Unique SMS in Hindi – Unique संदेशों के लिए
अच्छी बातें और अच्छे विचार हमेशा दूसरों से बांटने चाहिए । अगर आप भी दूसरों को Unique मैसेजेस भेजना चाहते हैं और पढ़ना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Unique sms in hindi .

यह Unique sms in hindi का collection भरा है Unique sms in hindi whatsapp message ,Unique sms in hindi whatsapp status ,Unique sms in hindi shayri,Unique sms in hindi blessings और Unique sms in hindi poems, Unique sms in hindi quotes,Unique sms in hindi ache vichar, Unique sms in hindi for facebook से।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह Unique sms in Hindi का कलेक्शन पसंद आएगा। और अगर आपको यह new sms in Hindi पसंद आए तो इसे जरूर शेयर करें।
Contents
- 1 Unique sms in hindi | WhatsApp message
- 2 Unique sms in hindi
- 3 Unique sms in hindi
- 4 1 line Unique sms in hindi
- 5 2 lines Unique sms in hindi
- 6 Unique sms in hindi
- 7 4 lines Unique sms in hindi
- 8 Long Unique sms in hindi
- 9 सबसे बेहतरीन , Unique sms in hindi
- 10 Unique sms in hindi | Blessings
- 11 Unique sms in hindi
- 12 Unique sms in hindi | शायरियां
- 13 Unique sms in hindi
- 14 Unique sms in hindi
- 15 Unique sms in hindi | कविताएं
- 16 कविताएं , Unique sms in hindi
Unique sms in hindi | WhatsApp message
1.उड़ा जाता है चांद, छोर मिलता नहीं।
खुशियों का चांद, अब खिलता नहीं।
चांद का रंग रूप, कुछ अलग ढ़ंग का।
अब चांदनी से चांद, कहीं मिलता नहीं।
2.कदम छोटे हो या बड़े, रुकने नहीं चाहिए। क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरूरी है।
3.खुद को एक अच्छा इंसान बना लीजिए। ताकि दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो जाए।
4.पिता की मौजूदगी सूर्य की तरह होती है, रहता जरूर गर्म है, लेकिन ना हो तो अंधेरा छा जाता है।
5.एक बार ईश्वर पर भरोसा करके तो देख, दुनिया की सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी।
6.रिश्ते खून से नहीं, विश्वास से बनते हैं। क्योंकि अगर विश्वास हो, तो पराए भी अपने बन जाते हैं। और विश्वास ना हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं।
7.जिस व्यक्ति को आप की कदर नहीं है। उसके पास खड़े रहने से अच्छा है कि अकेले ही रहा जाए।
8.मुश्किलों के अंधेरे को देखकर डर मत क्योंकि हर अंधेरे के पीछे सफलता का सवेरा होता है।
9.विनम्र रहना, झुकना अच्छी बात है। लेकिन किसी की अकड़ के आगे बिल्कुल नहीं।
10.युवा, वृद्ध, रोगी और दुर्बल भी आलस्य का त्याग करने पर निरंतर अभ्यास से सिद्धि प्राप्त करता है।
Unique sms in hindi
11.आलस्य का मार्ग मृत्यु की ओर लेकर जाता है। जो आलसी हैं वो मानो मर चुके हैं।
12.जिस इंसान का दिमाग आलस्य से परिपूर्ण है, वो अपना हित नहीं समझ सकता तो फिर वह दूसरों का हित कैसे समझेगा।
13.विद्या और बुद्धि का नाशक है- आलस्य।
14.तुम निराश मत हो
कमजोर तेरा वक्त है…तू नहीं।
15.वहां खामोश रहना ही अच्छा है
जहां दो कौड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते हो।
16.जिन्हें उड़ान भरने का शौक होता है
उन्हें गिरने का खौफ नहीं होता।
17.मत यकीन कर हाथो की इन लकीरो पर
क्योकि किस्मत तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ ही नहीं होते।
18.एक सपने के टूट कर
चकनाचूर होने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले को ही
जिंदगी कहते हैं
19.अगर ना हो संघर्ष और
ना हो तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है
अगर आग लगी हो सीने में।
