New Born Baby SMS in Hindi – मनाईए जिंदगी में आई नई खुशियों को!
नवजात शिशु को देखकर हमारा मन एकदम खुशियों से भर जाता है और प्रफुल्लित हो जाता है।उसके नन्हे हाथ पैर और सब कुछ देख कर हमारे मन में अलग ही तरह की खुशी का अनुभव होता है।हमारा पूरा ध्यान उस बच्चे की खुशियों में केंद्रित हो जाता है और हम अपना सारा दुख भूल जाते हैं।अब आप भी अपनी खुशियां बांटीए और शेयर कीजिए हमारे यह विशेष New Born Baby sms in hindi shayari , New Born Baby sms in hindi status , New Born Baby sms in hindi quotes, New Born Baby sms in hindi for whatsapp, New Born Baby in Hindi for Facebook , New Born Baby sms in Hindi wishes , New Born Baby sms in Hindi thoughts आदि इतियादि।

Contents
New born baby sms in hindi shayri
1.हम आपके परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हैं। बच्चे हमारे जीवन मे आनंद का स्त्रोत होते हैं। मेरे पूरे परिवार की और से आपको और आपकी पत्नी को बधाई!
2.इतने से दिए ने पूरे घर को प्रकाश से जगमगाया,
उसी तरह बच्चे ने पूरे घर को खुशियों से भर दिया है।
3.आजतक का “घर” सिर्फ एक घर था, बच्चे के आगमन
के साथ, यह “गोकुल” बन गया।
4.यह कितना रोमांचक है, आपके परिवार के लिए
एक नया अतिरिक्त मेहमान आया है।
बधाई हो!बच्चे में अपने पिता वाली छवि है!
5.अपने परिवार के सबसे नए सदस्य को बधाई।
आप सभी को आशीर्वाद और शुभकामनाएं। आने वाले वर्षों में आपका पुत्र अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्राप्त करें।
6.हम आपको और आपके पूरे परिवार को दुवाएँ देते है,
आपके घर मे एक नया मेहमान आया है।
हम सब उसकी अछि सेहत और खुशियों के लिए
भगवान से प्राथना करते।
7.आपको नए बच्चे के लिए बधाई देते है । मुझे पता है कि आप दोनों लंबे समय से कोशिश कर रहे थे । मैं आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।
8.एक नवजात नन्हा सा शिशु, जिसकी अपनी कोई भाषा नहीं, केवल भाव हैं, हंसना और रोना । ममता की गोद और छोटा सा बिछौना ।।
9.मुझे अंटी बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं बहुत उत्साहित हूँ। आपके नए बेटे को बधाई। मुझे अपने भतीजे से मिलने का इंतजार है!
10.नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न । उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न ।। पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है । जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है ।।
11.बच्चे के आने की मीठी खबर सुनी, माता-पिता के रूप में शामिल होते ही माता-पिता के बीच का रिश्ता और मजबूत हो गया। शिशु के आगमन के लिए शुभकामनाएँ
12.एक माँ को गर्भवती होने से नफरत हो सकती है, पर जिसदिन उसे बच्चे का एहसास होता है, वह घुशी से झूम उठती है.
