SHAYRI SMS IN HINDI – अब कीजिए अपने सभी परिजनों को इंप्रेस हमारे साथ!
नमस्ते मित्रों! क्या आप भी करना चाहते हैं अपने आसपास के लोगों को impress ? क्या आप भी अपने मन की बात अपने प्रिय जनों या मित्रों से खूबसूरत शब्दों में बयां करना चाहते हैं ? तो हम आपके लिए लाए हैं एकदम उम्दा और नए प्रकार की shayri sms in hindi अब कहिए अपने मन की हर बात वह भी एकदम अलग अंदाज में हमारे shayri sms in hindi के द्वारा ।

अब करिए दिन की मनमोहक शुरुआत good morning shayri sms in hindi के साथ करें अपने दिल का हाल बयान love shayri sms in hindi से। हम आपके लिए लाए हैं shayri sms quotes shayri sms in hindi best wishes shayri sms in hindi ache vichar shayri sms in hindi for love shayri sms in hindi for whatsapp status, shayri sms in hindi for sad moments, shayri sms in hindi for husband, shayri sms in hindi for wife, shayri sms in hindi for girlfriend, shayri sms in hindi for boyfriend, very sad shayri sms in hindi,heartbroken shayri sms in hindi, shayri sms in hindi for Facebook, shayri sms in hindi attitude, 2 line shayri sms in hindi आदि इत्यादि।
Contents
- 1 GOOD MORNING SHAYRI SMS IN HINDI
- 2 LOVE SHAYRI SMS IN HINDI
- 3 HEARTBROKEN SHAYRI SMS IN HINDI
- 4 SHAYRI SMS IN HINDI FOR FACEBOOK
- 5 SORRY SHAYRI SMS IN HINDI
- 6 ANMOL VACHAN SHAYRI SMS IN HINDI
- 7 FRIENDSHIP SHAYRI SMS IN HINDI
- 8 VERY SAD SHAYRI SMS IN HINDI
- 9 HATE SHAYRI SMS IN HINDI
- 10 SHAYRI SMS IN HINDI FOR WIFE
GOOD MORNING SHAYRI SMS IN HINDI
- नया सवेरा है नयी सुबह है… नए दिन की उमंग बहुत है खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से … बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
- हर पल तू महफूज रहे कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे बस खुदा से है ये इल्तिजा
- ऐ सुबह तू जब भी आना …. शीयों की सौगात अपने संग लाना मिट जाए रात काली गम की… रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना सुप्रभात – शुभदिन.
- खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!
- सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं… सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं… चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
- नयी सुबह … खुशीयों का घेरा, सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा, ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…..
- हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए… कि गम की हर बात पुरानी हो जाए… खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!
- हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है सोचता हूँ हर पल आपके बारे में आपको ये बताना अच्छा लगता है इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!.
- भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है… सुप्रभात..
- गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात, आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात, अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात, बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!! सुप्रभात**..
LOVE SHAYRI SMS IN HINDI
- दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
- उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
- यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।
- चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
- ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
- मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात,
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।
- हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की।
- खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
- तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
- कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
- महका सा दिन महकती सी रात आए,
तुम कहो तो खुशबू सी कोई बात आए।
- लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
- किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।
- तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
- न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
- मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
- मेरी तकदीर संवर जाये उजालों की तरह,
आप मुझे चाह लें अगर चाहने वालों की तरह।
- जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।
19.धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
20.कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
HEARTBROKEN SHAYRI SMS IN HINDI
1.भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत
तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है
2.दिल की किस्मत बदल न पाएगा बंधनो से निकल न पाएगा
तुझको दुनिया के साथ चलना है तु मेरे साथ चल न पाएगा
3.दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते
4.ज़िंदगी हमारी यूँ सितम हो गयी ख़ुशी ना जाने कहाँ दफ़न हो गयी
बहुत लिखी खुदा ने लोगों की मोहब्बत
जब आयी हमारी बारी तो स्याही ही ख़त्म हो गयी
5.जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए यादों के साये भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफ़िल में कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए
6.हमने सोचा कि सिर्फ हम ही उन्हें चाहते हैं
मगर उनके चाहने वालों का तो काफ़िला निकला
मैंने सोचा कि शिकायत करू खुदा से
मगर वह भी उनके चाहने वालों में निकला
7.हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए
मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए
