Udas SMS in Hindi – दुख भरे संदेश।
कभी खुशी तो कभी गम यह जिंदगी की रीत है कभी दुख की घड़ी हर किसी के जीवन मे आती है और इस समय को काटना सबसे मुश्किल होता है । कभी किसी के जाने का दुख , कभी किसी कार्य में सफलता न मिलने का दुख या अकेलेपन का दुख इंसान जिंदगी में इन सब दुखों से गुजरता है ।

Udas sms in Hindi सभी दुखों को बयां करने के काम आएगा। अगर आपको भी कैसे दुख से गुजरना पड़ रहा है तो आप अपनी बात को Udas sms in Hindi भेज कर दूसरों को पता है और समझाएं। हम मानते हैं यह गरीब बहुत मुश्किल है लेकिन आपकी कुछ मदद हो पाए इसलिए हम आपके लिए लाए हैं यह Udas sms in Hindi.
Contents
- 1 Udas sms in Hindi | WhatsApp Status
- 2 2 lines Udas sms in hindi
- 3 Long Udas sms in hindi
- 4 2 lines Udas sms in Hindi
- 5 Long Udas sms in Hindi
- 6 4 lines Udas sms in Hindi
- 7 Udas sms in hindi | Broken hearts
- 8 Udas sms in Hindi
- 9 Udas sms in Hindi
- 10 4 lines Udas sms in Hindi
- 11 Sabse best Udas sms in Hindi
- 12 Udas sms in hindi | short story
Udas sms in Hindi | WhatsApp Status
1.हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
2.चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
3.एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।
4.ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
5.सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।
2 lines Udas sms in hindi
6.उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं, ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी
7.परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं ||
8.सुख हो लेकिन शांति ना हो तो समझ लेना कि,
आप सुविधा को ग़लती से सुख समझ रहे हैं ||
9.ये कश्मकश है ज़िंदगी की कि कैसे बसर करें,
ख्वाहिशे दफ़न करे ,या चादर बड़ी करेंll
10.उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम ||
11.सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पुरी दुनिया घूम लो,
अगर वह अपने में नहीं तो कही भी नहीं ||
12.रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए हैं,
मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते हैं ||
13.ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,
की इंसान पल भर में याद बन जाता हैं ||
Long Udas sms in hindi
14.जीने की चाह में, जीवन छूट रहा है
कुछ तो हैं, जो अंदर से टूट रहा हैं
हसरते कब उठी, कब शांत हो गयी
ज़िन्दगी गुल से, कब बेजान हो गयी
ऐसा नहीं की, खिलने की चाह नहीं, पर
कुछ तो है जो अंदर से टूट रहा हैं
जीने की चाहत में, जीवन छूट रहा है
15.सपने तो बहुत अच्छे अच्छे दिखे हैं
पर ना जाने हक़ीक़त क्या होगी
चुप रहने की कीमत तो चुकाली
अब अगर बोल दू तो कीमत क्या होगी
16.ऐतबार – ए – मोहब्बत में इस कदर टूटे है, कि……..,
सुकून-ए-दिल की तलाश में ना जाने कहां-कहां भटके है
17.राज मत पूछो उन्हें क्यों चाहता है दिल,
गर बता देंगे हकीकत आप भी जाओगे हिल।
इसलिए होंठो को हमने अब दिया है सिल,
ताकि भरते घाव कोई फिर न पाये छिल।
18.खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ
मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ
और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती
जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ
19.दिन कटता नहीं अब रात नहीं होती, तेरी मेरी कोई मुलाकात नहीं होती।
अब तो मन भी रेगिस्तान जैसा है, खुशियों की अब बरसात नहीं होती।
20.नजदीकियां दूर होती गई
ख्वाहिशें मजबूर होती गई
दुआओं के असर लापता हो गए
बद्दुआएं सब मंजूर होती गई
2 lines Udas sms in Hindi
21.गिराया जिसे अपनों ने वो उठकर फिर क्या करता
परायों से जो लड़ा नहीं वो अपनों से क्या लड़ता
Long Udas sms in Hindi
22.बहुत दिन हो गए देखते देखते
अब मैं भी कुछ कहना चाहता हूँ,
नादान था मैं….
