Old Memories SMS in Hindi -अब कीजिए अपनी पुरानी यादों को ताजा!
यादों का जीवन में बहुत ही अहम स्थान होता है। और पुरानी यादें हमें अक्सर पुराने वक्त में नहीं जाती है। जो कि हमें तरह – तरह की बातें याद दिलाते हैं जैसे कि अच्छी बातें और बुरी बातें । इनमें बहुत खूबसूरत यादें भी होती है और कुछ यादें हमें दर्द भी देती है । इसलिए अब आप भी अपने प्रियजनों से अपनी यादों के संगठन को बांट सकते हैं हमारे नए और तरह-तरह के old memories sms in hindi के साथ जैसे Old memories sms in hindi for girl, Old memories sms in hindi for boy,Old memories sms in hindi quotes, Old memories sms in hindi for love, Old memories sms in hindi for whatsapp, Old memories sms in hindi for Facebook, Old memories sms in hindi ache vichar, Old memories sms in hindi for attitude status, Old memories sms in hindi for life, Old memories sms in hindi for sad moments, Old memories sms in hindi for family, Old memories sms in hindi for husband, Old memories sms in hindi for wife, Old memories sms in hindi for girlfriend, Old memories sms in hindi for boyfriend, Old memories sms in hindi for success आदि-इतयादि।

Contents
Old memories sms in hindi for whatsapp
1 – यादों में एक बात ख़ास होती है चाहे वो कितनी ही पुरानी क्यों न हो, एक बार याद करने बैठो तो फिर से यादें ताज़ा हो जाती है।
2- पुराने बिछड़े दोस्तों की यादे होठों पर मुस्कराहट भी ला देती है और आँखों में आंसू भी।
3- उसकी यादें रोज़ मुझसे मिलने आती ,है जिस से कब से मुलाक़ात नहीं हुई।
4- ना जाने कैसे बातों-बातों में आज फिर से जुबां पर उस बिछड़े दोस्त की बात आ गई, आज बड़े दिनों बाद फिर एक दफा उसकी याद आ गई।
5- वो जख्म और यादें फिर से ताज़ा हो जाते है, जब तेरे ख्याल मेरे ख्यालों से टकराते हैं।
6- जब से तेरी मेरी यारी क्या टूटी है दोस्त, मुझे तो तेरी यादों से ही याराना हो गया है।
7- तुझसे नाराज़गी भी है और प्यार भी, तू दूर है इसलिए तुझसे फ़रियाद तो नहीं करता पर हाँ तुझे याद बहुत करता हूँ मैं।
8- याद यकीनन दर्द देती है, पर पुरानी यादों को याद करने में मज़ा बहुत आता है।
9- ज़रूर याद आती होगी मेरे दोस्तों को भी मेरी ,ये मेरी हिचकियों का यूँ रोज़ आना बेवजह नहीं होगा।
10- यादें जितनी गहरी हों उनमे डूबने का मज़ा उतना ज़्यादा होता है।
11- हंसी का किस्सा जब ख्यालों में एक-आद आ गया, मेरे स्कूल के दोस्तों का झुण्ड मुझे याद आ गया।
12- स्कूल जब से मिलने का सहारा न रहा, हम तब से यादों के सहारे ही मिल लिया करते हैं।
13- जब एल्बम खुली पुरानी तो चेहरा याद आ गया, हर किस्सा याद आ गया वो पुरानी खूबसूरत ज़िन्दगी का हर हिस्सा याद आ गया।
14- भले सारे दोस्त एक दूसरे को याद करते होंगे, पर फिर से मिलने पर पहला सवाल यही करेंगे एक दूसरे से की अबे भूल गया क्या?