8.ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं
9.हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे
10.बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी भने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से
11.वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,
मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।
12.खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता,
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता,
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है,
बस इसी बात का विश्वास नहीं होता।
13.वह शायद इसीलिए रहते हैं दूर हमसे,
क्यूंकि उनको अपने हुस्न पर गुरुर होगा,
मगर याद रखना ऐ दिल तोड़ने वाले,
की तुमको इसका एहसास जरूर होगा।
14.एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा,
बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा,
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने,
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।
15.चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।
16.जाने क्या मुझसे यह ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
17.दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
18.खाली शीशे भी निशान रखते हैं,
टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं,
जो ख़ामोशी से गुज़र जाये,
वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।
19.ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।
20.कभी कोई अपना अनजान हो जाता है,
कभी किसी अनजान से प्यार हो जाता है,
ये जरुरी नहीं कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
दिल तोड़ने वालो पे भी दिल निसार हो जाता है।
21.किताबों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है,
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है,
फूलों से कीमती चीज़ है दिल,
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है।
SHAYRI SMS IN HINDI FOR FACEBOOK
22.तकदीर… बता तू ने मुझको,
किस मोड़ पर लाके छोड़ दिया,
एक मोड़ तलक तो साथ दिया,
एक मोड़ पर ला के छोड़ दिया,
खुद प्यार किया खुद ठुकराया,
फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया,
उस मोड़ तलक तो साथ दिया,
इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया।
23.हम में तू अभी भी थोड़ा बाकि है,
आँखों में नजर आते आँसु है,
होठों पे तेरी हसि की झांकी है
तू छोड़ गया दिल तोड़ गया,
हम जी रहे हैं की…
हम में थोड़ी मोहब्बत अभी बाकि है।
24.उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया।
25.चलो मान लिया,
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन ज़रा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?
26.लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
27.कांच का तोहफा न देना कभी किसी,
रूत केर लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना,
अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं।
28.इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया।
SORRY SHAYRI SMS IN HINDI
1.कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
2.कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिल
ज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले तुम को ये दोस्त तुम्हारा
3.इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो
4.दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा
वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था
5.दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये
हम को फ़रियाद करनी आती है आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये
6.उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते हो
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है
उस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे
7.होंटों से दुआ के लिए जसने नहीं होती
अब इससे जायदा तेरी खुवासिश नहीं होती
है प्यार का सहेर यहाँ बदल नहीं आती
अगर बदल भी आ जाये तो बारिश नहीं होती
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर काली गई
में सोया थ मुझ को जगह कर चली गई
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है
वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई
ANMOL VACHAN SHAYRI SMS IN HINDI
1.अगर रास्ता खुबसुरत है तो मालूम करो के किस मंजिल को जाता है
लेकिन अगर मंजिल खुबसूरत है तो रास्ते की परवाह ना करो
2.अपनी ख़ुशी के लिए दूसरों की ख़ुशी को ख़ाक में ना मिलाओ
तुम्हारी वो ख़ुशी बेकार है जिस के पीछे किसी के आंसों आ पड़े
3.जब ज़मीर समझोता करना छोड़ दे तो
समझ लो अब इंसानियत ख़तम हो गई
4.बोलना तो सब लोग जानते है
मगर कब और किया बोलना है ये
बोहुत कम लोग जानते है
5.सपना वो नहीं है जो आप को नींद में देखे
सपना वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे
6.मुझे खैरात में मिली खुशियाँ अच्छी नहीं लगती
में अपने घमो में रहता हूँ नवाबो की तरह
7.उसे कहना किस्मत पे इतना भी नाज़ नहीं करते
मैंने बारिश में भी जलते माकन देखें है
8.कोई भी इंसान पूरी दुनिया के लिए नहीं जीता
बकले कुछ ख़ास लोगो के लिए जीता है
जो इस के लिए सारी दुनिया होते है
9.दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की गैर मोजुदगी में अदा करे
और गैरों की महेफ़ील में उसकी इज्ज़त की हिफाज़त करे
10.लोगो को इस बात से गर्ज़ नहीं होता के आप खुश है या नहीं
फर्क इस बात से पड़ता है के आप इन्हें खुश रखते है या नहीं
11.सच बोलने का शौक हो तो ओने बाज़ार में बोलो
लोगो की ज़िन्दगी को अज़ाब मत बनाओ
12.कितना भी पकड़ लो पिसलता ज़रूर है
ये वक़्त है साहेब बदलता ज़रूर है
FRIENDSHIP SHAYRI SMS IN HINDI
1.वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
2.एक ताबीज़.. तेरी-मेरी दोस्ती को भी चाहिए..