20.लोग बाहर की चुनौतियों के कारण नहीं
अपने अंदर की
कमजोरियों के कारण हारते हैं
Unique sms in hindi
21.इंसान खुद की नजर में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है
22.जमीन पर बैठा क्यों आसमान देखता है
तू पंख खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
23.जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं
वो महासागर में भी पत्थर के पुल बना देते हैं
24.कामयाबी की लड़ाई तो
अकेले ही लड़नी पड़ती है
जीतने के बाद तो सैलाब उमड़ेगा।
25.मुश्किल नहीं है कुछ भी इस दुनिया में
तू चिंता ना कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर
26.जहाँ हमारा स्वार्थ खत्म होता हैं
वही से तो हमारी
इंसानियत का आरम्भ होता हे।
27.अपनी कीमत उतनी ही रखो
जितनी अदा हो सके
अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे
1 line Unique sms in hindi
28.अपने परिवार को दोस्तों की तरह और अपने दोस्तों को परिवार की तरह मानें।
29.जीवन सुंदर है, यह देने के बारे में है, यह परिवार के बारे में है।
30.जीवन की खूबसूरत भूमि में अपने परिवार के साथ खुशी मनाओ।
31.परिवार आपको ऊंचा और मजबूत खड़ा करने के लिए मजबूत नींव देता है।
32.मैं अपने परिवार के प्यार से ही अपने आप को संभाल पाती हूं।
33.क्या आप विश्व शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं? तो घर जाओ और अपने परिवार को प्यार करो।
34.दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण चीज परिवार और प्यार है।
35.परिवार कोई महत्वपूर्ण चीज नहीं है। बल्कि यही सब कुछ है।
36.परिवार प्रकृति की महानतम कृतियों में से एक है।
2 lines Unique sms in hindi
37.परिवार, प्यार का दूसरा नाम है। अपने परिवार को समय दीजिये। इससे प्रेम और विश्वास का मज़बूत रिश्ता बनता है। याद रखिये कहीं ज़िन्दगी की भाग दौड़ में परिवार पीछे न छूट जाये।
38.अपने वो नहीं होते जो सिर्फ फोटो में साथ खड़े होते हैं बल्कि अपने वो होते है जो तकलीफों में भी साथ खड़े रहते हैं।
39.परिवार साथ रहने से नहीं बल्कि साथ में जीने से बनता है।
40.इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि आपका घर कितना बड़ा था, यह मायने रखता है कि इसमें कितना सारा प्यार है।
Unique sms in hindi
41.यदि आप कहीं भी जाते हैं,चाहे स्वर्ग भी जाते हैं, तो आप अपने घर को जरूर याद करेंगे।
42.एक आदमी अपनी ज़रूरत की तलाश में दुनिया भर में घूमता है, और इसे खोजने के लिए घर लौटता है।
43.दुनियाभर की सारी चीज़े हासिल करने के बाद भी परिवार के लिए कुछ अच्छा ना कर पाए और परिवार को समय ना दे पाए तो दुनिया की सारी चीज़े बेकार है।
44.चाहे जितने व्यस्त रहो लेकिन परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को भी ईमानदारी से निभाना चाहिए।
4 lines Unique sms in hindi
45.दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम
नज़र में ख्वाबों की बिजलियाँ लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम
46.हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल एक नया समा देखे यह निगाहें
47.जो अपनी आँखों में हैरानियां लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम
दिलों में तुम अपनी बेताबियाँ लेके चल रहे हो,
तो ज़िंदा हो तुम
Long Unique sms in hindi
48.आँखे तालाब नही फिर भी भर आती है,
इगो शरीर नही, फिर भी घायल हो जाता है,
दुश्मनी बीज नही, फिर भी बोइ जाती है,
होठ कपडा नही, फिर भी सिल जाते है,
कुदरत पत्नी नही फिर भी रुठ जाती है,
बुद्वि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है,
और
इन्सान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है।….