13.खुशी मनाओ क्योंकि स्वर्ग ने तुम्हें सबसे अच्छा उपहार दिया है जिसे पाना हर किसी का सपना होता है। आपके बेबी बॉय के आगमन पर, बधाई।
14.बच्चा भगवान की एक अनमोल संतान है,
जो आपको एक उपहार के रूप में दिया जाता है।
15.जब छोटा बच्चा इस दुनियां में कदम रखता है, तो माँ सारा दर्द एक पल में भूल जाती है, उस छोटे बच्चें के खुशी में माँ सारा दर्द , भय को भूल जाती है।
16.जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते, तब तक हम माता पिता के प्यार का एहसास कभी नही जान पाते।
17.इस दुनिया में कुछ भी आपके नए बच्चे के गंध और स्पर्श से अधिक मीठा नहीं है। डार्लिंग, परिवार के सबसे नए सदस्य को बधाई।
18.एक नया जन्मा बच्चा हमेशा अपने माता-पिता के लिए
आशचर्य का स्त्रोत होता है।
- मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान । ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान ।। निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा । बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा ।।
20.एक बच्ची हमेशा अपनी प्यारी मुस्कान के साथ
आपके जीवन मे धूप प्रदान करेगी। चाहे कोई भी पल हो।
21.आपकी बच्ची आपके हातो को कुछ समय के लिए पकड़कर रहेगी, लेकिंग वह आपके दिल को जीवन भर पकड़कर रखेंगी।
22.छोटे हात, छोटे पैर, छोटे दांत रहते है इतने मीठे, छोटी आँखे जो चमकती है, चमकदार चांदनी के जैसी, आपको तंक करने के लिए भुजाये ही है काफी।
23.एक न्यूबॉर्न बेबी होने पर जितनी खुशी आपको उस एकदिन में मिलती होगी, शायद ही आपके पूरी जिंदगी में मिली होगी।
24.मेरे लिए भगवान ने दिया सबसे बड़ा गिफ्ट है मेरी बेटी, जिसे में हादसे ज्यादा प्यार करती हूं।
25.एक बच्चा आपको जीवन नए तरह से
जीने के लिए मजबूर कर देता है।
26.मेरे लिए भगवान ने दिया सबसे बड़ा गिफ्ट है मेरी बेटी, जिसे में हादसे ज्यादा प्यार करती हूं।
27.एक बच्चे की मुस्कान आपके दिन भर के तनाव को दूर करने का रामबाण उपायों में से एक है।
28.एक बच्चे ही होते है, जो हमे
धरती पर स्वर्ग की अनुभूति करते है।
29.एक माँ अपने शिशु की मुस्कान को छोड़कर
दुनिया मे हर चीज का विरोध कर सकती है।
30.एक बच्चा आपके दिल में एक जगह भर देता है
जिसे आप कभी नहीं जानते थे कि वह खाली था।
31.बच्चों का न तो अतीत है और न ही भविष्य। वे वर्तमान का आनंद लेते हैं, जो हम में से बहुत कम लोग करते हैं।
32.एक बेटी इस दुनिया की सबसे खूबसूरत
और मूल्यवान उपहारों में से एक होती है।
33.आपकी बच्ची आपके हातो को कुछ समय के लिए पकड़कर रहेगी, लेकिंग वह आपके दिल को जीवन भर पकड़कर रखेंगी।
New born baby sms in hindi ache vichar
34.मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे !
35.जब जब मैं चमत्कार के बारे में सोचती हूं तो में अपने बच्चे के आँखों में देख कर सोचती हूं कि इससे बड़ा चमत्कार मेरे जीवन मे क्या हो सकता है।
36.जब आपके पास एक बच्ची होती है, तो आप महसूस करते है कि सबसे कीमती रत्नों की तुलना में आपकी बच्ची कही कीमती है।
37.एक माँ के लिए अपनी बच्ची को हँसी से झुमते देखने से बेहतर कोई एहसास नहीं है।
38.एक बच्चा आपकी डिनर पार्टी की बातचीत को राजनीति से कविताओं में बदल देता है।
39.एक सच्चा आनंद किसी और चिजसे नही बल्कि अपने बच्चे के मुस्कुराहट से मिलता है।
40.मैं हमेशा सोचता था कि बच्चे अपना अंगूठा चूसने में इतना समय क्यों लगाते हैं। फिर मैंने बच्चे का खाना चखा।
New born baby sms in hindi for girl
1.एक माँ के लिए वह शन बहुत महत्वपूर्ण होता है, जब बच्चा नींदमें होता है और माँ उसके गालों को चूमती है।
2.बेटी तुम्हारे जन्म से पहले मैंने तुम्हें अपने दिल मे जगह दे दी थी, तुम इस दुनिया मे आएं हो और जबतक मैं इस दुनिया को छोड़कर नही जाती, तबतक हमेशा तुम मेरे दिल मे रहोगे।
3.एक बच्ची की मुस्कान आपको कठिन समय पर शक्ति दे सकती है… खुशी के आंसू आपको संघर्ष करने के लिए काफी है।
4.न्यूबॉर्न बेबी होना प्यार में पड़ने जैसा एहसास है, पहले पति और बाद में बच्चे के प्यार में।
5.वोबचपन केभी क्यादिन थेमेरे न फ़िक्र कोईन दर्दकोई,
बसखेलो, खाओ, सो जाओबस इसकेसिवा कुछयाद नहीं।
नन्हेमेहमान केआने कीख़ुशी मेंढेरों पकवानबनाइएभूलकरसारी दुनियाको, कुछदेर केलिए बच्चेबन जाइए.
