Thank You SMS in Hindi – किजीए अपने प्रियजनों से अपना आभार।
जीवन में thank you कहना काफी जरूरी होता है क्योंकि यह सब special word है और किसी भी व्यक्ति को आभार प्रकट करना बहुत ही अच्छी बात होती है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं तरह-तरह के thank you sms in hindi जिससे आप अपने प्रिय जनों को अपना धन्यवाद व्यक्त कर सके उनकी सहायता के लिए और उनके किए गए आपके प्रति उपकारों के लिए thank you कह सके।

इसलिए हम आपके लिए लाए हैं thank you SMS in Hindi for girl , thank you SMS in Hindi for boy thank you SMS in Hindi for husband thank u sms in Hindi for wife, thank you SMS in Hindi for love, thank you SMS in Hindi for whatsapp, thank you SMS in Hindi quotes,thank you SMS in Hindi for boyfriend, thank you SMS in Hindi for girlfriend, thank you SMS in Hindi for friend, thank you SMS in Hindi shayari, special thank you SMS in Hindi thank you sms in Hindi quotes, thank you sms in hindi for Facebook, thank you sms in hindi for status आदि – इतयादि।
1.किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया,
2.इतना प्यार दिया आपने हमको
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया.–
==============================
3.आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.
thanks sms in hindi
==================
4.मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं.
Thank you for your lovely wishes.
================================
5.Anniversary Thank you message in hindi
शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए.
Thanks for Anniversary Wishes.
=========
6.आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया
Thanks for Anniversary Wishes.
=========
7.आपके Surprise ने हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया
Thanks for Anniversary Wishes.
======
8.केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा.
Thanks for Anniversary Wishes.
9.Farewell Thank you Message in hindi
मुबारक़ कहें कैसे
कैसे कहें शुक्रिया
अभी शुरू भी न हो सकी गुफ़्तगू
कैसे कहें अलविदा ..
============
10.ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी आते हैं
हँसाते – रूलाते और देखते ही देखते
दिल में बस जाते हैं
फिर दूर जाने के बाद याद बहुत आते हैं ..
===========
11.बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली – खाली सा लगे जब हम ना हों ..
==========
12.गुलदस्ता मेरे हाथ में
चेहरे पर मुस्कान
ऐ जाने वाले
रखना अपना ध्यान ..
==================
13.मुसाफ़िर लौटकर आने का फिर वादा तो करता जा
अगर कुछ और रुक जाने की ज़िद मानी नहीं जाती..
thanks message in hindi
14.ओ सर्दियों की मनमोहिनी धूप तेरा शुक्रिया
हे सूर्य नारायण तेरा शुक्रिया
ओ ठिठुरन से मुक्ति दिलाने वाले तेरा शुक्रिया
शक्ति के संचारी तेरा शुक्रिया
तुमसे ही तो ठंडे पड़े रिश्तो में गरमाहट आयी
हे गरमाहट के देव तेरा शुक्रिया
सौंधी सौंधी धूप में छिटपुट खेलो के लिए शुक्रिया
हे जगदीश्वर तेरा शुक्रिया
===========================
15.Thanks Message In Hindi For Birthday
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।
मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ये सन्देश वाकई में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।
*****
16.मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।
17.Thanks Message For Mistakes in Hindi
हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए. –
=================================
18.Thanks Message For Love
तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ।
साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात।
आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं
19.ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं.
=================================
20.किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, ज़मीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नज़रों में समां कर, पलकों पे सजा दिया, इतना प्यार दिया आपने हमको,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया… Thank You
============================
21.Thanks Message In Hindi For Teachers
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Contents
Motivational Thanks Message In Hindi
22.मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा क्योकि उन्हें भरोषा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.
==================================
23.“Thank You” उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
=====================
24.ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,
कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…..
===============================
25.खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे
==========================
26.Thanks Message For Friends In Hindi
आपकी लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया, लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया,
ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्त, मैं आपका सच्चे मन से करता हूँ शुक्रिया….