नहीं था अंदाज़ा ज़माने के रीति रिवाज़ो का
वक़्त ने संघर्ष से सिखाया रुख परखना हवाओं का
फर्क नहीं पड़ा मुझपे दूसरों की बद्दुआओं का
अपनों ने ही किया क़त्ल मेरी इच्छाओं का
23.कुछ दर्द जो दिल में घर कर गए…
कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए…
अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…?
जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!
24.एक प्यार के मुजरिम से उल्फत भी करे तो कैसे करे,
तुम्हे टूट के चाहा था नफरत भी करे तो कैसे करे,
जो प्यार हमे करता उसने ही डुबाया हैं,
क्या प्यार में सोचा था क्या प्यार में पाया हैं,
तुम जो भी हमे समझो पर तुमको सदा सरहाएंगे हम,
चाह कर भी तुम्हे भुला ना पाएंगे हम,
तुमने ही हंसी दी थी, तुमने ही रुलाया हैं
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं…
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं,
तुझको मिलाने की चाहत में, खुद को मिटाया हैं,
इस पर भी कोई इलज़ाम, ना तुझ पर लगाया हैं
मेरी ही ख्वाईशो ने, आज मुझे अर्थी पर सुलाया हैं
25.रात भर रोती रही वो आँखें,
जाने किसकी याद में जागती रही वो आँखें।
अश्को की अब क्या कीमत लगायी जाये
की हर आंसू के गिरते,
किसी को पुकारती रही वो आँखें।
पलकों पे तस्वीर लिए मेहबूब का,
तरसती रही वो आँखें।
कहना चाहा बहुत कुछ,
पर खामोश रही वो आँखें।
उन आँखों को चाहिए था दीदार अपने मेहबूब का
जो रूठ के चला गया हैं कही दूर,
उसके लौट आने की राह तख्ती रही वो आँखें..।।
26.तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
27.बेवफा तो वो खुद थी,
पर इलज़ाम किसी और को देती हैं
पहले नाम था मेरा उसके होंठो पर,
अब वो नाम किसी और का लेती हैं,
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोड़ने का
अब यही वादा वो किसी और से लेती हैं..||
28.बरसात होती हैं आँखों में जब याद तेरी आती हैं
बहुत रोता हैं ये दिल मेरा जब दूर तू जाती हैं |
29.बारिशों का क्या हैं, आजकल तो आँखों से बरसती हैं
तन्हाई में महफ़िल आखिर कहाँ सजा करती हैं
शंमायें भुझती हैं, और परवाने पिघलते हैं….
लोग तो रौशनी के लिए अपना दिल जलाये जाते हैं
30.ज़ख्मो पे मरहम कभी लगाया तो होता
मेरे आंसुओ के लिए दामन बिछाया तो होता
बदनामियों के बोझ से जब गर्दन झुक गयी
कन्धा अपना तुमने बढ़ाया तो होता
गिर गिर के संभल जाते फिर गिरने के लिए
अगर नजरो ने तेरी यूँ गिराया ना होता
31.मोहब्बत हाथो में पहनी चूडी की तरह होती है
खनकती है,
संवरती है,
और
आखिर टूट जाती है|
32.मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है,
फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है..!
33.हौसले जवाब दे रहे हैं, हारके उन हालातों से,
धीरे धीरे दूर हो रहा हूँ, अपने ही जज़्बातों से,
अब तो टूट कर बिखरने की देरी हैं….
