ हो,
हर किसी की जुंबा पर, आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
- प्यार का तराना अपार हो, खुशीयों का नजराना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का अहसास, ऐसा नवरात्रि उत्सव इस बार हो
बाजरे की राेटी, आम का अचार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चन्दा की चान्दनी, अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
- चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
सावन की सुगंध, बारीश की बौझार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप को नवरात्रि का त्यौहार
भावना के जोत को जलाकर देखिए,
आती है मईया घर आप बुलाकर देखिए
- दुआ में हो शामिल इस तरह,
फूलों मे होती है खुशबू जिस तरह,
माता आपकी जिन्दगी मे खुशियों दे इस तरह,
धरती पर होती है बारिश जिस तरह
- क्या है पापी क्या है घमण्डी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते है,
मिलता है चैन तेरे दर पे मईया, झोली भरकर सभी जाते है
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
- मेरी हसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तो को सलामत रखना,
वरना नवरात्रि मे डांडीया–रास कौन करेगा
- नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नूतन नई बहार मिले,
नवरात्रि के पावन अवसर पर, आपको माँ का आर्शीवाद मिले,
पल–पल सुनहरे फूल खिले, न हो कभी कांटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशीयों से भरे, नवरात्रि पर हमारी यही शुभ कामना,
- भरपूर प्यार मिले तोहफे में आपको, खुशियाँ नसीब हो बेशुमार आपको,
ना रहे कोई गम जिन्दगी में आपकी, ऐसा हो नवरात्रि का आगाज़ आपको,
मौसम मस्त है, माहौल जबरदस्त है, नवरात्रि की तैयारियों में सभी व्यस्त हैं
सोचा था कॉल कर दूँ तुम्हें, पर इस रूट की सभी लाईनें व्यस्त हैं।
- लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री!!
- शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख –दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष - लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ - नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि - जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं - कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। - जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं
नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं
- श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट–घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री - सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि - मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री - हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।
इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
- माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l - माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं - माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी
- सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!
- देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें - सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
- सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि
- माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं
अगर आपको हमारा यह navratri SMS in Hindi कलेक्शन पसंद आया हो तो इन्हें अपने दोस्तों व परिजनों को शेयर करें और navratri की शुभकामनाएं दे।
हम आशा करते हैं की आपके और आपके परिवार पर माता की कृपा बनी रहे और आप का navratri का त्यौहार मंगलमय हो।
Also Read:-