VISHWAS SMS IN HINDI – भरोसा ही है हर रिश्ते की नीव!
जिन्दगी में विश्वास बड़ा ही मूल्यवान होता हैं इसके बिना किसी भी रिश्तें की कल्पना भी नही की जा सकती हैं. इस पोस्ट में बेहतरीन Vishwas sms in hindi जैसे Vishwas sms in hindi new, latest Vishwas sms in hindi, Vishwas sms in hindi for whatsapp status , Vishwas sms in hindi for love.

Vishwas sms in hindi जैसे Vishwas sms in hindi for life,Vishwas sms in hindi for whatsapp status, Vishwas sms in hindi for success, Vishwas sms in hindi for boy, Vishwas sms in hindi for Facebook, Vishwas sms in hindi shayri,Vishwas sms in hindi for failure ,Vishwas sms in hindi for girl , 1 line Vishwas sms in hindi , Vishwas sms in hindi shayri for failure, 2 line Vishwas sms in hindi , 1 line Vishwas sms in hindi for whatsapp आदि दी गयी है इसे जरूर पढ़े.
हमारे अंदर का विश्वास ही हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैं. विश्वास की वजह से ही समाज में खूबसूरत रिश्तें हैं. जो मानव जीवन को ख़ुशी और आनन्द से भर देते हैं. विश्वास ही होता हैं कि एक व्यक्ति जिस भगवान को कभी देखा नहीं. उनके लिए पूरी दुनिया छोड़ देता है. इस विश्वास में बहुत ताकत होती हैं.
Contents
- 1 Vishwas sms IN HINDI SHAYRI
- 2 Vishwas sms IN HINDI | ट्रस्ट शायरी हिंदी में
- 3 Vishwas sms IN HINDI LOVE SHAYARI
- 4 VISHWAS SMS IN HINDI FOR FRIENDS SHAYARI
- 5 NEW VISHWAS SMS IN HINDI
- 6 LATEST VISHWAS SMS IN HINDI
- 7 Vishwas sms IN HINDI LOVE QUOTES
- 8 Vishwas sms IN HINDI WHATSAPP STATUS
- 9 2 LINE Vishwas sms IN HINDI
- 10 Vishwas sms IN HINDI FOR HEARTBREAK
- 11 Vishwas sms IN HINDI SPECIAL MESSAGE
- 12 Vishwas sms IN HINDI BEAUTIFUL QUOTES
Vishwas sms IN HINDI SHAYRI
1.यह चमत्कार केवल “Yakeen” ही कर सकता हैं,
जो पत्थर को भी “भगवान” कर सकता हैं.
Vishwas sms IN HINDI | ट्रस्ट शायरी हिंदी में
2.हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्म Yakeenहूँ.
3.कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, Vishwasकी होती हैं…
4.ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
कभी भी उसका Vishwasनही तोडना चाहिए.
5.लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं…
Vishwas sms IN HINDI LOVE SHAYARI
6.जमाने का यही दस्तूर है निभाते रहो,
दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहो,
खुदा तुम्हारा साथ हमेशा देगा
तुम सबका साथ सच्चे दिल से निभाते रहो.
7.जिनका आस्था ईश्वर पर होता है,
वो जीवन में उदास नहीं होता है.
8.शक की कैची से अगर vishwasका धागा काटेगा,
तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा.
9.खुद पर vishwas हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे vishwas हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं.
10.जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर…
VISHWAS SMS IN HINDI FOR FRIENDS SHAYARI
1.जब दोस्ती में सम्मान और vishwas होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है.
2.चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें.
3.बिना दिल के प्यार नहीं खिलता,
बिना सच्चाई के vishwas नहीं मिलता,
कुछ तो अच्छाई हम में जरूर होगी
वरना आप जैसा दोस्त हमें नहीं मिलता.
NEW VISHWAS SMS IN HINDI
4.हर रिश्तें में vishwas रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
5.भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…
6.मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है,
हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है,
जिनकी वफा पर होता है भरोसा,
अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं.