=================================
27.तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
=========================
28.मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
================================
29.Funny Thanks Message For Girlfriends
गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो “Thanks” कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
==============================
30.भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. शुक्रिया
================================
31.हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे, क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं.
=================================
32.किस कदर शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
================================
Romantic Thanks Message In Hindi
1.सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
=========================
2.हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं.
================================
3.जब आप किसी गरीब की मदत करते है तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. धन्यवाद (Thanks) कहने का यह भी एक तरीका है.
===============================
4.उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
===========================
5.मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद
===========================
Thanks Return Message In Hindi Language
6.आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया.
==============================
7.आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया.
===============================
8.Thanks Message In Hindi Shayari
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
# 1.इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो यह सवाल हमारा…
याद करते रहेंगे यह वादा हमारा, फिलहाल क़ुबूल करे यह ।
#2.मेरा जन्मदिन आपके संदेश के साथ बहुत अधिक विशेष था,
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि लंबे समय तक हमें देखे बिना भी हमारा संबंध इतना अच्छा है।
मैं आपको दोबारा शुभकामनाएं देता हूं, जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं,
#3.भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. शुक्रिया
#4.आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं.
#5.मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने इतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।
#6.तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
#7.आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ
आपकी शुभकामनाएँ तो आई
Thanks for your wonderful birthday wishes.
#8.आपकी शुभकामनाओं के लिए तहे-दिल शुक्रिया
Thanks for your lovely birthday wishes.
#9.आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया.
#10.आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया.
Thank You Message For Birthday
#11.आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया
इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया
Thanks for your sweet birthday wishes.
#12.भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं
जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है.
Thank you so much for your cute blessing.
#13.वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था<
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद.
#14.आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिया
दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया.
Thanks for birthday greetings
#15.आपके साथ जन्मदिन मनाना हमेशा याद रहेगा मुझे
शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे.
Thanks for birthday wishes
#16.जन्मदिन की मिठास बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी खास की आती है.
Bahut Bahut Shukriya Aapki Bdhai Ke Liye.
#17.मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
#18.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ये सन्देश वाकई में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।
#19.इतनी प्यारी शुभकामना भेजने के लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा।
#20.जन्मदिन की पार्टी आपके साथ
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात.
Tnx 4 memorable party.
Thank You Message on Birthday
#21.मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।
#22.मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं.
Thank you for your lovely wishes.
#23.मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।
#24.हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए
#25.मैं आपका प्यार और दुआओ का आभारी हूँ, ये सारी चीज़े में हमेशा अपने दिल में रखूँगा।
#26.सच हीं कहा है किसी ने,
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते
Janmdin Ki Shubhkamna Ke Liye Thanks.
#27. शुक्रिया मेरे दोस्त, It Touched My Heart…
#28.धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं
#29.वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद.
#30.जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली.
Tnx For Birthday wish
#31.THANK YOU उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
#32.ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं.
#33.पहले मैं अपने जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं!
इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
#34.मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।
आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।
#35.आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
#36.मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।
आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।
#37.ह्रदय से कहा गया धन्यवाद आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
#38.आज मेरा जन्मदिन शानदार रहा! मैं आपको जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए फिर से धन्यवाद देना करता हूं।
#39.मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
#40.आपके इस प्यार का शुक्रिया।
#41.गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के बाद जब वो THANKS कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
#42.मैं अपने जीवन में मुझे मिले ऐसे महान मित्रों और एक महान परिवार के लिए धन्य हूं।
#43.हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं.
#44.प्रिय प्यारे मित्रों और मेरे परिवार के साथी, मैं व्यक्तिगत रूप से आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे याद किया, जिन्होंने मुझे बधाई दी लेकिन सौभाग्य से आप कई दूर हैं, इसलिए सामूहिक रूप से धन्यवाद, लेकिन हर एक के लिए एक व्यक्तिगत सम्मान मेरे दिल में है, यह आप ही हैं जो मेरी जीवन प्रवास को प्रकाशमय बनाते हैं। फिरसे एक बार में आपको मिलना चाहूँगा धन्यवाद् !