15- तुझ पर प्यार भी इतने ज़ोरों से आता है, और तेरी याद भी इतने ज़ोरों से आती है की मेरा इनका आगे ज़ोर ही नहीं चलता।
16- संदूक जब खोला मैंने अपनी यादों का तो सारी यादें धुँधला गई थी बस तेरी यादें और तेरा चेहरा साफ़ याद था
17- अगर यादों का मेला लगेगा तो, सबसे हसीन यादों वाली एल्बम वहां मेरी लगेगी।
18- काश तेरी यादों की तरह मैं भी तेरे पास इतनी ही तेज़ी आ जा सकता।
19- अगर यह जहाँ यादों का बना होता तो सबसे खूबसूरत यादों का घर मेरा होता।
Old memories sms in hindi for Facebook
20- तेरी याद ही हमे इतना बेकरार कर जाती है, सोचता हूँ अगर तू पास होती तो क्या हाल होता।
मेमोरीज कोट्स इन हिंदी
21- जब से यारों की यादें याद आती है, हमारा तो यादों से ही याराना हो गया है।
मेमोरीज कोट्स इन हिंदी
22- पानी पी कर भी हिचलकियाँ जाने का नाम नहीं लेती, पता नहीं तू मुझे इतना क्यों याद करता है।
मेमोरीज कोट्स इन हिंदी
मेमोरीज कोट्स इन हिंदी
23- हसीन बचपन बीता था जो यारों के संग, अब जवानी बीत रही है उन खूबसूरत यादों के संग।
मेमोरीज कोट्स इन हिंदी
24- वो दिन नहीं बीतता जिस दिन तू यादों में नहीं मिलती, किसी दिन तो आ कभी हक़ीकत में मिलने।
याद पर अनमोल कथन
25- तेरे ख्याल के सिवाय मुझे कोई और ख़याल नहीं आता, तू मुझे इतनी याद आती है की मुझे अब कोई और याद ही नहीं आता।
26- चला जाऊं मैं इस जहान में जहां भी, तेरी यादें कभी मेरा पीछा नहीं छोड़ती।
27- जब बात सच्चाई की चल रही थी अचानक मुझे मेरे दोस्तों की याद आ गई।
28- जाने ऐसा क्या जादू है तुझ में की मेरे सपनो में भी तू, ख्यालों में भी तू, और तो और मेरी हर बीती यादो में भी सिर्फ तू नज़र आती है।
29- याद आता है वो मुझे मेरा दोस्त पुराना, जो अब हक़ीक़त में तो नहीं आता पर लगा रहता है उसका मेरी यादों में आना-जाना।
याद पर अनमोल कथन
30- तेरी यादों के मिजाज़ ज़िद्दी है बिलकुल तेरी तरह, एक बार आते हैं तो जाने का नाम नहीं लेती।
31- यादों की यादें इतनी ज्यादा है तेरी की चाह कर भी मैं इन्हे भुला नहीं पाता।
32- मेरी रातों से मेरी नींदें गायब है, जब से तेरी यादों ने ख्यालों में दस्तक दिया है।
33- ऐसा एक दिन नहीं बीतता जब तेरी याद नहीं आती, ऐसी एक बात नहीं होती जहां तेरी बात नहीं आती।
34- ख्यालों में अक्सर तू होती है साथ मेरे बस एक हक़ीक़त ही है, जिसमे तू मेरे साथ नहीं होती।
याद पर अनमोल कथन
याद पर अनमोल कथन
35- तुम्हारी याद में हमने सब कुछ याद रखना छोड़ दिया, और एक तुम हो जो हमे बिलकुल भूल बैठी हो।
36- यादें तो बार-बार याद आती हैं पर उन दोसतों से दोबारा से बात नहीं होती।
37- मेरी हर रात तेरे सपनों से शुरू होती है, और मेरी हर सुबह केवल तुझे याद करते- करते होती हैं।
38- जिनका नाम मेरे होठों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है, सोचता हूँ कभी उनके होठों पर मेरा नाम भी आता होगा या नहीं।
39- आज फिर तेरा मुझसे यूँ दूर चले जाने की फ़रियाद आई, आज फिर एक दफा मुझे तेरी याद आई।
याद पर अनमोल कथन
40- आएँगे ज़रूर मुझसे मिलने भले ही कुछ समय बाद आएँगे, पर तब तक बस मुझे मेरे वो दोस्त याद आएँगे।
41- जब भी बादलों संग बरसात आती है, मुझे बस तेरी याद आती है।
Old memories sms in hindi for status
42- चाहे आज या कल या फिर कुछ समय बाद आएँगे, पर हम ऐसी शख्सियत रखते हैं की तुम्हे ज़रूर याद आएँगे।
43- उनकी याद भी उनकी तरह ही चुलबुली है, जब भी आती है बहुत सताती है।
44- काश यादें भी मिट सकती उन पेंसिल की लिखावट की ही तरह, कुछ यादें मिटानी थी हमे अपने दिल के पन्नों से।
याद पर अनमोल कथन
45- अब और मुझ से सब्र नहीं होता काश कोई उन्हें खबर कर दे की हमे उनकी याद आ रही है।
46- कभी तो आ जाय करो तुम भी मिलने को, या बस अपनी यादों को ही भेजोगे हमे परेशान करने के लिए।
47- मुझे याद आ रहा है वो बचपन का किस्सा वो एक ही रोटी हम तीनों दोस्तों का हिस्सा।
48- बड़ी मुश्किल से संवारा था हमने खुद को तेरे जाने के बाद, तेरी याद के आने पर हम फिर बर्बाद हो गए।
49- ये सोते वक़्त रोज़ आँखों पर तेरी यादों का बोझ कभी-कभी सोचता हूँ क्या सोना ज़रूरी है रोज़ के रोज़।