7.ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा भरोसा हम पर,
हम निभायेंगे दोस्ती का रिश्ता इस कदर
कि भुलाने पर भी न भुला पाओगे जिन्दगी भर.
LATEST VISHWAS SMS IN HINDI
8.मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.
9.vishwas एक छोटा “शब्द” हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो एक मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…
10.प्यार और Vishwasकभी भी
मत खोना क्योकि प्यार हर
किसी से नही होता और
Vishwasहर किसी पे नही होता…
11.रिश्तें और vishwas दोनों मित्र हैं,
रिश्ते रखो या ना रखो पर
Vishwasजरूर बनाये रखना
क्योकि जहाँ vishwas होता हैं
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं…
12.जो चाहे वो पा लेता है इंसान,
Vishwas में इतना दम होता है,
जो इंसान को ईश्वर देता है
वो कभी भी कम नहीं होता हैं.
13.जो आप पर आँखें बंद करके Vishwasकरता हो,
उसको कभी भी धोखे में मत रखना…
14.जिन्दगी में तीन चीजें कभी
मत तोड़ो…
Vishwas, Promise
और किसी का दिल…
Vishwas sms IN HINDI LOVE QUOTES
1.हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना.
2.Vishwas तोड़ना शायरी
यकीन था हमे उन पर,
तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर,
उन्होंने सोचा भी नहीं
क्या गुजरेगी इस दिल पर.
3.दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
Vishwas रखना मेरी वफा पे
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.
4.Vishwas में जब विष मिल जाता है,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है.
5.नसीब से ज्यादा भरोसा किया तुम पर,
नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गये.
6.जो खास हो उसी पर vishwas होता है,
तोड़ना मत, दिल में दर्द का एहसास होता है.
7.भरोसा तोड़ने वाली शायरी
खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,
जब किसी का भरोसा टूट जाता है,
बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भले
हाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है.
8.खुद पर भरोसा शायरी
चाँद-सितारों को छूने की आस रखना,
अपने हुनर और खुद पर Vishwasरखना,
जरूर छू लोगे एक दिन आसमान को
मगर खुद के दम पर ही उड़ान भरना.
9.दोस्ती पर भरोसा शायरी
अधिक भरोसा करके
खुद का नुकसान मत करना,
दोस्त भले ही रूठ जाएँ
मगर जरूरत से ज्यादा vishwas मत करना.
Vishwas sms IN HINDI WHATSAPP STATUS
1.भगवान पर Vishwasशायरी
जो ईश्वर पर vishwas करके जीते है,
वो लोग अपने जीवन में खुश होते है.
2.किसी का vishwas तोड़ना नहीं चाहिए,
और टूट जाएँ तो फिर जोड़ना नहीं चाहिए.
3.Yakeenघात पर शायरी
अजीब फ़ितरत रखते हो,
झूठ बोलकर Vishwasकी बात करते है,
और जो Vishwasकरे
उससे Yakeenघात करते हो.
4.तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,
यहाँ तो अपने ही अपनों से Yakeenघात करते है.
5.Vishwasऔर धोखा शायरी
अगर तुम खुद से ज्यादा किसी पर Vishwasकरते हो,
तो तुम धोखा खाने के लिए भी तैयार रहो.
6.ये कैसा हवा का झोका आया है,
मैने तो Vishwasकरके धोखा खाया है.
2 LINE Vishwas sms IN HINDI
1.सर्वप्रथम ख़ुद पर Vishwasकरें फिर दूसरों पर Vishwasकरे. आप कभी भी धोखा नहीं पायेंगे.
2.Vishwasकरने वाले से ज्यादा बेवकूफ Vishwasतोड़ने वाला होता है क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान को खो देता है.
3.भरोसा करना सीखना जीवन के सबसे कठिन कार्यो में से एक हैं.
4.माँ-बाप और ईश्वर पर हमेशा Vishwasबनाये रखना चाहिए क्योकि ये आपका भला ही चाहते हैं.
5.Vishwasऔर प्रेम एक दुसरे के पूरक हैं. Vishwasबढ़ने से प्रेम बढ़ता है और प्रेम बढ़ने से Vishwasबढ़ता है.