#45.मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं
#46.इस विशेष अवसर पर मुझे खुश करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं हमेशा आपकी इच्छाओं को अपने साथ पूरा करने ले जाऊंगा।
#47.जब जिन्दगी दूसरा मौका दे तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर कहें.
#48.मेरे दोस्तों को नमस्कार, मैं बस कुछ शब्द कहना चाहता था,
आज मेरे जन्मदिन और जीवन को खास बनाने के लिए धन्यवाद।
#49.जब आप किसी गरीब की मदत करते है तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. धन्यवाद कहने का यह भी एक तरीका है.
#50.मेरे जन्मदिन के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य यह था कि मैंने फेसबुक खोला तो मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों से मुझे ढेर सारी शुभकामनाएँ मिलीं।
आप सभी को धन्यवाद।
#51.प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने वाला हमेशा धन्यवाद का पात्र होता हैं.
#52.थैंक्यू जनाब, आपकी इस #Wish ने मेरे दिल को छू लिया।
#53.हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे, क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं.
#54.मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद कहना चाहता था:
आज आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर विशेष अकेला नहीं महसूस कराया।
#55.किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया.
#56.ऐ दोस्तों, याद रखुगा आपको जिंदगी भर, यह रहा वादा हमारा… फिलहाल कबूल करलो यह #Thanks हमारा। धन्यवाद दिल से…
#57.आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो.
#58.आज के दिन मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं!
#59.ओ सर्दियों की मनमोहिनी धूप तेरा शुक्रिया
हे सूर्य नारायण तेरा शुक्रिया
ओ ठिठुरन से मुक्ति दिलाने वाले तेरा शुक्रिया
शक्ति के संचारी तेरा शुक्रिया
तुमसे ही तो ठंडे पड़े रिश्तो में गरमाहट आयी
हे गरमाहट के देव तेरा शुक्रिया
सौंधी सौंधी धूप में छिटपुट खेलो के लिए शुक्रिया
हे जगदीश्वर तेरा शुक्रिया।
#60.दोस्तों, आपके इस प्यार भरे #Wishes का मैं क्या जवाब दू… बस यही कहुगा दिल से धन्यवाद आपका।
#61.मुझे तो यही लगता था, की तुम भूल गये मुझे लेकिन
तुम्हारे सन्देश ने ये बता दिया किअब भी तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं भले ही तुमसे कोसो दूर सही लेकिन दिल से खास हूँ मैं. धन्यवाद्
#62.तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ।
साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात।
आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं
#63.हमारे प्यारे भाइयो और उनकी बहनो, आपके इस #BirthdayWishes का बहुत – बहुत शुक्रिया आज मेरे इस #Special दिन को आप लोगो ने 8 चाँद लगा दिए…, इसके लिए धन्यवाद।
#64.मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
#65.मेरे जन्मदिन पर इतना प्यारा सा संदेश भेजने पर आपका शुक्रिया।
#66.खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे।
#67.दिल ने फिर याद किया और यही फ़रियाद किया… और कहा शुक्रिया – शुक्रिया याद जो तूने दिल से किया।
तो अब ज्यादा से ज्यादा share कीजिए हमारे यह नए और तरह-तरह के thank you SMS in Hindi for girl , thank you SMS in Hindi for boy thank you SMS in Hindi for husband thank u sms in Hindi for wife, thank you SMS in Hindi for love, thank you SMS in Hindi for whatsapp, thank you SMS in Hindi quotes,thank you SMS in Hindi for boyfriend, thank you SMS in Hindi for girlfriend, thank you SMS in Hindi for friend, thank you SMS in Hindi shayari, special thank you SMS in Hindi thank you sms in Hindi quotes, thank you sms in hindi for Facebook, thank you sms in hindi for status आदि – इतयादि।
Also Read:-