Propose Day SMS in hindi – आपके प्यार के इजहार के लिए।
फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक आता है जो प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए होता है । यह रोज डे से शुरू होता है फिर propose day, चॉकलेट डे ,टेडी डे, किस डे, प्रॉमिस डे और फिर आखिर में वैलेंटाइंस डे होता है। 8 फरवरी को लोग propose day मनाएंगे और अपने प्रेमी प्रेमिकाओं को प्रपोज करेंगे।

अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो propose day अच्छा मौका है अपना प्यार का इजहार करने के लिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या एसएमएस भेजा जाए propose करने के लिए तो हम आपके लिए लाए हैं propose day sms in hindi. Propose day sms in hindi उन्हें शेयर करें जिन्हें आप प्यार करते हैं।
यह कलेक्शन है propose day sms in hindi शायरियां , Propose day sms in hindi कविताएं , propose day sms in hindi फॉर गर्लफ्रेंड , propose day sms in hindi फॉर बॉयफ्रेंड आदि। तो अपने अनुसार propose day sms in hindi पसंद करके उसे भेजें जिससे आप चाहते हैं।
Contents
- 1 Propose day sms in Hindi | शायरियां
- 2 Propose day sms in Hindi
- 3 Propose day sms in Hindi | Status
- 4 सबसे बेस्ट Propose day sms in Hindi
- 5 Propose day sms in Hindi
- 6 Propose day sms in hindi | For girlfriend
- 7 4 lines Propose day sms in Hindi
- 8 सबसे बेहतरीन Propose day sms in Hindi
- 9 Propose day sms in Hindi | for boyfriend
- 10 Happy Propose Day
- 11 Happy Propose Day
Propose day sms in Hindi | शायरियां
1.फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम.. प्यार में झलकता जाम हो तुम.. सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी.. इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
2.जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है.. हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं.. ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार.. हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
3.आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है.. कह ना पाना हमारी मजबूरी है.. आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को.. क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
4.तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं.. वो सलामत रहे यही फरियाद करते है.. हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है.. उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
5.दिल उनके लिए ही मचलता है.. ठोकर खाता है और सम्भलता है.. किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा.. दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Propose day sms in Hindi
6.कुछ कहने को दिल करता है.. जिसे कहते हुए डर लगता है.. आज propose day है कह ही डालते हैं.. हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
7.हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है.. अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे
8.नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को.. बेचैनी दिल की तड़पने लगी है.. इस रवानगी से में क्या कहूँ.. जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
9.फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में … हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में … कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,,, दिल देता है यही दुआ हर बार आपको…
अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं आए उसको सामने से कहने से डरते हैं व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने प्यार का इजहार कर दें और उनके रिएक्शन का इंतजार करें।
यह कुछ propose day sms in hindi WhatsApp status का कलेक्शन है जो आपको पसंद आएगा इसलिए पढ़ना जारी रखें।
Propose day sms in Hindi | Status
- आँसू बिना आँखे इतनी खूबसूरत नहीं होती, गम बिना खुशी की कोई किम्मत नही होती, अगर मिल जाती हर चीज़ चाहने से, तो दुनिया में दुवाओं की जरूरत नहीं होती इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये
2.दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं
3.दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है
4.कुछ कहने को दिल करता है.. जिसे कहते हुए डर लगता है.. आज propose day है कह ही डालते हैं.. हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
5.मिल रहे हो न खो रहे हो तुम, दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम दिल कि हसरत जुबां पर आने लगी, तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
6.फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है, चमकने को जैसे फूल भी तैयार है, उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है, तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है
7.हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे.
8.वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो.
9.कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..
10.मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
सबसे बेस्ट Propose day sms in Hindi
11.कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
12.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है.
13.उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
14.मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.
15.दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है.
16.दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
17.नहीं करता इज़हारे-ऐ-इश्क़ वो,
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूँ उसकी आँखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है
18.नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं.
19.अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था.
20.मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ, कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.
Propose day sms in Hindi
21.मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए हैप्पी प्रपोज डे.
22.हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं, अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे, और अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के में जाएंगे Happy Propose day.
23.दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही, कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी, कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी, में अकेली ही इसकी गुनेगार नही.
24.तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है, कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है, थम्सी जाती है उस पल धरकने, थम्सी जाती है उस पल धरकने, जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है.
25.दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी
अगर आप किसी लड़की से बहुत प्यार करते हैं और इजहार नहीं कर पा रहे हैं तो प्रपोज डे के दिन हिम्मत जुटा कर उस लड़की को यह propose day sms in hindi शेयर करिए । हम उम्मीद करते हैं कि आपको हां ही मिलेगी और यह propose day sms in hindi पढ़कर वह लड़की आपके दिल की बात जरूर समझ जाएगी।
Propose day sms in hindi | For girlfriend
1.यूं तो सपने बहुत संही होते हैं, पर सपनों से प्यार नहीं करते, चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं, बस इज़हार नहीं करते.
2.थम-सी जाती है उस पल धड़कने जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है.
3.आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है.
4.हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो. हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो.
5.बहते अश्को की जुबां नहीं होती, कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती, मिले जो प्यार तो कदर करना, क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती.
6.दिल कि हसरत जुबां पर आने लगी, तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, ये दोस्ती कि इंतेहा हे या मेरी दीवानगी, हर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी.