49..जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा..!!
50.कमाल है ना!
आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर आती है!
दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!
होठ कपड़ा नही, फिर भी, सिल जाते है!
किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!
बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती है!
आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है!
और,इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!…..
सबसे बेहतरीन , Unique sms in hindi
51.दोस्ती मोहब्बत है नफरत नहीं,
दोस्ती इकरार है तकरार नहीं ,
दोस्ती हकीकत है ख्याल नहीं,
हर कोई दोस्ती को समझ नहीं सकता क्योंकि दोस्ती एहसास है अंदाज़ नहीं।
52.मोहब्बत के रिश्ते कितने अजीब होते है,
दूर कितने भी हो लेकिन कितने करीब होते है,
हम मोहब्बत में लुट गये तो क्या,
ये तो अपने अपने नसीब होते है
53.हम कभी रेत पर नाम नही लिखते,
क्योंकि रेत पर लिखे नाम नही टिकते,
इस जमाने ने हमे पत्थर दिल करार दे दिया,
लेकिन पत्थरो पे लिखे नाम कभी नही मिटते
54.मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
55.हम अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ देते है .
क्योंकि
जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे..
और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे..
Unique sms in hindi | Blessings
यह Unique sms in hindi का कलेक्शन है जिसमें आपको ब्लेसिंग्स यानी दुआएं देने के कई तरीके मिलेंगे। यह किसी को भी भेजें तो उन्हें काफी अच्छे लगेंगे । इसलिए पढ़ना जारी रखें और पसंद आए तो उन्हें शेयर करें।
1.या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे।
2.दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
3.वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
4.तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी
5.तू मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस ये ही दुआ माँगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है।
Unique sms in hindi
6.तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले ज़िन्दगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
7.माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
8.वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
9.जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
10.लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
Unique sms in hindi | शायरियां
1.हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥
2.कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
3.बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
4.सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥
5.जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
Unique sms in hindi
6.ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥
7.दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥
8.जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते॥
9.खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है॥
10.क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥
Unique sms in hindi
11.अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
12.भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
13.जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
14.खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
15..बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।।
Unique sms in hindi | कविताएं
1.पहली बार किसी गज़ल को पढ़कर आंसू आ गए ।
शख्सियत, ए ‘लख्ते-जिगर’, कहला न सका ।
जन्नत.. के धनी पैर.. कभी सहला न सका ।
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं ‘निकम्मा’, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
बुढापे का सहारा.. हूँ ‘अहसास’ दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल, पर सुला न सका ।
वो ‘भूखी’, सो गई ‘बहू’, के ‘डर’, से एकबार मांगकर,
मैं सुकुन.. के ‘दो, निवाले उसे खिला न सका ।
नजरें उन बुढी, आंखों.. से कभी मिला न सका ।
वो दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
जो हर रोज ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे दीवाली पर दो जोड़, कपडे सिला न सका ।
बिमार बिस्तर से उसे शिफा, दिला न सका ।
खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
माँ के बेटा कहकर दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
दवाई, इतनी भी महंगी.. न थी के मैं ला ना सका ।
Thanks Love you Mom
2.खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
3.पापा मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ।
पापा मैं आपके साथ बैठना चाहती हूँ.
आपसे बहुत कुछ कहना चाहती हूँ..
अपने दर्द बयाँ कर रोना चाहती हूँ।
पापा मैं आपसे सब सीखना चाहती हूँ
जब भी दिल घबराता है..
आप को ही याद करती हूँ..
‘BE STRONG ‘पापा है ना
ये ख्याल आते ही शांत हो जाती हूँ।
न आप की बात बुरी लगती है
न मैं आपसे लड़ना चाहती हूँ।
पापा मैं आप से एक बात कहना चाहती हूँ।
मैं कई बार अकेली सी पड़ जाती हूँ..
