RAKSHANBANDHAN SMS IN HINDI – बांटिए अपनी भाई -बहन से अपना प्यार!
भाई और बहन का रिश्ता बहुत अनमोल होता है और अब आप भी जताई अपने भाई बहन को अपना प्यार इस राखी के त्योहार पर हमारे नए और तरह-तरह के Raksha Bandhan sms in hindi के साथ। जैसे Raksha Bandhan sms in hindi for brother, Raksha Bandhan sms in hindi for sister, Raksha Bandhan sms in hindi quotes , Raksha Bandhan sms in hindi shayri, Raksha Bandhan sms in hindi special message, Raksha Bandhan sms in hindi poetry, best Raksha Bandhan sms in hindi , latest Raksha Bandhan sms in hindi, new Raksha Bandhan sms in hindi, Raksha Bandhan sms in hindi for whatsapp, Raksha Bandhan sms in hindi for Facebook, Raksha Bandhan sms in hindi for status.

Contents
New raksha Bandhan sms in hindi
1.ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
2.ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
3.सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
4.सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
5.है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
6.दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
7.चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.
8.जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
9.वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
10.रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
11.दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी
12.मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी
बरकत सिर्फ तेरे नाम हो, खुशियां हो सिर्फ तेरी,
बहना जो बानी तुम, ये खुशनसीबी हैं हमारी..
13.बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़
14.चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
15.बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
16.मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
Latest raksha Bandhan sms in hindi
17.खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
18.दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं
19.कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…
20.वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना..||
21.बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
शिक्षा का मीठेपन का एहसास है राखी,
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी,
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी,
शब्दों की नही पवित्र दिलो की बात है राखी ।
रक्षा बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये।
22.रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!
23.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Funny raksha Bandhan sms in hindi
1) वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
2) भाग भाई भाग, तेरे लूटने का दिन आ गया। 😛 😛
3) मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन। 😛
4) ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..।।।।।। 😛
5) प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ। 😛
6) खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।। 😛
7) फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हज़ारों में “Teri” बेहना हैं …।। 😛
8) मेरे तो हाथ ही नहीं हैं, लूटने से बच गया..।। हां हां हां 😛 (ठाकुर from शोले मूवी)
9) गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है । 😛
10) वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी 😛
11) लड़की को प्रपोज करने का wait मत करो,
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो 😛
12) मेरे बारे में इतना मत सोचना, क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।। 😛
Raksha Bandhan sms in hindi shayri
1.भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
2.रिश्ता हम भाई बहन का..
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा !! हैप्पी रक्षाबंधन
3.खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी,
और एक और बहन का प्यार मिले..
- रोली हुई, राखी हुई…
और हुई मिठाई…
अब तो मेरा उपहार दे दो..
मेरे प्यारे भाई.. शुभ राखी..
- झुला बाहों का आज भी दो न मुझे,
झुला बाहों का आज भी दो न मुझे,
भैया गौद में उठाओ न आज मुझे,
कद से हूँ बड़ी मान से छोटी मैं..
आज भी मान लो न जिद मेरी.. रक्षाबंधन की बधाई
6.बहन का प्यार की दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हे,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नही होता !!
7.साथ पले और साथ पढ़े हैं,
ख़ूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार !!
8.खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!
9.हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !!
- ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,\
बहन के हाथों में भाई का हाथ हे,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हे,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना..
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!
- चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!
12.बहना ने भाई की कलाई से.. प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से… संसार बांधा है,
रेशम की डोरी से.. खुशियों के भण्डार बाँधा है…
13.याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!
- राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
- उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…
- रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में !!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना..
17.आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
18.भाइयों की आज सजेगी कलाई..
बहनो की होगी तगड़ी कमाई..
तिलक लगेगा मिलेगी मिठाई..
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई
19.मेहदी रोली कगन का आविष्कार नही होता
रक्षाबंधन भैया दूज का त्योहार नही होता
वह घर सूना रह जाता इस दुनिया मे
जिसके घर मे बेटी का अवतार नही होता!
