PYAR BHARE SMS IN HINDI FOR GIRLFRIEND – अपनी प्रेमिका को भेजे !
क्या आपकी wife है आपसे नाराज़ ? नही कर रहे है आपसे अच्छे से बात? तो हम आपके लिए लाए है, आपके love को उन तक भेजने के लिए, कुछ ख़ास love sms in hindi for wife, जो आपकी दिल की बात आपकी wife के दिल तक पोहचाहेंगे, और फिर एक बार आप दोनों को एक दूसरे के क़रीब लाएँगें|

हम सब की ज़िंदगी में प्यार एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसीलिए हम आज आप के लिए Best Love SMS in hindi for wife, Love SMS quotes, Sweet Pyar bhare sms in hindi for girlfriend , Real Pyar bhare sms in hindi for girlfriend quotes and latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend और Love SMS, और प्यार बड़ा दे, जैसे अनोखे और प्यारे Pyar bhare sms in hindi for girlfriend लाये हैं ।
आपके अपने ख़ास के लिए , हमारे पास कुछ खास है, जो उनके दिल मे आपके लिए एक खास जगह बना लेगा, हमारे Pyar bhare sms in h
indi for girlfriend जो कुछ इस प्रकार हैं:-
Contents
- 1 BEST Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :
- 2 Pyar bhare sms in hindi for girlfriend shayri :
- 3 Real Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
- 4 Pyar bhare sms in hindi for girlfriend poetry :-
- 5 Latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
- 6 Best Whatapps Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
- 7 Best Pyar bhare sms in hindi for girlfriend quotes :-
- 8 Latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend best wishes :-
- 9 latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
BEST Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :
1.आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमां हो
नजरों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
जां ।
2.आपकी दौलत के तराजू में दिलों को तौले
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
3.आशिकी में बहुत जरूरी है
बेवफाई कभी कभी करना।
4.जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको…
5.ऐ सनम जिस ने तुझे चांद सी सूरत दी है
उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है।
6.मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है
याद आएंगे बहुत जरा भूलकर तो देखो।
7.जो ना मिला था अबतक जिंदगी गवाकर
वो सबकुछ पा लिया इक तुझे पाकर।
8.तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
9.मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
10.तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
11.अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
12.आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
13.तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
14.ना जाने वो कौन इतना हसीन होगा,
आपके हाथ में जिसका नसीब होगा,
कोई आपको चाहे ये कोई बडी बात नहीं,
जिसको आप चाहो वो खुश नसीब होगा ।
15.जबरदस्ती का रिश्ता निभाया नहीं जाता,
किसको अपना बनाया नहीं जाता,
जो दिल के करीब होते है वही अपने होते है,
गेरो को सपनो में बसाया नहीं जाता………
16.माना आज उन्हें हमारा कोई ख़याल नहीं;
जवाब देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं!
पूछो उनके दिल से क्या हम उनके यार नहीं;
क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं!
17.बहुत कुछ है पास लेकिन कुछ भी न रहा
उसकी ही जुस्तजू थी और वो ही न रहा
कहता था कि इक पल न रहेंगे तेरे वगैर
हम दोनो रह गये बस वो वादा ही न रहा”
18.तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता |
19.उनका गुस्सा और मेरा प्यार
एक जैसा है.
क्योंकि न तोह उनका गुस्सा..
कम होता है,
और न मेरा प्यार…
20.लफ़्ज़ों की तरह मुझे किताबों में मिलना,
तू बन के महक मुझे गुलाबों में मिलना,
जब भी मुझे तेरी याद आये तो,
बनके आंसू मेरी आँखों में मिलना…
21.शुबह होती नही शाम ढलती नही
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही
22.चहरे पर हंसी छा जाती है!
आँखों में सुरूर आ जाता है!
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने पर गुरुर आ जाता है!
23.हमारा रिश्ता है हम निभाएंगे,
पल पल आपको सतायेंगे हसाएंगे,
आपको तोह फुर्सत ही नहीं याद करने की,
पर हम एसएम्एस करके याद दिलाएंगे !
