Very Sad SMS in Hindi for Girlfriend – रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए।
प्यार करना भले ही आसान हो लेकिन उसे निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं इसीलिए प्यार में लोग अक्सर रोते हैं । यह ऐसा रिश्ता है जो अगर दोनों लोग निभा गए तो खुशियां ही खुशियां हैं लेकिन अगर एक भी पीछे रह गया तो लोग अंदर से टूट जाते हैं।

अगर आप की गर्लफ्रेंड और आपका रिश्ता कुछ कमजोर हो गया है या आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दूर हो रही है या हो गई है तो हम समझ सकते हैं कि आप को कितना दुख हो रहा होगा। तो अपने दुख को बयां करने के लिए हमारे very sad sms in hindi for girlfriend का उपयोग करें और अपना दुख दूसरों को समझाएं।
इस Very sad sms in hindi for girlfriend के कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं Very sad sms in hindi for girlfriend WhatsApp message , Very sad sms in hindi for girlfriend शायरियां , Very sad sms in hindi for girlfriend आदि।
Contents
- 1 Very sad sms in hindi for girlfriend | WhatsApp message
- 2 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 3 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 4 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 5 Very sad sms in hindi for girlfriend | शायरियां
- 6 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 7 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 8 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 9 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 10 Very sad sms in hindi for girlfriend
- 11 Very sad sms in hindi for girlfriend
Very sad sms in hindi for girlfriend | WhatsApp message
1.बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन, नही है कुछ मेरे पास तेरे बिन, अंधेरा हो या हो उजाला, आता नही कुछ भी रास तेरे बिन.
2.एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया, ज़िंदगी भर जीने की कसम दे गया, लाखो फूलों मे से एक फूल चुना हमने, जो कांटो से गहरी चुभन दे गया.
3.जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ, मेरी आँखें एक दस्तक दे देती है, दुख ये नही, वो दरवाजा बंद कर देते है, ख़ुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते है.
4.तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का, तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद.
5.इक झलक देख लें तुझको तो चले जाएंगे, कौन आया है यहाँ उम्र बिताने के लिए.
6.अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर, अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती.
7.बारिश में भीगने के ज़माने गुजर गए, वो शख्स मेरे शौक चुरा कर चला गया.
8.कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल में उम्र, कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुजरी.
9.हमें अपने घर से चले हुए, सरे राह उमर गुजर गई, न कोई जुस्तजू का सिला मिला, न सफर का हक ही अदा हुआ.
10.अश्क वो भी गिराने लगे है, पैगाम उनके भी आने लगे है, करीब आये भी वो तो आये उस वक्त, जब उन्हें लगा हम उनके बिना मुस्कुराने लगे है.
Very sad sms in hindi for girlfriend
11.हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना, यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी, बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
12.कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं.
13.मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं, हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं, हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों, ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं.
14.न चाहत न मोहब्बत न इश्क़ और न वफ़ा, कुछ भी तो नहीं था उस के पास इक हुस्न के सिवा.
15.कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने, एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना.
16.शायरों की महफ़िलों में हम इसलिए भी जाते हैं, हम से बिछड़ कर शायद वो भी शायर हो गयी हो.
17.नाकामयाब मोहब्बत ही सच्ची होती है, कामयाब होने के बाद मोहब्बत नहीं बचती.
18.उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो, मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते.
19.दिन गुजर जाते हैं, और हसरते रह जाती हैं, यार हो जाते हैं जुदा, और आहटे रह जाती हैं.
20.मोहब्बत की ज़ंजीर से डर लगता है, कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है, जो मुझे तुझसे जुदा करती है, मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है.
Very sad sms in hindi for girlfriend
21.वो अँधेरा ही सही था कि कदम राह पर थे, रोशनी ले आई मुझे मंजिल से बहुत दूर.
22.चंद कलियाँ निशात की चुनकर, मुद्दतों मायूस रहता हूँ, तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही, तुझसे मिलकर उदास रहता हूँ.
23.उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं, ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी.
24.चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं.
25.नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली.
26.जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो, मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो.
27.एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे, जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे, वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा, हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे.
28.कुछ लोग कहते हैं कि बदल गया हूँ मैं उनको ये नहीं पता कि संभल गया हूँ मैं उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं.
29.अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है ख्वाब हम देखते रहते हैं और हकीकत कोई और बना लेता है.
30.तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई, इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता.
Very sad sms in hindi for girlfriend
31.उसने कहा प्यार एक दर्द है हमने कहा दर्द कबूल है उसने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे हमने कहा तेरे प्यार में मरना कबूल है.
