Whatsapp Status SMS in Hindi – लाइए अपनी जिंदगी में मिठास!
क्या आप हमें दुखी जीवन से परेशान और करना चाहते हैं खुद को motivate? क्या आप भी करना चाहते हैं आपने परिजनों को motivate और देना चाहते हैं उनके दुख में उनको आश्वासन? तो हम आपके लिए लाए हैं नए-नए और तरह-तरह के Whatsapp Status sms in hindi जैसे Whatsapp Status sms in hindi for life,Whatsapp Status sms in hindi for whatsapp status, Whatsapp Status sms in hindi for success, Whatsapp Status sms in hindi for boy, Whatsapp Status sms in hindi shayri,Whatsapp Status sms in hindi for failure ,Whatsapp Status sms in hindi for girl , 1 line whatsapp status in Hindi, Whatsapp Status sms in hindi shayri for failure, 2 line whatsapp status sms in Hindi, 1 line Whatsapp Status sms in hindi for whatsapp आदि – इतयादि।

1.सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे.
2.सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं.
3.मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है.
Contents
- 1 Whatsapp Status sms in hindi FOR LIFE
- 2 Whatsapp Status sms in hindi FOR FAILURE
- 3 Whatsapp Status sms in hindi
- 4 Whatsapp Status sms in hindi FOR BOY
- 5 Whatsapp Status sms in hindi FOR WHATSAPP STATUS
- 6 Whatsapp Status sms in hindi FOR GIRL
- 7 2 LINE Whatsapp Status sms in hindi
- 8 Whatsapp Status sms in hindi FOR GIRL
- 9 Whatsapp Status sms in hindi
- 10 Whatsapp Status sms in hindi SHAYARI
- 11 2 LINE Whatsapp Status sms in hindi SHAYARI
- 12 Whatsapp Status sms in hindi FOR HARD WORK
- 13 Whatsapp Status sms in hindi FOR FAILURE
- 14 Whatsapp Status sms in hindi FOR SUCCESS
- 15 Whatsapp Status sms in hindi SHAYRI FOR SUCCESS
- 16 ONE LINE Whatsapp Status sms in hindi
- 17 Whatsapp Status sms in hindi FOR STATUS
- 18 Whatsapp Status sms in hindi FOR STATUS ON SUCCESS
- 19 Whatsapp Status sms in hindi STATUS FOR FAILURE
- 20 Whatsapp Status sms in hindi STATUS FOR LIFE
Whatsapp Status sms in hindi FOR LIFE
4.कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.
5.गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो.
6.अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
7.साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.
Whatsapp Status sms in hindi FOR FAILURE
8.मेरी चिंता यह नहीं है कि आप विफल हो गए , बल्कि यह है कि कहीं आप अपनी विफलता से संतुष्ट तो नहीं हैं .
9.बार बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोना ही सफलता है .
10.मई इमानदारी से मानता हूँ कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज से आप नफरत करते हैं उसमे सफल होने से बेहतर है .
11.कोई व्यक्ति कई बार विफल हो सकता है , लेकिन वो तब तक असफल नहीं है जब वो दूसरों को दोष ना देने लगे .
Whatsapp Status sms in hindi
12.भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.
13.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
14.मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता.
15.अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है.
Whatsapp Status sms in hindi FOR BOY
16.महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
17.जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
18.चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले.
19.एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है.
Whatsapp Status sms in hindi FOR WHATSAPP STATUS
20.जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है, लेकिन जिस काम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है.
21.अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है.
22.सफलता (Success) का मिलना तो तय है देखना तो यह है की आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार है.
23.दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है.
Whatsapp Status sms in hindi FOR GIRL
24.सफलता आकड़ों से नहीं नापी जाती, बड़ी (उपलब्धियां) के बाद भी मैंने लोगों में ख़ालीपन सा देखा है.
25.यदि आप अपनी वास्तविक क्षमताओं को परखना चाहते हो तो जिंदगी में Risk लेना शुरू कर दो.
26.ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में.
27.जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है, लेकिन जिस काम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है.
2 LINE Whatsapp Status sms in hindi
28.अपने गम की नुमाइश ना कर ,अपने नसीब की अजमाइश ना कर ! जो तेरा है तेरे पास खुद चल कर आयेगा ,उसे पाने की ख्वाइश ना कर.
29.आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.
30.वक़्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे ,इंसान वो है जो अपनी तकदीर बदल दे कल क्या होगा उसकी कभी मत सोचो क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे.
31.बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है, बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है.
Whatsapp Status sms in hindi FOR GIRL
32.सभी प्रचार लोकप्रिय होने चाहिए और इन्हें जिन तक पहुचाना है उनमे से सबसे कम बुद्धिमान व्यक्ति के भी समझ में आने चाहियें.
