Om Namah Shivaya SMS in Hindi – महादेव के भक्तों के लिए।
देवों के देव महादेव के भक्तों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और जो ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं उनके ऊपर महादेव की कृपा हमेशा बनी रहती है।
हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास Om Namah shivaya sms in Hindi जो आप अपने परिजनों के दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस Om Namah shivaya sms in Hindi के कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं Om Namah shivaya sms in Hindi
व्हाट्सएप मैसेजेस, Om Namah shivaya sms in Hindi
व्हाट्सएप स्टेटस, LATEST Om Namah shivaya sms in Hindi , Best Om Namah shivaya sms in Hindi , New Om Namah shivaya sms in Hindi आदि।
Contents
Om Namah shivaya sms in Hindi व्हाट्सएप मैसेजेस
1.महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
2.हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
ॐ नमः शिवाय
3.जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय
4.हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
5.शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
6.भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
7.सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
8.भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
9.शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई !
10.जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ….
Om Namah shivaya sms in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस
11.शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि
12.पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम Shiv Bhole का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
13.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको…!!!!
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय……
14.शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगीके
हर कदम पर सफ़लता मिले
15.दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव
16.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
हर हर महादेव
17.काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
18.कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय…
जय श्री महाकाल
19.करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.
20.भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
LATEST Om Namah shivaya sms in Hindi
21.ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.
22.दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय
23.जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें.
Happy Shivratri
24.ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.
Happy Maha Shivratri
25.लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
Happy Maha Shivratri
26.उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं.
हैप्पी शिवरात्री
27.भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
Happy Maha Shivratri
28.भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
29.ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय…..!
30.ॐ नमः शिवाय
.
,-“””-,
| == |
| .@. |
आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!
BEST Om Namah shivaya sms in Hindi
31.जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है,
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए..!
32.आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिवरात्रि की बधाई
हर हर महादेव
33.भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों
34.भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
Om namah shivaya
35.कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
Happy Maha Shivratri
36.माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
Happy Shiv Ratri
37.शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई
38.मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.
39.महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर
शिव और शक्ति के मिलन की हार्दिक शुभकामनायें
40.कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
NEW Om Namah shivaya sms in Hindi
41.ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि
42.कर्ता करे न कर सकै, शिव करें सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय.
Shubh Shiv Ratri
43.मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
44.हर हर महादेव…….
ॐ नमः शिवाय……
कर्पूरगौरम् करुणावतारम् |
संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् ||
सदा वसन्तम् हृदयारविन्दे |
भवम् भवानि सहितम् नमामि ||
45.पूरब से जब सूरज निकले सिन्दूरी घन छाए
पवन के पग में नुपुर बांधे, मयूर मन मेरा गाए
ॐ नाम शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
46.अकाल मौत वो मरे
जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का
47.शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
आओ भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
48.शिव की शक्ति
शिव की भक्ति
खुशियों की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई शुरुआत मिले
49.शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
- खुल चुकी है तीसरी आंख त्रिकाल की
बचेगा वो ही जिसने की होगी भक्ति महाकाल की
हर हर महादेव
51.महाकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
और हम उसी महफिल में बैठते हैं
जहाँ महाकाल की महफिल सजती है..
- रूद्र हूँ महाकाल हूँ मृत्यु रूप विकराल हूँ
नित्य हूँ निरंतर हूँ शान्ति रूप मैं शंकर हूँ
53.शिव चरणन पे मस्तक धरिये
श्र्द्धा भाव से आरचन् करिये
मन को शिवाला रूप बना लो
रोम रोम में शिव को रमा लो
जय श्री महाकाल
- ॐ नमः शिवाय
,-“””-,
| == |
| .@. |
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय
2 LINES Om Namah shivaya sms in Hindi
- ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है
56.सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव
57.खुशबू आ रही है कहीं से गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की
हर हर महादेव
58.मत कर इतना गरूर अपने अाप पर
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए
जय महाकाल
- हे शिवशंकर हे भोलेनाथ
जीतेंगे हम हर बाजी
बस देना हरपल साथ
60.काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
4 LINES Om Namah shivaya sms in Hindi
- नजर पड़ी महादेव की मुझ पर
तब जाकर ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम
जो महाकाल का प्यार मिला
जय श्री महाकाल
62.सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
- मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये हैं महादेव
और लोग समझते हैं कि बन्दा किस्मत वाला है
64.जैसे तिल में तेल है, ज्यों चकमक में आग
तेरा शंभू तुझमें है, तू जाग सके तो जाग
65.कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
66.इतना विश्वास तो मुझे मेरी धड़कनों पर भी नहीं है… महाकाल
जितना आपके आशीर्वाद पे करता हूँ
67.कैलाश के वासी शिव लहरी
जिनकी महिमा है गहरी
जय हो बम लहरी
हर हर महादेव
- हँस के पी जाओ भांग का प्याला
क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला ।।
*जय महाकाल*
69.हर हर महादेव…….
ॐ नमः शिवाय……
कर्पूरगौरम् करुणावतारम् |
संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् ||
सदा वसन्तम् हृदयारविन्दे |
भवम् भवानि सहितम् नमामि ||
70.पूरब से जब सूरज निकले सिन्दूरी घन छाए
पवन के पग में नुपुर बांधे, मयूर मन मेरा गाए
ॐ नाम शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
यह हमारा सबसे बेहतरीन Om Namah shivaya sms in Hindi
कलेक्शन है। ढेरों तरह के Om Namah shivaya sms in Hindi
इस कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं। सभी महादेव भक्तों के लिए
Om Namah shivaya sms in Hindi व्हाट्सएप मैसेजेस, Om Namah shivaya sms in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस, LATEST Om Namah shivaya sms in Hindi , Best Om Namah shivaya sms in Hindi , New Om Namah shivaya sms in Hindi इस कलेक्शन में है। अगर आपको हमारा यह Om Namah shivaya sms in Hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो इसे अपने प्रिय जनों के दोस्तों से जरूर शेयर करें।
Also Read:-