6.आजसिर्फ अंतनहीं हैआपकी गर्भावस्थाका यहआपकी आशीर्वादकी शुरुआतहै बधाई!
7.आपकाबेटा जगमें ऊँचाआपका नामकरेआपकेघर कोढेरों प्यारीशरारतों सेभरे.
फ़रिश्तेआ करउन केजिस्म परखुशबु लगातेहैवोबच्चे रेलके डिब्बोंमे जोझुण्ड लगातेहै!!
मिठाइयाँबाँटिये औरमनाइए त्यौहारघरआई बेटीको दीजियेढेरों प्यारदुलार.।
8.तोआनन्द, मेरेपरिवार, आपकीपोती पैदाहुई थी!दूर केवर्षों मेंवापस आपनेछलांग पूरीकर लीहै!
बधाईहो आपको, आपके घरप्यारी बिटियाआई हैसंगअपने मुस्कानऔर ढेरोंशरारतें लाईहै.
9.कितनाआसान था बचपनमें सुलानाहम को,
नींदआ जातीथी परियोंकी कहानीसुन कर.
10.आपकाबेटा दुनियामें बड़े-बड़े कामकरेगाइसदुनिया मेंरौशन आपदोनों कानाम करेगा.
नाजाने क्योंतुझे देखनेके बादभी,
तुझेही देखनेकी चाहतरहती है
11 और हम बच्चे के आगमन पर उनके माता-पिता और परिवार वालों को बधाई संदेश देना चाहते है लेकिन उन्हें क्या बधाई संदेश दे यह सोचना पड़ता है।
12.इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए बेटा-बेटी के पैदा होने पर बधाई संदेश शायरी और कोट्स लिखे है जिनको आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की सहायता चाहिए शेयर कर सकते है।
13.मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
14.आप के घर एक अनमोल नया बच्चा पैदा हुआ है !! बधाई हो
15.आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
16.आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो !!