मैं आप को आवाज़ लगाना चाहती हूँ।
पापा मैं आप को बहुत चाहती हूँ
हाँ, मैं कभी नही बताती..
मगर मैं आप के जैसा बनना चाहती हूँ।
पापा मैं आप से कुछ कहना चाहती हूँ….!
- एक इंसान
इंसानो का इंसानो से इंसानियत का वास्ता ही कुछ और है,
हर एक इंसान का इस दुनिया में रास्ता ही कुछ और है,
मूर्खो से मूर्खो की बाते मूर्खो को समझ न आयी
एक मुर्ख खुसिया के बोला क्या तू समझा मेरे भाई?
अन्धो से अन्धो का तो अजीब ही नाता है,
हर अँधा दूसरे अंधे के नैनो की गहराही में खो जाता है !
ऐसे इस घमासान में बेहरे भी कुछ कम नहीं इतराते ,
समझे सुने मुमकिन नहीं पर गर्दन जरूर हिलाते।
गूंगे न जाने शब्दों से रिश्ता कैसे निभाते है,
केवल होठों को मिटमिट्याते हुए कैसे वे बतियाते है?
कर से अपंग भी लालसा में झूल जाते है,
हाय रे ये आलसी जानवर बिस्तर न छोड़ पाते है!
सयाने इतराते कहते लंगड़े घोड़े पर डाव नहीं लगाते,
और दूसरे ही मौके पर दुसरो के तरक्की में रोड़ा अडकते।
किस्मत के मारो का तो क्या कहना, ये दिमाग से पैदल होते है,
सामर्थ्यवान इस देश की उपज है मानो सारा कुछ यही सहते है।
इससे तो अच्छा सचमें इनके आँख, कान, जबान, पैर और हाथ न होते,
दिमाग तो फिर भी ठीक था पर दिल को मन में संजोते,
ऐसे इस इंसान का फिर भी जग में उद्धार जरूर होता,
इंसान फिर इंसानियत से कभी वास्ता न खोता।
5.ये है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी ….!!!!!
यहां खुशियों का दरबार भी है,
और दुःख का इज़हार भी….!
यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!
यहां दिलों में जन्नत है,
पर वक़्त के दरमियान जहन्नम भी….!!!
यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!
ये है बड़ी प्यारी,
पर लोगों के नज़र की मोहताज भी….!
की जिसके नज़रों को खूबसूरत लगे,
उसके लिए जन्नत भी, मुस्कुराने की वजह भी…!
और जिसके नज़रों को बेदर्द लगे,
उसके लिए जहन्नुम भी, आंसुओं की वजह भी…!
ये है ज़िन्दगी…….