50- सुहाना मौसम था बस बातें ही बातें थी, उस चमकीली धुप में बिखरी तेरी यादें ही यादें थी।
51- वक्त बीत जाता हैं मेरा यही रोज तेरी यादों के साये में।
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया
– नासिर काज़मी
याद करने पे भी दोस्त आए न याद
दोस्तों के करम याद आते रहे
– ख़ुमार बाराबंकवी
विज्ञापन
याद और याद…
याद और याद को भुलाने में
उम्र की फ़स्ल कट गई देखो
– शान काफ़ निज़ाम
ये भूल भी क्या भूल है ये याद भी क्या याद
तू याद है और कोई नहीं तेरे सिवा याद
– जलालुद्दीन अकबर
विज्ञापन
आ गई याद…
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते है
– हसरत मोहानी
Old memories sms in hindi for love
आ गई याद शाम ढलते ही
बुझ गया दिल चराग़ जलते ही
– मुनीर नियाज़ी
अब जी में है…
अब जी में है कि उन को भुला कर ही देख लें
वो बार बार याद जो आएँ तो क्या करें
– अख़्तर शीरानी
अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया
– जौन एलिया
अब तो उन की याद…
अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ
– फ़िराक़ गोरखपुरी
आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई
– इक़बाल अशहर
आप की याद…
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
– मख़दूम मुहिउद्दीन
इक ख़्वाब ही तो था जो फ़रामोश हो गया
इक याद ही तो थी जो भुला दी गई तो क्या
– इफ़्तिख़ार आरिफ़
इस क़दर रोया हूँ…
इस क़दर रोया हूँ तेरी याद में
आईने आँखों के धुँधले हो गए
– नासिर काज़मी
इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम
– अहमद फ़राज़
उजाले अपनी यादों के…
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
– बशीर बद्र
कभी भुलाया कभी याद कर लिया उस को
ये काम है तो बहुत मुझ से काम उस ने लिया
– फ़ैसल अजमी
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से…
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था
– मुनव्वर राना
कुछ इस तरह से याद आते रहे हो
कि अब भूल जाने को जी चाहता है
– अख़्तर शीरानी
न याद आएं तो सोएँ
कुछ लोग ख़यालों से चले जाएँ तो सोएँ
बीते हुए दिन रात न याद आएं तो सोएँ
– हबीब जालिब
उठा लाया हूँ सारे ख़्वाब अपने
तेरी यादों के बोसीदा मकां से
– रसा चुग़ताई
1 – यादों में एक बात ख़ास होती है चाहे वो कितनी ही पुरानी क्यों न हो, एक बार याद करने बैठो तो फिर से यादें ताज़ा हो जाती है।
i
2- पुराने बिछड़े दोस्तों की यादे होठों पर मुस्कराहट भी ला देती है और आँखों में आंसू भी।
3- उसकी यादें रोज़ मुझसे मिलने आती ,है जिस से कब से मुलाक़ात नहीं हुई।
4- ना जाने कैसे बातों-बातों में आज फिर से जुबां पर उस बिछड़े दोस्त की बात आ गई, आज बड़े दिनों बाद फिर एक दफा उसकी याद आ गई।
5- वो जख्म और यादें फिर से ताज़ा हो जाते है, जब तेरे ख्याल मेरे ख्यालों से टकराते हैं।
6- जब से तेरी मेरी यारी क्या टूटी है दोस्त, मुझे तो तेरी यादों से ही याराना हो गया है।
7- तुझसे नाराज़गी भी है और प्यार भी, तू दूर है इसलिए तुझसे फ़रियाद तो नहीं करता पर हाँ तुझे याद बहुत करता हूँ मैं।
8- याद यकीनन दर्द देती है, पर पुरानी यादों को याद करने में मज़ा बहुत आता है।
तो आप ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए हमारे यह नए और तरह-तरह के Old memories sms in hindi जैसे Old memories sms in hindi for girl, Old memories sms in hindi for boy,Old memories sms in hindi quotes, Old memories sms in hindi for love, Old memories sms in hindi for whatsapp, Old memories sms in hindi for Facebook, Old memories sms in hindi ache vichar, Old memories sms in hindi for attitude status, Old memories sms in hindi for life, Old memories sms in hindi for sad moments, Old memories sms in hindi for family, Old memories sms in hindi for husband, Old memories sms in hindi for wife, Old memories sms in hindi for girlfriend, Old memories sms in hindi for boyfriend, Old memories sms in hindi for success आदि-इतयादि।
Also Read:-