33.सफलता का जश्न मनाने के लिए ठीक है, लेकिन विफलता के सबक को ध्यान में रखना ज़रूरी है.
एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतिया होना स्वाभाविक है.
34.हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है। कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है.
35.आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है.
36.महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
37.ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है.
38.विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है.
39.यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो फिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे.
40.निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है.
41.जिंदगी में एक सफलता कुछ संभावनाओं को जन्म देती है लेकिन एक विफलता सैकड़ों संभावनाओं को जन्म दे देती है.
42.सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.
43.यदि हार की कोई सम्भावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं है.
44.हर असफलता के साथ मेरी प्रतिष्ठा बढती जाती है.
45.असफल वह व्यक्ति है जिसने गलती की , लेकिन वह उस अनुभव का लाभ नहीं उठा पाया.
46.पृथ्वी पर हर एक चीज एक खेल है। एक खत्म हो जाने वाली चीज। हम सभी एक दिन मर जाते हैं। हम सभी का एक ही अंत है, नहीं.
47.व्यापार का व्यापार सम्बन्ध हैं; जीवन का व्यपार मानवीय लगाव है.
48.सफलता के साथ बस एक ही समस्या है वो असफलता से कैसे निपटा जाये नहीं सीखती.
Whatsapp Status sms in hindi
1.यदि लोग जरूरत पड़ने पर ही आपको याद करते है तो बुरा मत मानिये क्योंकि अंधकार होता है तभी ही मोमबत्ती की याद आती है.
2.सही दिशा में कदम बढ़ते चलो इससे फर्क नहीं पढ़ता, की तुम्हारे कदम कितने छोटे हैं पर अपने गोयल की तरफ बढ़ते चलो.
3.इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
4.जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
5.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.
6.इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं.
7.जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है.
8.आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं.
9.लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.
10.यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं. और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं.
11.अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये.
12.जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है, सूरज को निकलने में वक्त लगता है, किस्मत को तो हम बदल नही सकते, लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है.
13.ज़िंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
14.बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है, होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है.
Whatsapp Status sms in hindi SHAYARI
1.असफलताए इंसान को तोड़ देती है, जीवन की राहों को नया मोड़ देती है, जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा, असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है.
2.राह-ए-ज़िन्दगी में ऐसे मोड़ भी आते है, सीधे रखे कदम भी डगमगा जाते है, बहके कदमो को जो संभाल पाते है, वो मुक़म्मल इंसान कहलाते है.
3.मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है, अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की, तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है.
4.मुश्किलें दिल के इरादें आज़माती है, स्वप्ना के परदे निगाहों से हटाती है, हौसला मत हार गिर कर वो मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है.
2 LINE Whatsapp Status sms in hindi SHAYARI
1.अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो.
2.दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो.
3.मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे.
4.कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे आने के बाद मिला.
Whatsapp Status sms in hindi FOR HARD WORK
1.एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता ; इसमें पसीना , दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है.
2.जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.
3.चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा.
4.जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते.
Whatsapp Status sms in hindi FOR FAILURE
1.संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
2.अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना.
3.सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है.
4.एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है.
Whatsapp Status sms in hindi FOR SUCCESS
1.समय सीमा पर काम खत्म कर लेना ही काफी नहीं है, मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूँ.
2.स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नीयत हो तो इंसान अपनी भूल में से भी बहुत कुछ सीख सकता है.
3.ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं, मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर.
4.किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना, क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है.
Whatsapp Status sms in hindi SHAYRI FOR SUCCESS
1.संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा है.
2.टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते.
3.जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है, अंत में उनके पीछे काफिले होते है, भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो, कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे.
4.किंग की तरह जीने के लिए गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है.
5.सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है.
6.राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता हैं, जिसने रातों से है जंग जीती, सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है.
7.रख हौंसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा, थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफ़िर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा .
8.मंज़िल यूँ ही नहीं मिलती राही को, जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है, पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है, वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है.
9.खुल कर तारीफ़ भी किया करो, दिल खोल हँस भी दिया करो, क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो, पंछी की तरह भी जिया करो.
10.कोशिशें की समझदार बनने की लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिली.
11.आज बादलों ने फिर साज़िश की जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की.
12.ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है.
13.जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए.
14.समझे बिना किसी को पसंद मत करो, और समझे बिना किसी को खो भी मत देना, क्योंकि फिकर दिल मे होती है शब्दो मे नहीं, और गुस्सा शब्दो मे होता है दिल मे नहीं.
15.ज़िंदगी के इस कश्मकश मैं वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ , लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता.
16.“पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है.
17.भाग्य’ के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर हैं, ‘कर्म’ का तूफ़ान पैदा करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे.