Vishwas sms IN HINDI FOR HEARTBREAK
1.Vishwas और प्रेम में एक समानता है, दोनों में से कोई भी जबर्दस्ती पैदा नहीं किया जा सकता हैं.
2.प्यार और Vishwasकभी भी मत खोना क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता और Vishwasहर किसी पे नहीं होता.
3.Vishwasजीवन का अमूल्य धन है, अगर ख़ुद पर रखो तो ताकत और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती हैं.
4.जीवन में चार चीजें मत तोड़िये Yakeen, रिश्ता, हृदय और वचन क्योकि ये जब टूटते है तो आवाज नहीं आती पर दर्द बहुत होता हैं.
5.Vishwasएक छोटा शब्द है उसको पढने में तो एक सेकंड लगता है पर सोचो तो मिनट लगता है और समझो तो दिन लगता है पर साबित करने में तो ज़िन्दगी गुजर जाती हैं.
6.रिश्ते और Vishwasदोनों ही दोस्त हैं. रिश्ता रखो या न रखो पर विश्वाश जरूर रखना क्योंकि जहाँ Vishwasहोता है वहाँ रिश्ते अपने आप पनप जाते हैं.
7.सही व्यक्ति पर Vishwasकरने की शक्ति अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती है.
8.रिश्तों पर Vishwasरखने पर ही सुख की अनुभूति को बढ़ाते हैं.
9.कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं. कीमत मौत की नहीं, साँस की होती हैं. कीमत प्यार की नहीं, Vishwasकी होती हैं.
10.उनका Vishwasमत करों जिनकी भावनाएं वक्त के साथ बदल जाएँ. Vishwasउनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे जब आपका वक्त बदल जाएं.
Vishwas sms IN HINDI SPECIAL MESSAGE
1.‘शक’ करने से ‘शक’ ही बढ़ता है और ‘Yakeen’ करने से ही ‘Yakeen’ बढ़ता है. यह आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ़ बढ़ना चाहते है.
2.इस कार्य को मैं कर सकता हूँ, यह Vishwasकहलाता है. इस कार्य को सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ, यह घमण्ड कहलाता है.
3.ख़ुद पर Vishwasकरना एक सकारात्मक सोच हैं जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से ऊर्जावान बनाता हैं. जीवन में कितना भी बड़ा मुसीबत आ जाए लेकिन ख़ुद पर Vishwasकरना कभी भी बंद न करें.
4.जब तक आप ख़ुद पर Vishwasनहीं करते तब तक आप भगवान पर Vishwasनहीं कर सकते.
5.Vishwasमें वो शक्ति है जिससे उजड़ी दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता हैं, Vishwasपत्थर को भगवान बना सकता
6.जो अपने क़दमों की काबिलियत पर Vishwas रखते है, वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते है.
7.जहाँ Vishwasहै, वहीं शक्ति है, वहीं जीत है और वहीं आपके सपने पूरे होते हैं.
8.अपनों पर भी उतना ही Vishwasरखो जितना दवाईयों पर रखते हो, बेशक थोड़े कड़वे होंगे लेकिन आपके फायदे के लिए होंगे.
9.दुनिया में सबसे आसान काम है “Vishwasखोना”, कठिन काम है “Vishwasपाना”, और उससे भी कठिन है “Vishwasको बनाये रखना”.
10.अपना मूल्य समझो और Vishwasकरो कि आप संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो.
11.Vishwasकरना एक गुण हैं, अVishwasदुर्बलता की जननी है.
12.हर व्यक्ति का Vishwasउसकी प्रकृति के अनुसार होता है.
13.हर खोयी हुई चीज आसानी से मिला जाती हैं लेकिन Vishwasके खो जाने पर इसे फिर नहीं पाया जा सकता है.
14.मैं सही निर्णय लेने में Vishwasनहीं करता. मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ.
15.मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो, आप के भविष्य में Vishwasरखता हो, और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो.