17.यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
18.परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद।
19.आपको नवरत्न प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।
20.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपके घर माँ लक्ष्मी पधारी है बेटी के जन्म की शुभकामनाएं।
21.बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।
22.पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
23.मां बनने के इस शुभ दिन की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
24.फूलों जैसी प्यारी और नटखट पुत्री प्राप्ति की आपको तहे दिल से शुभकामनाएं।
25 ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं।
26.भाई को पुत्र प्राप्ति की बधाई, भगवान नवजात बच्चे को आशीर्वाद दें।
27.पुत्र प्राप्ति के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह
28.नन्ही सी परी आई है आपके घर लेकर खुशियों की डोर
इस सौभाग्य पूर्ण दिवस की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
29.आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
30.प्रेम का आंचल लेकर, खुशियों की चादर ओढ़ कर
आई है आपके घर एक नन्ही सी परी आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
New born baby sms in hindi for whatsapp
31.नन्ही सी है, प्यारी सी है, खुशी ढेर सारी है
पुत्री के आगमन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
32.सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली है
बधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।
33.बधाई हो आपको, आपके घर बिटिया आई है
लेकर खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ।
34.लेकिन खुशियों की टोकरी, रिश्तों की पक्की प्यारी सी गुड़िया
बिटिया के आगमन पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
35.नन्ही सी जान का स्वागत करो बांटकर मिठाई और खुशियां
घर में दीप जलाओ मां लक्ष्मी आई है, ढेर सारी बधाई।
36.हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया है
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
37.नन्हा मेहमान आया है, रिश्तो में बाहर लाया है
लेकर प्रभु का नाम, स्वागत करो मिठाई बांटकर।
38.हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगा
ये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा।
39.देखो देखो छोटा सा, नन्हा सा, कृष्णा आया है
बड़ा होकर आपका ऊंचा नाम करेगा।
40.खेलो, खिलाओ और रोज घुमाओ अब इस नन्ही सी जान को
अच्छी परवरिश देकर ऊंचा मुकाम दिलाओ।
41.आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करें
घर को खुशियों से भर दे।
New born baby sms in hindi for boy
1- नाम तो हर बच्चे का रखा जाता है पर ईश्वर से कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।
2- ईश्वर की अनुकम्पा से आपके नवजात बच्चे की मुस्कान से आपका सम्पूर्ण जीवन रोशन हो जाएगा।
3- परिवार में नन्हा मेहमान आया है, परिवार की गरिमा बढ़ाने परिवार की आन बान और शान आया है।
4- जीवन का यह अनमोल दिन सदियों तक याद रहेगा, मेरा इस नवजात बच्चे के सर पर जीवन भर आशीर्वाद रहेगा।
5- आपके बच्चे के जीवन में ईश्वर करे कभी दुःख का नाम ना आएं, आपको इस बच्चे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
6- अब आपका भाग्य बदलने वाला है, जीवन इस बच्चे की ऊँगली थामकर सँभलने वाला है।
7- आपको माता-पिता बनने का अवसर मिला है इसकी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।
8- ईश्वर से प्रार्थना है की इस बच्चे के आगमन से आपके जीवन के सभी दुःख दर्द चले जाएं।
9- अब आपके जीवन में नन्ही सी पारी आ गई है तो अपने जादू से वह आपके जीवन के सभी आपदाओं को छू मंतर कर देगी।
10- आपके घर नन्हा मेहमान पधारे है इसकी आपको ढेरों बधाइयाँ।
11- ईश्वर का आशीर्वाद रहे आपके बेटे के सर पर, कभी दुविधाएं दस्तक ना दे सकें आपके घर पर।
12- अब परेशानी की कोई बात नहीं ये नन्ही सी जान आपके जीवन में फिर से जान भर देगी।
13- आपका बेटा ऐसा काम करेगा की सारे जग में आपका नाम करेगा।
14- जीवन खुशियों से अब भर जाएगा जैसे ही शिशु आपके घर में पहला कदम रख जाएगा।
15- अब घर में नन्ही सी परी होगी तो सारे परिवार की ज़िन्दगी खरी होगी।
16- ईश्वर ने ये तोहफा आपके जीवन में भेजा है, ईश्वर ने तोहफे के रूप में इस नन्ही परी को आपके घर भेजा है “शुभकामनाये”
17- उमड़ रही है आपके घर में खुशियों की भावनाएं, नन्हे मेहमान की आपको शुभकामनाएं।
18- ईश्वर से प्रार्थना है की आपके बच्चे से मुसीबतें हमेशा कौसों दूर चले, ईश्वर से बस यही प्रार्थना है की आपका बच्चा फूले-फले।
19- आपके घर लक्ष्मी पधार चुकी है अब आपकी क़िस्मत के द्वार खुलने से कोई नहीं रुक सकता।
20- हर दिन अब आपके लिए ख़ास है आपके घर में अब प्यारे नन्हे मेहमान का जो वास है।