आजा संभाल ले, इन हाथों को उन हाथों से
34.इस बार वो मुझे लुटे……………., तो पूरी तरह लुटे
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे
35.थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
36.जब जब गम का बादल छाया
तब तब तेरी यादों की बरसात हुयी
एक दफा फिर तुझसे ख़्वाबों में मुलाक़ात हुयी
37.वह नयन ही क्या जिसमें सपने ना हो,
वह चयन ही क्या जो अपने ना हो ।
वह फूल ही क्या जिसमें खुशबू ना हो,
वह शूल ही क्या जो चुभती ना हो।
वह दर्द ही क्या जो याद ना हो,
वह मुस्कान ही क्या जिसमें खुशी ना हो।
38.तुम्ही को मुबारक रहे दोस्तों, मुझे ऐसी दुनिया नहीं चाहिए
अपने ही मतलब से भरी इस दुनिया में कैसे कैसे हैं लोग
पिघलती नहीं आंसूओ से कभी, ये दुनिया वह पत्थर की दिवार हैं
किसी के गम से इसे क्या काम, ये दुनिया ख़ुशी की खरीददार हैं
ये दुनिया तो हैं एक नीलाम घर, यहाँ ज़िन्दगी बेच देते हैं लोग
किसे अपना, किसे अजनबी समझें, यहाँ मोहब्बत तक बेच देते हैं लोग
तुम्ही को मुबारक रहे दोस्तों, मुझे ऐसी दुनिया नहीं चाहिए
अपने ही मतलब से भरी इस दुनिया में कैसे कैसे हैं लोग
39.हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं, और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं
40.तुम क़रीब हो मगर फ़िर भी तुम्हारे बदन से वो मोहब्बत की खूश्बू आती नहीं।
इन हवाओं का रूख भी बदल रहा है, लगता है तुम्हें अब सोहबत मेरी भाती नहीं।
4 lines Udas sms in Hindi
41.किस्मत के खेल को, कौन जानता था,
जो आज मेरा हैं वो कल पराया होगा,
जानकर भी रोक ना पाते तकदीर की रवानी को,
किस्मत ने भी जाने कितनो को हराया होगा।
42.मैंने पत्थरों को भी रोते देखा है, झरने के रूप में
मैंने पेड़ों को प्यासा देखा है, सावन की धुप में,
घुलमिल के बहुत रहते हैं, लोग जो शातिर हैं बहुत
मैंने अपनों को तनहा देखा है, बेगानों के रूप में !!
दिल टूटने के बाद का दुख समझना बहुत मुश्किल है और इस दर्द को लफ़्ज़ों में बयां करना और भी मुश्किल ।
43.कैसे छिपाऊँ मैं मेरे दर्द को, दिल का इस पर पहरा हैं|
दर्द और मेरी ज़िन्दगी का रिश्ता, बहुत ही गहरा हैं |
44.है नादान वो कुछ समझते नहीं
दिन है या रात, का फर्क जानते नहीं
अगर जाऊ पास भी तो डर जाते है
दर्द नहीं दवा हु मैं ये समझते नहीं
- यकीन जब कभी खुद टूटने लगता है
साथ मेरा ही मुझसे फिर छूटने लगता है
हद से ज्यादा तकलीफ होती है तब
जब अंदर ही अंदर ज़ख्म फूटने लगता है
बहुत रोता है ये दिल चीख चीख कर
कोई अपना मेरा जब मुझे लूटने लगता है
कुछ इस तरह टूटने लगा हूँ मैं आजकल
जैसे शीशा कोई खुद ब खुद टूटने लगता है ।
जब आप किसी से प्यार करते हैं और वह आपकी जिंदगी से दूर चला जाता है या आपको उसका प्यार नसीब नहीं हो पाता है तो आप का दिल टूट जाता है। उस टूटे दिल का दर्द हद से ज्यादा होता है उस दर्द को बयां कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
यह कुछ Udas sms in Hindi हैं जो शायद उस दर्द को बयां कर सकेंगे। इन Udas sms in hindi को उन लोगों को शेयर करें जिनसे आप अपना दर्द बांटना चाहते हैं।
Udas sms in hindi | Broken hearts
1.जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।
दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।
आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
2.कैसे जीऊ मैं खुशहाल ज़िन्दगी
उसकी मोहब्बत ने हमको मारा हैं
रखा था जो दिल संभाल कर
उस दिल को हमने हारा हैं
बनता हैं महफ़िलो की शान वो
पर बनता ना मेरा सहारा हैं
दूर भी हम कैसे रह सकते हैं
इंसां वो सबसे लगता प्यारा हैं
जाए कहा अब उसे छोड़ कर
बिन उसके ना अब गुजारा हैं
इंतजार में कटते हैं दिन और रात
दूजा ना अब कोई और चारा हैं
3.बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है ।
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है ।
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
- इतनी तन्हाइयाँ हैं,
डर भी सकती हूँ,
दर्द -ओ- ग़म की आँधियों से,
टूट कर बिखर भी सकती हूँ,
तुम मुझसे दूर तो चले गये,
पर ये तलक कभी नहीं सोचा,
मैं तो पागल हूँ,
मर भी सकती हूँ ?