32.ना मुस्कुराने को जी चाहता है ना आँसू बहाने को जी चाहता है लिखूँ तो क्या लिखूँ तेरी याद में बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
33.ज़िंदगी का हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है, मेरी ज़िंदगी तो एक अधूरी कहानी है, मिटा देता हर दर्द को मगर, ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी हैं.
34.जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का उसका शौक है मुझे रुलाने का जो लहरों से लड़कर लाया था किनारों पर उसे इंतज़ार है अब मेरे डूब जाने का.
35.किसी की याद को दिल में बसाकर रोए किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए जो वादा किया था हमने किसी से हम उस वादे को निभाकर रोए.
36.दर्द ही सही, मेरे इश्क का इनाम तो आया खाली ही सही, हाथों में जाम तो आया मैं हूँ बेवफा, सबको बताया उसने यूँ ही सही, लबों पर उसके मेरा नाम तो आया.
37.मुझे ऐसा दर्द मिला जिसकी कोई दवा नहीं फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं और कितने आँसू बहाऊँ उसके लिए जिसे खुदा ने नसीब में लिखा ही नहीं.
38.तेरी मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे; मर कर भी हर रस्म हम निभायेंगे; देने को तो कुछ भी नहीं है मेरे पास; मगर तेरी ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे.
39.ख़ामोशी को इख्तियार कर लेना अपने दिल को बेक़रार कर लेना जो लेना हो ज़िन्दगी का असली दर्द तो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना.
40.टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है.
Very sad sms in hindi for girlfriend | शायरियां
1.राज मत पूछो उन्हें क्यों चाहता है दिल,
गर बता देंगे हकीकत आप भी जाओगे हिल।
इसलिए होंठो को हमने अब दिया है सिल,
ताकि भरते घाव कोई फिर न पाये छिल।
2.खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ
मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ
और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती
जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ
3.दिन कटता नहीं अब रात नहीं होती, तेरी मेरी कोई मुलाकात नहीं होती।
अब तो मन भी रेगिस्तान जैसा है, खुशियों की अब बरसात नहीं होती
4.नजदीकियां दूर होती गई
ख्वाहिशें मजबूर होती गई
दुआओं के असर लापता हो गए
बद्दुआएं सब मंजूर होती गई
5.हौसले जवाब दे रहे हैं, हारके उन हालातों से,
धीरे धीरे दूर हो रहा हूँ, अपने ही जज़्बातों से,
अब तो टूट कर बिखरने की देरी हैं….
आजा संभाल ले, इन हाथों को उन हाथों से
6.थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
7.तुम क़रीब हो मगर फ़िर भी तुम्हारे बदन से वो मोहब्बत की खूश्बू आती नहीं।
इन हवाओं का रूख भी बदल रहा है, लगता है तुम्हें अब सोहबत मेरी भाती नहीं।
8.एक प्यार के मुजरिम से उल्फत भी करे तो कैसे करे,
तुम्हे टूट के चाहा था नफरत भी करे तो कैसे करे,
जो प्यार हमे करता उसने ही डुबाया हैं,
क्या प्यार में सोचा था क्या प्यार में पाया हैं,
तुम जो भी हमे समझो पर तुमको सदा सरहाएंगे हम,
चाह कर भी तुम्हे भुला ना पाएंगे हम,
तुमने ही हंसी दी थी, तुमने ही रुलाया हैं
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं
9.रात भर रोती रही वो आँखें,
जाने किसकी याद में जागती रही वो आँखें।
अश्को की अब क्या कीमत लगायी जाये
की हर आंसू के गिरते,
किसी को पुकारती रही वो आँखें।
पलकों पे तस्वीर लिए मेहबूब का,
तरसती रही वो आँखें।
कहना चाहा बहुत कुछ,
पर खामोश रही वो आँखें।
उन आँखों को चाहिए था दीदार अपने मेहबूब का
जो रूठ के चला गया हैं कही दूर,
उसके लौट आने की राह तख्ती रही वो आँखें..।।
10.तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
Very sad sms in hindi for girlfriend
11.बेवफा तो वो खुद थी,