21- अब किलकारियां गूंजेगी घर में दुःख का ना कोई डेरा होगा, बहुत देख ली दुःख की रातें अब इस नन्हे मेहमान से सम्पूर्ण परिवार में सवेरा होगा।
22- आपके जीवन में इस नन्हे यात्री के जुड़ने से अब आपके जीवन का सफर और भी खूबसूरत हो जाएग।
23- लक्ष्मी घर में पधार चुकी है तो समझ लीजिए की हर उलझन को वो संभाल चुकी है “बेटी के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं”
24- अब जो आपके जीवन में ये नटखट गोपाल जन्में है, तो आपका सम्पूर्ण जीवन अब आनंदमय है “बेटे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं।
25- ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपके जीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।
26- आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
27- अब पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़ जाएगा जब नन्हा मेहमान आपके घर आएगा।
28- ईश्वर आपके बच्चे का जीवन संवार दे, माता-रानी उसे आशीर्वाद और प्यार दे “नन्हे मेहमान की शुभकामनाएं”
29- आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो।
30- वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है बधाई हो आप दोनों को आपके घर आज नया मेहमान आया है।
31.मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
New born baby sms in hindi for Facebook
1.आप के घर एक अनमोल नया बच्चा पैदा हुआ है !! बधाई हो
2.आपके नवजात बच्चे के साथ आपकी नई यात्रा के लिए बधाई।
3.आपके बच्चे की प्यारी मुस्कान और हंसी आपके जीवन में खुशियाँ भर दे, बधाई हो !!
4.यह खुशखबरी सुनकर बहुत खुशी हुई, नए जन्मे बच्चे को आशीर्वाद और आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
5.परिवार में नन्हा सदस्य आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन और मेरी ओर से बालक को ढेर सारा आशीर्वाद।
6.आपको नवरत्न प्राप्ति के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।
7.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपके घर माँ लक्ष्मी पधारी है बेटी के जन्म की शुभकामनाएं।
8.बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाइयां और परमपिता परमात्मा से यही दुआ है कि ऐसे ही खुशियां आपके घर आती रहे।
9.पिता बनने के सौभाग्य दिवस की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
10.मां बनने के इस शुभ दिन की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
11.फूलों जैसी प्यारी और नटखट पुत्री प्राप्ति की आपको तहे दिल से शुभकामनाएं।
12.ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बच्चे के अवतरण पर हमारी ओर से शुभकामनाएं।
13.भाई को पुत्र प्राप्ति की बधाई, भगवान नवजात बच्चे को आशीर्वाद दें।
14.पुत्र प्राप्ति के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभेच्छा और बालक को मेरा ढेर सारा स्नेह।
15.नन्ही सी परी आई है आपके घर लेकर खुशियों की डोर
इस सौभाग्य पूर्ण दिवस की आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
16.आज दिन में उजाला कुछ ज्यादा है घर में आपके सौभाग्य लेकर बेटी आई है
बेटी की प्राप्ति के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
17.प्रेम का आंचल लेकर, खुशियों की चादर ओढ़ कर
आई है आपके घर एक नन्ही सी परी आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
18.नन्ही सी है, प्यारी सी है, खुशी ढेर सारी है
पुत्री के आगमन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
19.सुबह-सुबह की लाली है, आपके घर में बेटी के जन्म की खुशहाली है
बधाई हो आपको इस शुभ दिन की जो आपके घर में बेटी आई है।
20.बधाई हो आपको, आपके घर बिटिया आई है
लेकर खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ।
21.लेकिन खुशियों की टोकरी, रिश्तों की पक्की प्यारी सी गुड़िया
बिटिया के आगमन पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
23.नन्ही सी जान का स्वागत करो बांटकर मिठाई और खुशियां
घर में दीप जलाओ मां लक्ष्मी आई है, ढेर सारी बधाई।
24.हंसता हुआ, खेलता हुआ नव रत्न आया है
दुआ है रब से खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
- नन्हा मेहमान आया है, रिश्तो में बाहर लाया है
लेकर प्रभु का नाम, स्वागत करो मिठाई बांटकर।
26.हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगा
ये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा।
27.देखो देखो छोटा सा, नन्हा सा, कृष्णा आया है
बड़ा होकर आपका ऊंचा नाम करेगा।
28.खेलो, खिलाओ और रोज घुमाओ अब इस नन्ही सी जान को
अच्छी परवरिश देकर ऊंचा मुकाम दिलाओ।
29.आपका बेटा जग में ऊंचा नाम करें
घर को खुशियों से भर दे।
New born baby sms in hindi for status
1.घर में आया छोटा मेहमान मम्मी-पापा को खूब सताएं,
शिशु यशस्वी हो और दीर्घायु हो यही है मेरी शुभकामनाएं.