5.ज़िन्दगी की हसीन राह पर तुम मुझसे आकर टकरा गए
दिखाकर आँखों को ख्वाब प्यारा सा, फिर उसे भिखरा गए
फूल अरमानों के जो भी खिले मेरे दिल में सब मुरझा गए
खुशियों को मेरी लूटकर तुम.., गमो के बादल बरसा गए
Udas sms in Hindi
6.तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-2 तरह सताया
कभी अकेले में हसांया…… तो कभी महफ़िलो में रुलाया
7.उलझन भरे दिन हैं मेरे, तनहा हैं राते
दे जाती हैं जख्म, मुझे तेरी वो बातें
हम भी बढ़ के थाम लेते तेरा दामन
यूँ तूने हमको अगर रुलाया ना होता
तेरी नजरो के हम भी एक नज़ारे होते
जो तूने अपनी नजरो में हमे बसाया होता
8.बिखरी हुयी ज़िंदगी तमन्नाओ का ढेर होती हैं
अच्छी शायरी शब्दों का हेर फेर होती हैं
टुटा हुआ दिल गम का घर होता हैं
नाकाम आशिक़ ज़ार ज़ार रोता हैं
हम जो सोचे कहा सच में वो सच होता हैं
9.तेरी याद मुझे क्यों तनहा कर जाती हैं
पल पल टूटने के लिए मजबूर कर जाती हैं
रोता हूँ बहुत मैं तो गिड़गिड़ाता भी हूँ
अपने झख्मो पर मरहम लगता भी हूँ
फिर भी क्यों ये एहसास बार बार दे जाती हैं
तेरी याद मुझे क्यों तनहा कर जाती हैं
10.एक अरसे बाद अजनबी से मिले हम
चेहरे पे हंसी और आँखे थी नम
कुछ ही पलों की वो मुलाकात थी
उदास बहुत वो सारी रात थी
ना भूक थी,.. ना प्यास थी
उससे मिलने की फिर से एक आस थी
फिर मेने दिल को समझाया
ए-दिल ना कर अब उसका इंतजार
जिसे कभी मंज़िल नहीं मिलती
वही तो होता है सच्चा प्यार
Udas sms in Hindi
11.दिन गुजर जाते हैं, और हसरते रह जाती हैं..
यार हो जाते हैं जुदा, और आहठे रह जाती हैं
वफाये बिकती हैं यहाँ, नीलाम होते हैं वादे
घर की देहलीज़ पर बस उल्फ़ते रह जाती हैं
प्यार के नाम पर करते हैं फरेब, कुछ लोग
मोहब्बते मिट जाती हैं, नफरते रह जाती हैं
बिछड़ के भी नहीं जाती महक प्यार की कभी
कसक दिल में, बिस्तर में सलवटे रह जाती हैं
ज़िन्दगी से रूठ जाती हैं हर ख़ुशी
उम्र भर बेचैनी भरी कुछ करवटे रह जाती हैं|
12.टूटे हुए दिलो की जरुरत बहुत हैं
वरना महफ़िल में रंग जमायेगा कौन
जब टूटेगा ही नहीं दिल किसी का
तो मयखाने में पीने आएगा कौन
मयखाने वाले की दुआ हैं जो क़ुबूल हो जाती हैं
और यहाँ हम सोचते हैं की
क्यों वो हमसे अक्सर रूठ जाती हैं
13.नहीं मालूम तुम्हें के चाहत क्या होती है
दर्द-ए-दिल के लिए राहत क्या होती है
टूटेगा जब दिल अपना, मालूम होगा तुम्हें भी
के दिल तोड़ने की हिमाकत क्या होती है
नहीं जानते वो भी, चाहत के जिन्होंने दावे किए
हद से ज्यादा किसी की चाहत क्या होती है
आशिक बनो हाँ कभी, तुम भी हमारी तरह कोई
पता चलेगा तब कहीं के मोहब्बत क्या होती है।
14.ज्यादा देर यूँ एक जगह नहीं रूकता हूँ मैं
बंजारों का कभी कोई ठिकाना हुआ है क्या
दीवानों की बातें भला कोई समझे तो कैसे
दीवानों का कभी कोई दीवाना हुआ है क्या
15.रगों में लहू बहता है मेरे पानी नहीं
ऐसा तो कोई नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं
वो सबूत मांगता है उन्ही लम्हों का अक्सर
जिनकी यादें तो है मगर निशानी नहीं
ले लो मज़ा तुम भी इस मोहब्बत का
नई नई है अभी ज्यादा पुरानी नहीं
दबोच लो इस ज़िन्दगी को जैसे मछली हो कोई
गर फिसल गई ये तो फिर हाथ आनी नहीं ।
4 lines Udas sms in Hindi
16.कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ !
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये, अब तुम मर जाओ !
17.जो लोग एक तरफा प्यार करते है
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते है !
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ भी,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते है !!
18.अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ
19.छोड दो तन्हाई मे मुझको यारो..
साथ मेरे रहकर क्या पाओगे….
अगर हो गई आपको भी मोहब्बत कभी
मेरी तरह तुम भी पछताओगे…
20.“एक छोटी सी गलती पर तू मुझे छोड़ गया
जैसे तू सदियों से मेरी गलती की तलाश में था”
21.जिसे जाना होगा
किसी न किसी बहाने से चला ही जाएगा
जिसे देना होगा साथ
वो हर हाल में साथ निभाएगा”
22.बडी मुश्किलों से सीखा हे
जीना दूर तुझसे होकर तेरे बिना
लौटकर फिर न आना
वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना”
23.ऐसे इंसान को याद मत करो
जिसने आपका दिल तोड़ा हो
लेकिन ऐसे इंसान को याद रखो
जिसने आपको
टूटे हुए दिल के साथ जीना सिखाया हो”
24.कोई वादा ना करो कोई इरादा ना करो
ख्वाहिशो मे खुद को आधा ना करो
ये देगी उतना जितना लिख दिया भगवान ने
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना करो”
25.मजबूरियो को हम आँखो मे छुपा लेते है
हम कहा रोते है हालात रुला देते है
हम तो हर पल याद करते है आपको
आप याद ना करने का इल्ज़ाम लगा देते है”
26.ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है
तोड़ देती है यादें
जब कोई अपना ही समझ नही पाता है
सच कहते हैं दुनिया वाले
इंसान दिमाग से नही दिल से हार जाता है
27.जाने क्या जमाना हमसे चाहता है
हर कोई हमें आज़माना चाहता है
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से
हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है”
28.अकेले आये है और अकेले ही चले जाएंगे
हां कुछ जूठे लोग जरूर मिल गए थे दुनिया में
जो कहते थे मरते दम तक साथ निभाएंगे”
29.तेरी खुशियों के बिच
अब हम नहीं आएंगे
तुजे बिना बताये
तेरी दुनिया से दूर चले जायेंगे
30.ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
Sabse best Udas sms in Hindi
31.वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
32.बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
33.महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
34.खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया,
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया,
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया..!!
35.रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने ना दिया,
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे,
तो कभी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया!!
यह छोटी सी कहानी शायराना अंदाज में बयां करती है कि मोहब्बत में इंसान कितना दर्द सहन करता है।
Udas sms in hindi | short story
1.आशिक़ अपनी माशूका से जो की दुल्हन बनने जा रही हैं : –
हमारी ज़िंदगी तो कब की भिखर गयी
हसरते सारी दिल में ही मर गयी
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी
माशूका जवाब में कहती हैं –
झांखकर देखा होता एक बार तो डोली के अंदर,
के हो गया हैं अब मेरी भी ज़िंदगी का पूरा सफर
तेरे साथ साथ अब मेरी भी मंज़िल ख़त्म हो गयी
बताने ना दिया तूने और कह दिया तू बेवफा हो गयी
अगर आप दुखी हैं तो उस दुख को किसी करीबी इंसान से जरूर बांटे। अगर आप कह नहीं पा रहे हैं किसी से अपना दर्द तो इन Udas sms in hindi को शेयर करें। अगर यह Udas sms in hindi
आपकी जिंदगी से संबंधित है तो हमें उम्मीद है कि यह आपके काम आएंगे और आप इनके जरिए अपना दर्द बांट पाएंगे।
Also Read:-