20.राखी का दिन और ये सूनी कलाई ,
मैंने बहन न होने का बहोत दर्द सहा है ,,
सभी मुह बोली बहनो को रक्षा बंधन
की हार्दिक शुभकामनाएँ ,
आपकी राखी का इतजार रहेगा …
आप का भाई
21.इस जहा मे प्यार महके जिदगी बाकी रहे,
ये दुआ मागो दिलो मे रोशनी बाकी रहे_
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
22.बड़ी भाग्य वाली होती है वह बहन.
जिनके सिर पै भाई का हाथ होता है..
सारी समस्या मे उसके साथ होता है.
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिलेशन मे ईतना प्रेम होता है.
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
23.भाई की कलाई पे , बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में , भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का , गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार , भाई का दुलार रक्षाबंधन
24.गुजरती हुई फिजाओ , उनको ये पैगाम दो ,
धीरज धर हम बैठे है , क्या पता दीदार हो ।।
“रक्षा बंधन” जो बहने अपने फ़ौजी वीरो का इन्तजार कर
रही होगी मित्रो ज़रा उनकी विरह वेदना को महसूस करने
की चेष्टा कीजिए ।।
कितना कष्ट होता होगा उन बहनो को ।।
शत शत नमन ऐ बहन आपके जज्बातो को ।।
रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभ कामनाएं सभी भाई
- पुरुष चाहे जैसे भी स्त्री को सता ले.. पीड़ा दे..
या मानमर्दन करे…
फिर भी चाहे वो रक्षा बंधन मे बहन हो.. करवा चौथ मे
पत्नी हो या अहोई अष्टमी मे माँ…
.. नारी हर रूप में पुरुष की सुरक्षा; सुख एवं समृद्धि के
लिए ही निरतर तप करती रहती है!
दया और त्याग की अनन्य प्रतिमूर्ति इस
नारीशक्ति को सलाम और इसके प्रत्येक रूप को सादर
प्रणाम!
26.तुम्हारे बिना मेरा जीना भी बेकार है….!!
लडता हू झघडता हू…..!!
मगर दीदी तुम्हारी फिक्र भी बहोत करता हू…..!!
घर होता हू तो इतना नहीं तुम्हे पूछता पर….;
पर जब मै कही बाहर जाऊ तब तुम्हारी याद बहोत आती है…!!
तुम भी तो मुझे कितना डाटती हो…..!!
मगर रूठने पर मुझे तुम्ही तो मनाती हो….!!
27.मम्मी-पापा जब-जब डाटते है…..!! तब तुम्ही तो मेरी गल्ती छुपाती हो…..!!
जब तुम्हारी शादी होगी कितना मै रोऊगा…..!!
दीदी तुम ना रहोगी तो किसकी गोद मे सर रख मै सोऊगा…..!!
तुम चली गई तो मुझे कौन सभालेगा…..:
मुझे अपने हाथो से कौन खाना खिलाएगा….!!
ये मत सोचना दिदि के मै तुमसे प्यार नही करता…..;
हर वक्त तुमसे मै रहेता हू लडता….!!
28.राखी कि कसम दीदी तेरा भाई तुमसे करता प्यार बहोत है…..!!
तेरे हर सुख-दुख मे तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा है…..!!
आज राखी के त्योहार पर दीदी तेरा भाई तुझे याद करता बहुत है….