7.अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते बिन कहे भी जी नहीं सकते अजे खुदा ऐसी तकदीर बना की वो खुद आकर कहे हम आपके बिना रह नहीं सकते.
8.वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं, वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे ही नहीं, वो यादे ही क्या जिसमे तुम नहीं, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं
9.जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है, एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है, ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है.
10.मेरी दुआओं में है तू मेरी ज़िन्दगी की हर राहों में है, तू ना जाने किस कदर हुआ है इश्क़ आपसे कि अब तो मेरी साँसों में, इन हवाओं में है तू
11.आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी.
12.आप की याद में सब कुछ भुलाये बैठे हैं, चिराग खुशियों के बुझाये बैठे हैं, हम तो मरेंगे आप की बाहों में यह भी मौत से शर्त लागाये बैठे हैं.
13.आँसू बिना आँखे इतनी खूबसूरत नहीं होती, गम बिना खुशी की कोई किम्मत नही होती, अगर मिल जाती हर चीज़ चाहने से, तो दुनिया में दुवाओं की जरूरत नहीं होती.
14.जिस तरहा रागों में खून रहता है, इस तरहा तेरी चाहत का जुनून रहता है, जिंदगी की हर खुशी मंसूबा हे तुम से, बात हो तुम से तो दिल को सुकून मिलता है.
15.ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
.
जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…
.
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!
मैं तुमसे प्यार ❣ करता हूँ,
“I Love You”
Happy Propose Day
16.अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
17.अगर आपके दिल में भी किसी की तस्वीर बसी हुई है, लेकिन आपने अभी तक उससे अपने दिल की बात नहीं कही है तो आज से अच्छा दिन नहीं है इस बात को जाहिर करने का
18.बहते अश्को की जुबां नहीं होती, कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती, मिले जो प्यार तो कदर करना, क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती
19.आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है.. कह ना पाना हमारी मजबूरी है.. आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को.. क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
20.नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को.. बेचैनी दिल की तड़पने लगी है.. इस रवानगी से में क्या कहूँ.. जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है। Happy propose day.
21.बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा.. तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा.. साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।
22.फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में … हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में … कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,,, दिल देता है यही दुआ हर बार आपको…
23.तुज़े जो छह दिल से है, मगर लगता नहीं आज कहे पाउँगा, यादें जो दास्ताँ बन गयी है, इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा.
24.याद रुकती नही रोक पाने से.
दिल मानता नही किसी क समझाने से.
रुक जाती है धड़केने आपको भूल जाने से.
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से.
25.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं
26.एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा
और एक जिद हमारी चाँद पाने की
27.मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ
तू करदे हाँ एक बार
तेरे कदमो में आसमा बिछा दूँ
28.मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
29.उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है
30.इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
4 lines Propose day sms in Hindi
31.अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिन कहे भी जी नहीं सकते
अजे खुदा ऐसी तकदीर बना की वो खुद आकर कहे
हम आपके बिना रह नहीं सकते
32.इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं
दिल के जज्बात ही काफी हैं
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती
33.तुझसे ऐतबार करना है
दिलो जान से प्यार करना है
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है
34.ना पुछो हमने आखिर प्यार क्या है
यु बताने से क्या आप मान जाओगे
अरे प्यार को चाहते हो अगर समझना
तो प्यार करके देखो खुद जान जाओगे
35.यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है
पर सपनो से प्यार नहीं करते
चाहते तो तुम्हे हम आज भी है
बस इज़हार नहीं करते
36.अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
37.सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है
बस उन सपनो से हम प्यार नहीं करते
चाहते हैं हम आपको अपनी जान से ज्यादा
लेकिन न जाने क्यों इज्हार नहीं करते।
38.कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.
39.ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ.
आई लव यू.
40.तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.
सबसे बेहतरीन Propose day sms in Hindi
41.दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूँ,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
42.तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
प्यार लड़का लड़की दोनों को होता है तो इजहार भी दोनों में से कोई भी कर सकता है, जिसके दिल में बात आए उसे कह देनी चाहिए। हमेशा लड़के ही propose करें यह जरूरी नहीं लड़कियों को भी लड़कों को प्रपोज करना चाहिए अगर वह किसी से प्यार करती हैं तो।
इसलिए लड़कियों के लिए हम लाए हैं Propose day sms in hindi for boyfriend. यह Propose day sms in hindi आप उन्हें भेजें आप प्यार करती हैं और propose करना चाहती हैं।
Propose day sms in Hindi | for boyfriend
1.बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
2.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है..
Happy Propose Day
3.याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़केने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से..
Happy Propose Day
4.दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
Happy Propose Day
5.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
Happy Propose Day
6.कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
Happy Propose Day
7.आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में,
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
Happy Propose Day
8.आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy Propose Day
9.मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
Happy Propose Day
10.प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यू बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।
Happy Propose Day
11.प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
12.ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
13.तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं..
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है..
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है..
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
यह propose day sms in hindi हमने आपके लिए संग्रह किए हैं अगर आपको यह पसंद आए हो या आपको लगता है कि यह आपके काम आएंगे तो इनका जरूर प्रयोग करें। आप जिनसे बेइंतहा प्यार करते हैं उन्हें propose करें यह propose day sms in hindi भेज कर और उनका दिल जीत लें।
Also Read:-