16.Vishwasपर अनमोल विचार
व्यक्ति को सर्वप्रथम खुद पर Yakeenकरना चाहिए. फिर उसे ईश्वर पर Yakeenकरना चाहिए. फिर उसे अपने परिवार पर Yakeenकरना चाहिए. फिर उसे किसी अन्य पर Yakeenकरना चाहिए. आप खुद को कभी धोखा नहीं दे सकते है. ईश्वर हमेशा आपके साथ होता है. माँ-बाप हमेशा अपने बच्चे का भला चाहते है. और अन्य पर Yakeenउतना ही करना चाहिए कि धोखा खाने पर भी आप टूटकर बिखरे न.
यदि आपको लगता है कि कोई व्यक्ति किसी और को धोखा दे रहा हैं तो उस पर कभी Vishwasमत करियें क्योंकि वह आपको भी धोखा दे सकता हैं.
17.Yakeenके नीव जितनी मजबूत होती हैं, रिश्तों का महल उतना ही मजबूत और ख़ूबसूरत होता हैं.
18.जो इंसान अपने माँ-बाप से झूठ बोल सकता है, वह किसी से भी झूठ बोल सकता है. ऐसे व्यक्ति पर Vishwasकभी न करें.
19.एक बार Vishwasटूटने पर कोई कितना भी यकीन दिलाएं पर Vishwasनहीं होता है.
20.जब कोई आप Vishwasतोड़े तो कभी भी निराश न हो. क्योंकि इसके बाद खुद पर Vishwasज्यादा होने लगता है.
Vishwas sms IN HINDI BEAUTIFUL QUOTES
1.सभी पर Vishwasन करें क्योंकि नमक भी चीनी की तरह दिखाई देता है.
2.मित्रता दो चीजों पर बनती है. एक सम्मान देने से और दूसरा Vishwasकरने से.
3.यदि आपका Vishwasकोई तोड़ता है तो कोशिश रहे कि किसी दुसरे का Vishwasआप ने तोड़े.
4.अक्सर पहली पर हम गलत व्यक्ति को चुन लेते है, लेकिन जब सही व्यक्ति हमारे जीवन में आते है तो हम Vishwasकरना ही बंद कर देते है.
5.मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने झूठ बोला. मैं इसलिए परेशान हूँ कि अब मैं तुम पर Vishwasनहीं कर पाऊंगा.
6.Vishwasतोड़ना बड़ा ही आसान है लेकिन Vishwasको बनाये रखना बड़ा ही कठिन है. तोड़ने वाले अक्सर छोटी सोच के लोग होते है. महान लोग किसी का Vishwasकभी नहीं तोड़ते है.
7.खुद से ज्यादा Vishwasकिसी पर मत करों. जो लोग खुद से ज्यादा Vishwasदूसरों पर करते है अक्सर वही धोखा पाते है.
8.हकीकत का पता लगने पर Vishwasटूटता भी है और Vishwasबढ़ता भी है.
9.जीवन में तरक्की और उन्नति करने का Vishwasही हमे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है.
जब तक हम इस दुनिया पर Vishwasकरते है तब तक ईश्वर पर vishwas करना मुश्किल होता है. जब ईश्वर पर Vishwas करते है तब इस दुनिया पर vishwas करना मुश्किल होता है.
इसलिए ज्यादा से ज्यादा share करें हमारे Vishwas sms in hindi जैसे Vishwas sms in hindi जैसे Vishwas sms in hindi new, latest Vishwas sms in hindi, Vishwas sms in hindi for whatsapp status , Vishwas sms in hindi for love.
Vishwas sms in hindi जैसे Vishwas sms in hindi for life,Vishwas sms in hindi for whatsapp status, Vishwas sms in hindi for success, Vishwas sms in hindi for boy, Vishwas sms in hindi for Facebook, Vishwas sms in hindi shayri,Vishwas sms in hindi for failure ,Vishwas sms in hindi for girl , 1 line Vishwas sms in hindi , Vishwas sms in hindi shayri for failure, 2 line Vishwas sms in hindi , 1 line Vishwas sms in hindi for whatsapp.
Also Read:-