पर इलज़ाम किसी और को देती हैं
पहले नाम था मेरा उसके होंठो पर,
अब वो नाम किसी और का लेती हैं,
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ ना छोड़ने का
अब यही वादा वो किसी और से लेती हैं..||
12.ज़ख्मो पे मरहम कभी लगाया तो होता
मेरे आंसुओ के लिए दामन बिछाया तो होता
बदनामियों के बोझ से जब गर्दन झुक गयी
कन्धा अपना तुमने बढ़ाया तो होता
गिर गिर के संभल जाते फिर गिरने के लिए
अगर नजरो ने तेरी यूँ गिराया ना होता
13.कैसे जीऊ मैं खुशहाल ज़िन्दगी
उसकी मोहब्बत ने हमको मारा हैं
रखा था जो दिल संभाल कर
उस दिल को हमने हारा हैं
बनता हैं महफ़िलो की शान वो
पर बनता ना मेरा सहारा हैं
दूर भी हम कैसे रह सकते हैं
इंसां वो सबसे लगता प्यारा हैं
जाए कहा अब उसे छोड़ कर
बिन उसके ना अब गुजारा हैं
इंतजार में कटते हैं दिन और रात
दूजा ना अब कोई और चारा हैं
14.बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है ।
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है ।
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
15.ज़िन्दगी की हसीन राह पर तुम मुझसे आकर टकरा गए
दिखाकर आँखों को ख्वाब प्यारा सा, फिर उसे भिखरा गए
फूल अरमानों के जो भी खिले मेरे दिल में सब मुरझा गए
खुशियों को मेरी लूटकर तुम.., गमो के बादल बरसा गए
16.उलझन भरे दिन हैं मेरे, तनहा हैं राते
दे जाती हैं जख्म, मुझे तेरी वो बातें
हम भी बढ़ के थाम लेते तेरा दामन
यूँ तूने हमको अगर रुलाया ना होता
तेरी नजरो के हम भी एक नज़ारे होते
जो तूने अपनी नजरो में हमे बसाया होता
17.बिखरी हुयी ज़िंदगी तमन्नाओ का ढेर होती हैं
अच्छी शायरी शब्दों का हेर फेर होती हैं
टुटा हुआ दिल गम का घर होता हैं
नाकाम आशिक़ ज़ार ज़ार रोता हैं
हम जो सोचे कहा सच में वो सच होता हैं
18.तेरी याद मुझे क्यों तनहा कर जाती हैं
पल पल टूटने के लिए मजबूर कर जाती हैं
रोता हूँ बहुत मैं तो गिड़गिड़ाता भी हूँ
अपने झख्मो पर मरहम लगता भी हूँ
फिर भी क्यों ये एहसास बार बार दे जाती हैं
तेरी याद मुझे क्यों तनहा कर जाती हैं
19.एक अरसे बाद अजनबी से मिले हम
चेहरे पे हंसी और आँखे थी नम
कुछ ही पलों की वो मुलाकात थी
उदास बहुत वो सारी रात थी
ना भूक थी,.. ना प्यास थी
उससे मिलने की फिर से एक आस थी
फिर मेने दिल को समझाया
ए-दिल ना कर अब उसका इंतजार
जिसे कभी मंज़िल नहीं मिलती
वही तो होता है सच्चा प्यार
20.है नादान वो कुछ समझते नहीं
दिन है या रात, का फर्क जानते नहीं
अगर जाऊ पास भी तो डर जाते है
दर्द नहीं दवा हु मैं ये समझते नहीं
Very sad sms in hindi for girlfriend
21.नहीं मालूम तुम्हें के चाहत क्या होती है
दर्द-ए-दिल के लिए राहत क्या होती है
टूटेगा जब दिल अपना, मालूम होगा तुम्हें भी
के दिल तोड़ने की हिमाकत क्या होती है
नहीं जानते वो भी, चाहत के जिन्होंने दावे किए
हद से ज्यादा किसी की चाहत क्या होती है
आशिक बनो हाँ कभी, तुम भी हमारी तरह कोई
पता चलेगा तब कहीं के मोहब्बत क्या होती है।
22.यकीन जब कभी खुद टूटने लगता है
साथ मेरा ही मुझसे फिर छूटने लगता है
हद से ज्यादा तकलीफ होती है तब
जब अंदर ही अंदर ज़ख्म फूटने लगता है
बहुत रोता है ये दिल चीख चीख कर
कोई अपना मेरा जब मुझे लूटने लगता है
कुछ इस तरह टूटने लगा हूँ मैं आजकल
जैसे शीशा कोई खुद ब खुद टूटने लगता है ।
23.रगों में लहू बहता है मेरे पानी नहीं
ऐसा तो कोई नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं
वो सबूत मांगता है उन्ही लम्हों का अक्सर
जिनकी यादें तो है मगर निशानी नहीं
ले लो मज़ा तुम भी इस मोहब्बत का
नई नई है अभी ज्यादा पुरानी नहीं
दबोच लो इस ज़िन्दगी को जैसे मछली हो कोई
गर फिसल गई ये तो फिर हाथ आनी नहीं ।
24.खुदा करे की प्यार में किसी का दिल ना टूटे,
जैसे रूठा मेरा सनम किसी ओर का ना रूठे,
यारो अगर प्यार करो तो इस कदर निभाना कि,
साँस छूटे पर हाथ कभी ना छूटे.