कीजिए अपनी मोहोब्बत का इजहार हमारी प्यारी Pyar bhare sms in hindi for girlfriend शायरियों के साथ :-
Pyar bhare sms in hindi for girlfriend shayri :
1.भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताये, आपकी यारी की अहमियत क्या है ये कैसे समझाए, आसमा से ऊँची हे यारी अपनी, इस छोटे से SMS में आपको कैसे बताये।
2.यादों की भीड़ में आप की परछाई सी लगती है, कानों में कोई आवाज़ एक शहनाई सी लगती है, जब आप करीब हैं तो अपना सा लगता है, वर्ना सीने में सांस भी पराई सी लगती है।
3.इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है।
4.लिख कर नहीं ब्यान कर सकते हम एक-एक
बात,कुछ था जो नज़रों से नज़रों तक रह गया।
5.आंखां के समंदर को मैं आंखों से पार करूं !
बाहों में लेके तुझे जी भर के प्यार करूं !
भीगे तेरे होंठ से मै नजरे चार करूं !
होठों से छूलू तेरे होठों का सिंगार करूं !!
6.तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
हर किसी को अपनी ज़िन्दगी में किसी ने किसी से प्यार होता ही है, कुछ लोग जो अपने प्यार को इज़हार नही कर पाते उनके लिए, हम लाये हैं, Real love sms in hindi for wife, अपने प्रेमी के साथ share कीजिए Real Pyar bhare sms in hindi for girlfriend और बताइये उनको अपने love के बारे मैं|
Real Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
1.अपने माथे पे ये बिंदिया की चमक रहने दो !
ये सितारा मुझे मंज़िल के पता देता है !!
- कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी !
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो !!
3.बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं|
4.जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया!
5.एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
6.मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
7.अना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
8.चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
9.कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
आगे बने रहिये हमारे साथ, और share करते रहिये हमारे, real Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
10.संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
11.हर खुशी मे आपकी ही बात करते हैं, सलामत रहे तू सदा, ये फरियाद करते हैं, पर एक ही स्मस…
12.ये भी एक तमाशा है इश्क और मोहब्बत में दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.
- तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में, इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना
14.मेरी आँखों में आसूं, तुझसे हम दम क्या कहूं क्या है. ठहर जाये तो अंगारा है,बह जाये तो दरिया है
प्यार में आप, अपने प्रेमी के के लिए, कविता तो लिखना चाहतें ही होंगे, तो इसीलिए आगे हम आपके लिए, लाये हैं, special Pyar bhare sms in hindi for girlfriend poetry :-
Pyar bhare sms in hindi for girlfriend poetry :-
1..यह वादा करो की मुझे ना
भुलाओगे कभी
.
नाम अपने दिल से मेरा ना
मिटाओगे कभी
.
खुद तुम्ही ने जो ख़्वाब
बसाये हैं आँखों में
.
कसम मेरी तुम्हें ना जलाओगे
कभी
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का…
आप अपने प्यार को impress करने के लिए अलग अलग website पे shayri तो जरूर ढूंढते होंगे, पर आज हम लाये है आपके लिए, latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend ।
Latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
1.गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम…
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…
2.रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया..
3.उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे,
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने…!!
4.खुदा करे, सलामत रहैं दोनों हमेशा.!!
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…!!
5.जब से तुम्हे देखा है किसी और को देखने का मन ही नहीं करता।
6.हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया!!
7.उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
8.यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा, और नीयत बदल गई…
9.वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती!
10.मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
11.मिलने का वादा तो उनकी जुबां से यूँ ही निकल गया,
हम ने पूछी जगह..???
तो हंसकर बोली ख़्वाब में आ जाना…
12.मुकम्मल इश्क़ तब होता है,
जब इश्क़ की बाहों में ख़ुद इश्क़ होता है…
13.उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल!
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ!
14.पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!!!
15.क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे…….!!!
आज कल सभी whatapp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, तो whatapps पर share करने के लिए, Best Whatapps Pyar bhare sms in hindi for girlfriend ।
Best Whatapps Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
1.पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को……!!!
2.मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना……!!!
3.मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!
4.कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है………!!!
5.कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें,
तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है……!!!
6.दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी…..!!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है……!!!
7.खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…..!!!
8.दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है…….!!!
9.कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो…….!!!