29.महेदी, बिदी, कगन का
सिगार नही होता,
रक्षा बंधन, भाईद्वज का
त्योहार नही होता,
अधुरी होती दुनिया भी
यदि नारी जाती का
ससार मे जन्म नही होता,
माँ का ममता भरा वो
आचल नही होता,
प्यारी बहना का
प्यार नही होता,
और.,
बेटीयो के बिना कोई
शुभदीन नही होता,
हर पहेली बात
ही यहाँ अधुरी रह जाती.,
अगर ब्रम्हाड मे
नारी का अवतार नही होता…
Raksha Bandhan sms in hindi poetry
1.मनभावन सावन के पावन पर्व को समर्पित एक गजल…
मुस्काती किरण,बलखाती खुशबू,राखी का त्योहार है
प्यार के है कई रुप,हसी सबसे भाई बहन का प्यार है
हृदय बहना का हुलसता,बरसता सावन मधुर प्यार का
पुलकित तन मन, चारसू झर रही मधु रस की फुहार है
रोली चदन अक्षत से सजी थाल वरद चारु दुआओ सी
आरती प्रार्थना से बहना देखो करती भाई का श्रृगार है
2.बाधी कलाई पर भाई की,बहना ने राखी रग बिरगी
पावन बधन प्रेम का,पुरनूर पुरखुलूस,पुरनम इजहार है
याद है कर्णावती ने भेजा था हुमायू को धागा रेशम का
देखिए कशिश करम घागे का,भाई रक्षण को तैयार है
प्यार को चाहिए प्यार केवल,मनुहार को मनुहार केवल
श्रद्धा आस्था ही बहन को भाई का पवित्र उपहार है
सास सास मे बहना की दुअाए भरी पावन मनभावन
फूले फले भाई हमारा बहना हृदय मे बस यही पुकार है
3.सावन की फजल देखिए,विहसती चादर हरीतिमा की
हरा भरा रहे जीवन भाई का, बहना कर रही गुहार है
खिलखिलाता जीवन जिससे, ठुनकती है जिजीविषा
शोभा बढ़ाता जीवन का जो, रक्षाबंधन वो अलकार है
राखी है प्रीति घटा बरसाती सुधा सजीवनी प्यार की
प्रेम कान्हा राधा राखी सुरीली मुरली की झकार है
4.प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
5.प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
6.सुंदर भाई बेहन शायरी हिंदी भाषा में
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
7.भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
8.रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
9.सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
10.रक्षा बंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
1.आओ भैया , प्यारे भैया ,
मस्तक पर शुभ तिलक लगा दू ।
रक्षाबंधन की बेला मे ,
धागो का कगन पहना दू ।।
युग ~ युग जियो , फलो ~ फूलो तुम , जीवन भर मेरे भाई ।
राखी के इस शुभ अवसर पर यही कामना मै लाई ।।
जब तक रवि ~ शशि करते विचरण , गगा ~ यमुना है साखी ।
तब तक रक्षा करे तुम्हारी , बहन की प्यारी राखी ।।
दिन बीते सुख चैन भरे ,
राते बीते आनन्द भरी ।
रेशम के कोमल धागो मे ,
बहना की प्रीत भरी ।।
मेरी बहना , प्यारी बहना ,
तुझे वचन मै देता हू ।
जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता हू ।।
बहना तेरी आन ~ मान पर
आच न मै आने दूगा ।
इस प्यारी राखी के बदले
जीवन भी अपना दूगा ।।
2.आपकी रक्षा मै करू
मेरी रक्षा आप
विश्व शिखर पर पहुचे भारत
ऐसा कर लो जाप
राखी का ये धागा कहता
तू मेरा मै तेरा हू
तू गर मेरा अब्दुल हमीद
तो मै मोदी भी तेरा हूँ
मेरे मुल्क का कतरा कतरा
देश पे जान लुटाता है
जब मेरी बहना का धागा
हाथ मेरे बध जाता है बहना
मागे दुश्मन का सर
काट थाल मे ला दूगा
बहन कहे गर्दन कटवा दो गर्दन भेट चढ़ा दूगा
बहन कहे गर मेरे देश मे क्यू भय से ग्रसित महिला हैं
बहना के इस कहने पर मै फिर तलवार उठा लूगा
बददिमाग गदे लोगो की गर्दन काट गिरा दूगा
मेरी बहन ने अबकी बस यूपी शगुन में मागा है
मैने भी इन तीन वर्ष मे यूपी स्वर्ग बनाना है