Congratulations for Baby
2.घर में खुशियों का बहार आ जाता है,
बच्चे को देखकर सबको प्यार आ जाता है.
Congratulations
3.फीकी पड़ जाती है पूरे दुनिया की खुशियाँ सारी,
छोटे बच्चे की हर अदा होती है इतनी प्यारी.
बधाई हो दोस्त
4.जब कोई बच्चा इस धरती पर आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है.
5.New Born Baby Status
छोटे राय साहब आयें है,
संग में ढेरों खुशियाँ लायें है.
बधाई हो मेरे भाई
6.जब नवजात शिशु के रोने की आवाज दी सुनाई,
हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई.
Congratulations
7.New Born Baby Shayari in Hindi
नन्हे मेहमान जब घर में आते है,
ढेरों सारी खुशियाँ लाते है,
थोड़ा मुस्कुराते है थोड़ा सताते है,
माँ-बाप की जिम्मेदारियों को बढ़ाते है.
Congratulations
8.जब नवजात शिशु को गोद में उठाते है,
तब मन के क्रोध और नफरत मिट जाते है.
9.जब कोई बच्चा बिना रुके रोता है,
तो माँ के स्पर्श से ही चुप होता है.
10.घर में खुशियाँ लेकर नन्ही-सी परी आई,
आपको मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई.
Congratulations Dear
11.छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे,
और आपका घर खुशियों से भर दे.
Congratulations
12.लिटिल बेबी भारत में आपका स्वागत है,
भगवान आपको दीर्घायु करें.
God Bless You Little Baby
13.आपका बेटा दुनिया में खूब नाम करें,
आपका घर ढेर सारी खुशियों से भरें.
14.खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है,
आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है.
15.नन्हे-मुन्हे साहब के आने की ख़ुशी में मिठाई मंगवाइए,
भूलकर अब सारी दुनिया कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए.
16.बेटे को अपने खूब प्यार देना,
सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना.
17.इशारों से कहेगा वो दिल की बात,
बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात,
कभी पूरे दिन सोता रहेगा
तो कभी रो-रोकर जगाएगा पूरी रात.
18.दोस्तों खुशियों का त्यौहार आया है,
मेरे घर में एक प्यारा सा राजकुमार आया है.
19.सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है.
20.माता रानी की कृपा से घर में बिटिया आई है,
संग में प्यारी सी मुस्कान और शरारतें लाई है.
Congratulations
21.बेटी में है देवी का अंश,
बेटी से ही बढ़ता है वंश.
22.प्यारी बिटियाँ जब मुस्कुराती है,
घर खुशियों से भर जाती है.
23.मिठाइयाँ बाटियें और मनाइए त्यौहार,
घर आई बेटी को दीजिये ढेर सारा दुलार.
तो अब खूब share कीजिए हमारे यह नए और तरह-तरह के New Born Baby sms in hindi जैसे new born baby sms in hindi shayari , New Born Baby sms in hindi status , New Born Baby sms in hindi quotes, New Born Baby sms in hindi for whatsapp,New born baby sms in hindi for boy, new born baby sms in hindi for girl, New Born Baby in Hindi for Facebook , New Born Baby sms in Hindi wishes , New Born Baby sms in Hindi thoughts आदि इतियादि।
Also Read:-