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
3.सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
4.हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।
5.नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातों से आप ना रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
6.दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
7.बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
8.फिर न सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जायेगी,
ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जायेगी,
जो ख़ुशी दे तुम्हें थाम लो दामन उसका,
ज़िन्दगी रो कर नहीं हंस कर गुज़र जायेगी।
9.उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
10.ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
11.ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
12.दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
13.हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,
हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।
14.दोस्ती करके देखो, दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।
15.रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी,
दोस्ती… से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।
VERY SAD SHAYRI SMS IN HINDI
16.तेरी दोस्ती को हम अनमोल मानते है,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे करीब मानते है,
तेरी दोस्ती के साये में ज़िन्दगी गुज़र रही है,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तावीज मानते है।
17.दोस्ती तो बस एक इत्तेफ़ाक़ है,
दोस्ती तो दो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती दिन और रात,
इसमें तो सिर्फ ईमानदारी और जज़्बात है।
18.हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
19.दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
20.एक ताबीज़.. हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
HATE SHAYRI SMS IN HINDI
1.तुम नफरत का धरना कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा।
2.नफरतों के जहां में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।
3.महोब्बत और नफरत सब मिल चुके हैं मुझे,
मैं अब तकरीबन मुकम्मल हो चुका हूँ।
4.कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।
5.नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।
6.देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने इश्क बेमिसाल किया था।
7.हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे।
8.अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी।
9.कभी उसने भी हमें मोहब्बत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।
10.उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।
11.तुम नफरत करो या मोहब्बत,
दोनों हमारे हक में बेहतर हैं,
नफरत करोगे तो हम तुम्हारे दिमाग में,
मोहब्बत करोगे तो दिल में बस जायेंगे।
12.गुजरे हैं इश्क़ में हम इस मुकाम से
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से
हम वो नहीं जो मोहब्बत में रो कर के
जिंदगी को गुजार दे…
अगर परछाई भी तेरी नजर आ जाए
तो उसे भी ठोकर मार दें।
13.खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो हमसे करते हैं।
14.न मोहब्बत संभाली गई, न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का, जो तेरे पीछे खाली गई।
15.मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते है।
16.एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,
वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल में होती है।
17.कुछ जुदा सा है मेरे महबूब का अंदाज,
नजर भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही।
18.वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।
19.फिर यूँ हुआ के गैर को दिल से लगा लिया,
अंदर वो नफरतें थी के बाहर के हो गये।
20.ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा।
21.एक नफरत ही है जिसे,
दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है, वरना..
चाहत का यकीन दिलाने में तो
ज़िन्दगी बीत जाती है।
22.चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
23.मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान,
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता।
24.लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है,
नफरत ही सही, पर वह मुझे सोचता तो है।
SHAYRI SMS IN HINDI FOR WIFE
25.वो वक़्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरज़ू थी,
अब तू खुदा भी बन जाए तो मैं सज़दा न करूँ।
26.नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते हैं कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं ।
27.तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता,
मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सिखा देता।
28.जब नफरत करते करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी देना।
अब आप कीजिए अपने दिल का हाल बयां वह भी बिना किसी हिचक के और कीजिए अपने शायराना अंदाज से अपने प्रिय जनों को इंप्रेस और अधिक से अधिक शेयर करें हमारी shayri sms in hindi,shayri sms quotes shayri sms in hindi best wishes shayri sms in hindi ache vichar shayri sms in hindi for love shayri sms in hindi for whatsapp status, shayri sms in hindi for sad moments,shayri sms in hindi for husband, shayri sms in hindi for wife, shayri sms in hindi for girlfriend, shayri sms in hindi for boyfriend, very sad shayri sms in hindi,heartbroken shayri sms in hindi, shayri sms in hindi for Facebook, shayri sms in hindi attitude, 2 line shayri sms in hindi ।
Also Read:-