सपा रहे या बसपा सबको काल की भेट चढ़ाना है
जैसा देश मे मोदिराज है राज उसी सा लाना है
राखी जैसे बधन का बहना का कर्ज चुकाना है
3.तू कित सै, सुखी रहिये जित सै
तू उपरली हवा मै झूलग्या
अर मन्नै जमा-ए भूलग्या भूलै सै
तो भूल जाइये पर एक ब उस
स्कूल जाइये उस स्कूल मे जित जाया
करते दोनू तफ़रिया मे गुड़ का चूरमा
खाया करते दोनू तेरै याद सै,
तू एक दिन पड़ग्या था रोया था तू,
नूर चेहरे का झड़ग्या था
आपणी क्लास मै तै मै
भज़ के आई थी तेरा बस्ता,
तेरी तख़्ती जाकै मन्नै ठाई थी
तेरे ख़ातर खेत मै तै मटर पाड़
के ल्याई थी जोहड़ पै भैसा के पाया
मै तै काढ़ के ल्याई थी
साढ़े बावन रुपये करे थे कट्ठे
चवन्नी-चवन्नी जोड़ कै याद सै
तू काढ़ लेग्या था गुल्लक नै फोड़
कै मै तो रो कै रहगी थी,
पर दुःख ना था भाई राजी था मेरा,
उसतै बड़ा सुख ना था
कितणी ब तू बिना बताये,
देर रात तै आया था मन्नै कहग्या था,
या झूल बोल कै बाबू तै बचाया था
जब तू छोटा था,
मै तेरा पाणा झूलाया करती
4.मा घर का काम करै थी,
मै तन्नै खिलया करती मेरे कान तले आज भी,
झुरकुटो का निषान सै पर षायद बीर मेरे,
तू मेरे तै अन्जान सै घर-बार छोड़ तो आई,
आकै नै अपनी दुनिया बसाई सारे सुख सै
दुनिया के आज,
बस तू खुश रहिये मेरे भाई मैं जाणू सू,
तू भी बहाण तै प्यार करै सै बहाण तन्नै
ज़ान तै प्यारी, बस न्यू-ए तकरार करै
सै भाई-बहाण के प्यार नै भूलाइये ना छोह
कितणा-ए आज्या, मन नै तू डुलाइये ना
किसे नै बहाण लागे फूल-सी, किस नै केसर
क्यारी सै इस दुनिया मैं सब भाईया नै
आपणी बहाण प्यारी सै ज्या तै
कहू सू भाई मेरे, मेरा कहण पुगाइये
किसे भी भाई नै बहाण की गल़ ना सुणाइये
क्यूकि किसी नै लागै फूल-सी, किसी-नै
केसर क्यारी सै इस दुनिया मै
सब भाईया नै आपणी बहाण प्यारी सै
आपणी बहाण प्यारी सै।
5.अनोखे रगो मे रगा मेरा रक्षाबंधन इसान से
इसान के प्यार को समर्पित है मेरा रक्षाबधन,
अनोखे रंगों से रंगा है मैने मेरा रक्षाबधंन।
आओ हम सब मिलकर एक अनोखा पर्व मनाते है,
राखी के इस पावन पर्व को राष्ट्रीय पर्व बनाते है।
बाध के एक दूजे को राखी रक्षा का वचन उठाते है,
न उजड़े ससार किसी बहन का न बिखरे सपने किसी भाई के।
हाथो से हाथ मिलाकर मानव श्रखला बनाते है,
बेसहारा का सहारा बन राखी पर्व मानते है।
6.अहोभाग्य मेरे जो समझा मुझे
इस क़ाबिल
तन गीता मन क़ुरान हुई
रूह मेरी बाईबिल
गुरूग्रथ का हर
पन्ना करता है आरती वदन
निस्वार्थ प्रेम अनमोल
जग मे नाम रक्षाबधन
7.तागे दिया तदा कच्चिया,,
नी पैने ऐ डोरा पक्किया…”
वीरे दे हथ सोनिया सजिया,
रब तो तेरीया दुआवा मगिया..
पैन ते वीर दा ऐ रिश्ता जेडा,
उस घर दा सुन्ना हुदा ना वेडा..
रब्बा हर वीर नु इक्क पैन देवी,
मेहताब उम्रा तई डोरा सच्चिया..
“तागे दिया तदा कच्चिया,,
नी पैने ऐ डोरा पक्कियाँ…!!
तो आप ज्यादा से ज्यादा share करें हमारे यह Raksha Bandhan sms in hindi for brother, Raksha Bandhan sms in hindi for sister, Raksha Bandhan sms in hindi quotes , Raksha Bandhan sms in hindi shayri, Raksha Bandhan sms in hindi special message, Raksha Bandhan sms in hindi poetry, best Raksha Bandhan sms in hindi , latest Raksha Bandhan sms in hindi, new Raksha Bandhan sms in hindi, Raksha Bandhan sms in hindi for whatsapp, Raksha Bandhan sms in hindi for Facebook, Raksha Bandhan sms in hindi for status ।
Also Read:-