कविताएं , Unique sms in hindi
6.प्यार के गीत गाते रहो
तुम सदा यूं ही मुस्कुराते रहो।
ज़िंदगी की बड़ी है कठिन डगर,
ख़ुशियों के गीत सदा गुनगुनाते रहो।
हंसते-हंसते ये रास्ता कट जाएगा,
गम का बादल सदा यूं ही छंट जाएगा।
प्रेम की डोर यूं ही पकड़ कर चलो,
कुछ ना कुछ बोझ जीवन का बंट जाएगा।
उदासी न हो ना ही अफ़सोस हो,
मन में यूं ही हमारे नया जोश हो।
प्रीत पलती रहे ज़िंदगी में सदा,
मन में अपने न कोई आक्रोश हो।
प्यार के गीत गाते रहो………….।।
7.ख्वाहिशों की उम्मीद में फिर से जीना सीख गई
ख्वाहिशे आज फिर मुझसे रूठ गई
तनहा रातों में आज फिर आंसु बनकर बह गई
कुछ था जो वो मेरे कानों में आकर कह गई
की ये तो वक्त की कुछ साजिशें थी, जिसमें तु फिर से उलझ गई
वो क्या रूठी मुझे लगा मेरी जिंदगी ही रूठ गई
पर फिर उस सुलगती शाम में फिर अनगिनत ख्वाहिशें बुन गई
जब ख्वाहिशें मुझ से रूठी तो उस से घायल तो जरूर हुई
पर उसी ख्वाहिशों की उम्मीद में फिर से जीना भी सीख गई।
8.कर्मपथ अभी शुरू हुआ है,
कर्मपथ अभी शुरू हुआ है,
मंजिले अभी दुर है।
मेरे अटल निश्चय के आगे,
नभ-पर्वत चूर है।
अनेक बार हारा तो क्या,
अनेक ठोकर खाई तो क्या,
ठोकर के आगे का पथ,
ले जाऐगा बुलंदि पर।
चल कर्मपथिक तू चलता बन
सफलता की राह पर॥
9.ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान
कहते हैं ज़िन्दगी का दूसरा नाम इम्तिहान हैं
पर क्यूँ, हर इम्तिहान में कोई न कोई क़ुर्बान हैं
अक्सर टूटे सपनो से बिखर जाया करते है वो लोग…
जो भी यहां जीवन के सच से रहते अनजान है
अब सपने संजोने वाली उन आखों का क्या कसूर
नादान दिल की वो तो बस एक छवि, एक पहचान है
ज़िन्दगी समझते हैं कुछ लोग चंद पलों को
इश्क़ में कहाँ रहता ज़मीन पर कोई इंसान है
जब मिलती है सजा ज़िन्दगी में, किसी से दिल लगाने की,
लगे बोझ खुदा का वो तोहफा, जिसका नाम जान है
ज़िन्दगी कितना भी दे गम, हंस के जी लो यारों
मौत भी आज तक कहाँ हुयी किसी पे मेहरबान है
जीवन सुख दुःख का एक घूमता चक्र है
जो ना समझा ये, वो नादान है, वो नादान है
10.माँ तुझसे ये दुनिया मेरी, तुझसे ही जीवन, माँ पर कविता
मेरे वज़ूद की कहानी वो, मेरे सर पे जिसका साया हैं,
माँ तुझसे ये दुनिया मेरी, तुझसे ही जीवन पाया हैं,
हर एहसास तुझसे ही जाना मैने इस जहाँ में आके
है कर्ज़दार उसका ये बेटा, दूध जो तूने पिलाया हैं
पहला लफ्ज़ तू बनी मेरे जीवन का, खुदा के करम से,
पकड़ मेरे हाथों को, मुझे संभलना सिखाया हैं
मेरे एक छींक पे तड़पना तेरा, कितनी रात तू सोई नहीं
खुद को जला दोपहर भर, तेज धुप से बचाया हैं
हूँ आज मैं अपने क़दमों पे, जहाँ को पार कर के,
हूँ पर तेरे क़दमों में, जिससे हर सीख को पाया हैं
तेरी ममता का प्यासा हूँ, लुटा दे मुझपे “सच्चा प्यार”
पूजता हूँ तुझे ऐसे, की भगवन की जगह बिठाया हैं
है दुआ ऊपर वाले से, गर वो इस जहाँ में कही है
रखे सदा खुश उसे, जिसने मुझे दुनिया में लाया हैं
मेरे वज़ूद की कहानी वो, मेरे सर पे जिसका साया हैं,
माँ तुझसे ये दुनिया मेरी, तुझसे ही जीवन पाया हैं,
अगर आपको हमारा यह Unique sms in Hindi,Unique sms in hindi whatsapp status ,Unique sms in hindi shayri,Unique sms in hindi blessings और Unique sms in hindi poems, Unique sms in hindi quotes,Unique sms in hindi ache vichar, Unique sms in hindi for facebook से।का कलेक्शन पसंद आया हो तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों व जिनसे आप प्यार करते हैं उन्हें जरूर शेयर करें और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसे जरूर शेयर करें।
Also Read:-