25.कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…
26.वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।
27.निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की…
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है!
28.पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा,
एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया।
29.अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।
30.तरस आता है मुझे अपनी, मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब, रोया नहीं जाता।
Very sad sms in hindi for girlfriend
31.मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी,
बस दिल का सोचता हूँ, कहीं धडकना न छोड़ दे!!
32.मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम,
तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा
33.मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं!!
34.तलब ऐसी कि अपनी सांसों में समा लू तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को भी मोहताज हूँ तुझे!!
35.रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर,
जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे!!
36.रात तकती रही आँखो में, दिल आरजू करता रहा,
कोई बे-सबर रोता रहा, कोई बे-खबर सोता रहा..!!
37.चले जायेंगे एक दिन, तुझे तेरे हाल पर छोड़कर…
कदर क्या होती हैं प्यार की, तुझे वक़्त ही सीखा देगा…
38.न जाने कौन सी साजिशों के हम शिकार हुए,
जितना साफ दिल रखा उतने ही हम दागदार हुए।
39.शीशे में डूब कर, पीते रहे उस “जाम” को,
कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला ना पाए एक “नाम” को।
40.ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मुहब्बत कैसे ना होती।
Very sad sms in hindi for girlfriend
41.अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया।
42.तन्हाई की चादर ओढ़कर रातों को नींद नहीं आती हमें,
गुजर जाती है हर रात किसी की बातों को याद करते करते।
43.मैं अक्सर रात में यूं ही सड़क पर निकल आता हूँ,
यह सोचकर की कहीं ,चाँद को तन्हाई का अहसास न हो।
44.लिखी है खुदा ने मोहब्बत सबकी तक़दीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही ही ख़त्म हो गई!!
45.सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले,
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया।
46.माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे-धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है।
47.भीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी, वक़्त की मार से…
देख तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें, जी भर के रुला दिया…
48.आखिर क्यों बस जाते हैं दिल में, बिना इजाज़त लिए वो लोग,
जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा, नहीं सकते
49.मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं, मुझे करवटों में छोड़ कर।
50.भला कौन इस दिल की इतनी, देख-भाल करे…
रोज़-रोज़ तो इसकी किस्मत में, टूटना ही लिखा है…
Very sad sms in hindi for girlfriend
51.हर वक्त हम तुम्हें याद करते हैं
गिन-गिन के सांसें हम ऊधार लिया करते हैं
आपको क्या पता मर कर भी हम
तुम्हारी उम्मीद में सांसें लिया करते हैं।
52.हमने भी किसी से प्यार किया था
हाथों में फूल लेकर इंजज़ार किया था
भूल उनकी नहीं हमारी थी
क्योंकि हमने उनसे एकतरफा प्यार किया था
53.यादों में भी गम की पर्छाई मिलती है…
जितनी दुआ करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही बेवफाई मिलती है…
54.दर्द से हम अब खेलना सीख गए…
हम बेवफाई के साथ जीना सीफ गए…
क्या बताएं किस कदर दिल टूटा है मेरा…
मौत से पहले कफन ओढ़कर सोना सीख गए…
55.ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
56.वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
57.मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता
58.किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
59.क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।
60.मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है।
Very sad sms in hindi for girlfriend
61.चेहरे की हसी से हर गम छुपाओ बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ खुद न रूठो कभी पर सबको मनाओ ये राज है जिंदगी का बस जीते चले जाओ
62.यादों में हम रहें ये एहसास रखना नज़रो से दूर सही दिल के पास रखना ये नहीं कहते की साथ रहो दूर सही पर याद रखना
63.मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
64.कोई छुपाता है तो कोई बताता है ..
कोई रुलाता है तो कोई हसाता है..
प्यार तो हर इंसान को है किसी ना किसी से,
बस कोई छोड़ जाता है तो कोई जिंदगी भर निभाता है..!!
65.ना हसने से ना ही रोने से ..
हमे तो सुकून मिलता है बस आपके पास होने से…
66.तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम……
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे …..
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आप से नाराज है या आपसे दूर हो गई है तो उसे बताइए उसके बिना आपकी जिंदगी कैसी है । इस मुश्किल घड़ी में अगर आप शब्दों का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं यह very sad sms in hindi for girlfriend . इन very sad sms in hindi for girlfriend आप अपनी गर्लफ्रेंड तक पहुंचाएं और उन्हें बताएं कि आप कितना दुख सह रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि very sad sms in Hindi for girlfriend से आपकी मदद हो पाए।
Also Read:-