18.अपने पसीने का आनंद उठाइए क्योंकि कठिन परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं देता , पर उसके बिना कोई चांस ही नहीं है.
19.तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते.
20.दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो.
21.हर कोई वहां बैठ कर शो देखता है और उम्मीद आइडल बनने की उम्मीद करता है , लेकिन हम उन्हें ये सीखाने जा रहे हैं की इसमें कितनी मेहनत लगती है.
22.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.
23.अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर कते हैं तो आप नहीं कर सकते हैं। और हर तरह से आप सही हैं.
ONE LINE Whatsapp Status sms in hindi
1.हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते.
2.कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है,
3.आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ.
4.रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.
Whatsapp Status sms in hindi FOR STATUS
1.वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं.
2.वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं.
3.ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है.
4.भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.
5.न भागना है, न रुकना है, बस चलते रहना है, चलते रहना है.
6.किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.
7.मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे.
8.चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा.
Whatsapp Status sms in hindi FOR STATUS ON SUCCESS
1.ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी.
2.अगर आप जीत जाओगे तो आप निखर यार आप हार जाओगे तो समझदार बन जाओगे.
3.मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं, बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं, दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं, ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं.
4.जिन्दगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,दर्द सबके एक से है, मगर हौसलें सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है.
Whatsapp Status sms in hindi STATUS FOR FAILURE
1.खुद का बेस्ट वर्शन बनो किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं.
2.सपने वो नहीं जो रातको सुने के बाद आते है, सपने वो होते है जो रातको सोने नहीं देते.
3.कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन जितने की आदत बन जाती है.
4.लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.
Whatsapp Status sms in hindi STATUS FOR LIFE
1.जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो.
2.मौत तो नाम से ही बदनाम है, वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है.
3.मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.
4.समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो, जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो.
5.सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो.
6.सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ.
7.जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है.
8.नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो.
9.कभी अपने सपनों को हकीक़त की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ.
10.ख़ुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अंधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का.
11.लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.
12.सफल होना हो, तो अंतिम संन्स लड़ो.
13.सफलता सबसे अच्छा और छोटा रास्ता ये है की जो भी करना है अपने दिल से करना है.
14.सपने वो नहीं जो रातको सुने के बाद आते है, सपने वो होते है जो रातको सोने नहीं देते.
15.ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है.
16.किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो.
17.अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है.
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है। मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.
18.वक़्त के शितम से ही हारे है हम जनाब, वरना खिलाड़ी तो हम आज भी वो ही है। और काबिल तो इतने है कि हार भी हमे हरा नही सकती.
19.ज़िंदगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता.
20.सबसे बड़ा रोग, क्या कहेगे लोग, ये आसमान का इसारा है, कल का सूरज तुम्हारा है.
21.बेखबर ही तो है अब तक तू ख़ुद की ताकत से, वरना जमाने को झुकने की ताकत तो तुझमे भी है.
22.मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है.
23.जीवन में १० बार पराभव होने दो, पर एक बार ऐसे जीतो की लोग आपको हमेशा के लिए याद रखे.
24.अभी के समय में जिसके पास धीरज है, वही सफल है.
25.जो भी चीज आपको चैलेंज करती है, वही आपको स्ट्रांग बनाती है.
26.हमेशा तैयार रहो हर मुसिबतोंसे लढ़ने के लिए.
27.समय दिखता नहीं, पर बहुत कुछ दिखता है.
28.दूसरे स्वीकार करे, इसीलिए खुद को कभी मत बदलना.
29.सफलता बड़ी नहीं होती, बल्कि सफलता को पाने वाला बड़ा होता है.
30.कभी कभी कुछ चीज छोड़ना चाहिए, ईगो के लिए नहीं तो सेल्फ रेस्पेक्ट के लिए.
31.अपनी परिस्थिति गरीब होगी तो भी चलेगा पर अपने विचार भिकारी नहीं चाहिए.
32.सबसे बड़ी सफलता बहुत बार काफी डिप्रेशन के बाद मिलती है.
33.परिश्रम किया जाता है तो परिस्थितियां भी अनुकूल हो जाती है
तो खूब share कीजिए हमारी है तरह-तरह केWhatsapp Status sms in hindi जैसे Whatsapp Status sms in hindi for life,Whatsapp Status sms in hindi for whatsapp status, Whatsapp Status sms in hindi for success, Whatsapp Status sms in hindi for boy, Whatsapp Status sms in hindi shayari,Whatsapp Status sms in hindi for failure ,Whatsapp Status sms in hindi for girl , 1 line whatsapp status sms in Hindi, Whatsapp Status sms in hindi shayari for failure, 2 line whatsapp status SMS in Hindi, 1 line Whatsapp Status sms in hindi for whatsapp अपने दोस्तों और परिजनों के साथ ।
Also Read:-