हम आगे आपके लिए, Best Pyar bhare sms in hindi for girlfriend quotes ले कर आये है, जो आपके प्यार को best wife love साबित करने में आपकी मदद करेंगे
Best Pyar bhare sms in hindi for girlfriend quotes :-
1.शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे……!!!
2.जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
3.क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को…..!!!
4.तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता……!!!
5.तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते……..!!!
- हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी दिल ने सोचने की मोहलत ना दी…..!!!
7.कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे……!!!
8.सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह…..!!!
9.ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,
हम तुमसे भी पहले याद किया करते है……!!!
10 .लोग देखेंगे तो अफ़साना बना डालेंगे,
यूँ मेरे दिल में चले आओ की आहट भी न हो……!!!
करे इज़हार अपने प्यार का, हमारी latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend best wishes के साथ
Latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend best wishes :-
1.जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे……!!!
2.एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा…..!!!
3.हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं…….!!!
4.वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई….!!!
5.हम तो आँखों में संवरते हैं, वही संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं……..!!!
6.यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा……!!!
7.तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गयी,
जो न सोचा था तू वो तक़दीर बन गयी……!!!
8.हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया,
मुड़ कर देखा तो तुम्हारी “तस्वीर” बन गयी……!!!
9.खुदा का शुक्र है कि उसने ख्वाब बना दिये वर्ना,
तुझसे मिलने कि तमन्ना कभी पूरी नहीं होती…….!!!
10.जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है……!!!
11.तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी…..!!!
बने रहिये हमारे साथ, आगे है आपके लिए, और भी प्यारी latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend
latest Pyar bhare sms in hindi for girlfriend :-
12.न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है…….!!!
13.वो कहने लगी,
नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,
में ने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच…..!!!
14.वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं…….!!!
15.मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया….!!!
16.तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिये……!!!
17.हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है……!!!
18.तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो……!!!
19.आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है……..!!!
20.तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे……!!!
21.हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं,
मगर तुम हो के “बे-हद” अच्छे लगते हो……!!!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ तो दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते…..!!!
22.हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए…..!!!
23.चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे…..!!!
24.एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी,
मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ……!!!
25.छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे…..!!!
26.खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे……!!!
27.तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो……!!!
28.मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ……!!!
29.नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको……!!!
30..ग़ज़ल लिखी हमने उनके होंठों को चूम कर,
वो ज़िद्द कर के बोले… ‘फिर से सुनाओ’……..!!!
31..आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे……..!!!
32..दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए,
ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने मे………..!!!
33.वो बार बार पूछती है कि क्या है मौहब्बत,
अब क्या बताऊं उसे,
कि उसका पूछना और मेरा न बता पाना ही मौहब्बत है……!!!
- आये हो जो आँखों में कुछ देर ठहर जाओ,
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में………!!!
ख़याल आया तो आपका आया,
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल,
पर होंठ खुले तो नाम आपका आया……!!!
35.सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए,
मगर हमको तेरे ख्याल से फुर्सत ना मिली…..!!!
36.गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम……!!!
37..लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते……….!!!
38..गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है……..!!!
- यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं,
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं…….!!!
- खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने……..!!!
- खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है।
42.घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली,
सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।
43.कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा,
कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा,
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी,
या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा।
44.जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया
45.आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
46.अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
- यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
48.
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
- लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से
50.बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर
51.अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो
52.एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
53.अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले
54.इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते
55.तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
- तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
- तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने
58.जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा
तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा
- यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ
दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है
- दिल से उठता है सुब्ह-ओ-शाम धुआँ
कोई रहता है इस मकाँ में अभी
- क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है
62.शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास
सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास
- इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रक्खो
थक गए हो तो मिरे काँधे पे बाज़ू रक्खो।
अगर एक अलग ही अंदाज़ में मनाना है अपनी wife को, तो जाइये जल्दी-जल्दी Pyar bhare sms in hindi for girlfriend और Pyar bhare sms in hindi for girlfriend शायरी की अनोखी शायरीयो को अपनी wife के साथ शेयर कर , उनका और खुद का दोनो का दिल ख़ुशियों से भरिये |
Also Read:-