Yaari SMS in Hindi – बढ़ाए दोस्ती के नए रंग।
अपनी दोस्ती में लाएं खुशियों के रंग अपने दोस्तों को बताएं कि आप उनको कितना पसंद करते हैं और उनकी क्या अहमियत है आपकी जिंदगी में।
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है। एक दोस्त ही होता है जो हर अच्छे बुरे में आपका साथ देता है और आप की खुशियों में हंसता और दुख में आपके साथ रोता है।

अगर आपका भी ऐसे ही कोई अच्छा मित्र है तो उसे Yaari sms in hindi भेजें।
हम आपके लिए लाए हैं यह Yaari SMS in Hindi का सबसे बेहतरीन कलेक्शन जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
ढेरों तरह के Yaari SMS in Hindi इस कलेक्शन में हम आपके लिए लाए हैं तो अपने पसंद के Yaari sms in hindi अपने दोस्तों को शेयर करें।
Contents
- 1 Yaari sms in hindi | व्हाट्सएप मैसेजेस
- 2 4 lines Yaari sms in hindi
- 3 2 lines Yaari sms in hindi
- 4 3 lines Yaari sms in hindi
- 5 Yaari SMS IN HINDI BEAUTIFUL QUOTES
- 6 Yaari SMS IN HINDI NEW
- 7 3 lines Yaari sms in hindi
- 8 4 lines Yaari sms in hindi
- 9 Yaari SMS IN HINDI FOR WHATSAPP STATUS
- 10 Yaari sms in Hindi कविताएं
- 11 Yaari SMS in Hindi| कविताएं
Yaari sms in hindi | व्हाट्सएप मैसेजेस
1.आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
2.महक दोस्ती की प्यार से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।
3.आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।
4.दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
5.ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
4 lines Yaari sms in hindi
6.हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
7.ज़िन्दगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,
खो जाये तो कभी दुबारा नहीं मिलता।
8.नब्ज मेरी देख कर बीमार लिख दिया,
रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया,
कर्ज़दार रहेंगे उम्र भर उस हक़ीम के,
जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया।
2 lines Yaari sms in hindi
9.खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये,
कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।
10.हम उन बेरहम दोस्तों में से है,
जो अकेला छोड़ने का बोलो तो,
ढोल नगाड़े भी साथ ले आते है।
11.अपनी जिंदगी के अलग उसूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
12..दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो..!
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना..!!
13.लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
14.दोस्तों से बिछड़ कर ये बात जानी है,
कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
15.गुण मिलने पर शादी होती है..
और अवगुण मिलने पर दोस्ती…
16.बेवजह है… तभी तो दोस्ती है…
वजह होती तो… साजिश होती…!
17.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है…
18.गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया।
3 lines Yaari sms in hindi
19.खुदा ने कहा दोस्ती न कर दोस्तों की भीड़ में खो जाएगा,
मैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
20.भरी महफ़िल में दोस्ती का जिक्र हूँ।
हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और,
लोग वाह-वाह कहने लगे।
21.ना किसी लड़की की चाहत, ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।
22.मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर,
यहाँ लोगों के भगवान बदल जाते है, एक मुराद ना पूरी होने पर।
23.कौन कहता है की दोस्ती-यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।
24.हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कम्बख्त…..
दुःख की सारी लकीरें मिटा गए…..
25.ये दोस्ती का गणित है साहब,
यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।
26.कमजोरियां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त!
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।
27.अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही, तो ए दोस्तों,
मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।
28.लोग कहते है जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता।
29.कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
30.जगह ही नहीं दिल में अब, दुश्मनों के लिए…..
कब्ज़ा दोस्तों का, कुछ ज्यादा ही हो गया है।
31.तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी,
क्योंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते।
32.जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
Yaari SMS IN HINDI BEAUTIFUL QUOTES
33.मटर-पनीर समझकर दोस्त बनाए थे,
साले सब के सब टिण्डे निकले।
34.दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
35.दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
36.नादान से दोस्ती कीजिये, क्योंकि मुसीबत के वक्त,
कोई भी समझदार साथ नहीं देता।
37.सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
38.बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक भी ना हो,
और कोई शक भी न हो..!!
Yaari SMS IN HINDI NEW
39.खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते…
40.उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
41.फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
42.बिंदास मुस्कराओ यार क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत हैं आपको,
तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।
43.मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ… दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
44.जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये
मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
45.सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।
3 lines Yaari sms in hindi
46.लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।
47.इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
48.कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…
वजन होता है… लेकिन बोझ नही होती…
49.दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
50.ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
51.किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता।
4 lines Yaari sms in hindi
52.हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
53.दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
54.दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
55.आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
56.एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Yaari SMS IN HINDI FOR WHATSAPP STATUS
57.कहाँ समझदार हो गए हम, वो नासमझी ही प्यारी थी,
जहाँ हर कोई दोस्त था, हर किसी से यारी थी।
58.देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
59.करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
60.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कम्बख्त… भूख मिटा देती है..!!
61.सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
62.एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
63.दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।
64.इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
65.दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
66.गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
67.तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।
68.कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह हर वक्त सर खाए,
हमेशा जेब खाली कर जाए,
कभी सताए और कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए…
69.दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है…
70.जो पल पल चलती रही – जिंदगी..
जो हर पल जलती रहे – रौशनी..
जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत..
जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती..
71.एक साल में ५० मित्र बनाना आम बात है,
५० साल तक एक ही मित्र से
मित्रता निभाना खास बात है…
72.जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है,
जब आप कहे मैं ठीक हूँ,
और आपका दोस्त एक पल
आपकी आँखों में देखे और कहे,
“चल बता बात क्या है”
73.दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है,
हर सुख और दुःख में साथ होता है,
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं,
सुदामा के लिए रोता है..
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड
का साथ जरुरी होता है…
74.पलकों से आँखों की
हिफाजत होती है,
धड़कन तो दिल की
अमानत होती है,
ये Whatsapp का रिश्ता
भी बड़ा अजीब है,
करो तो Disturb और
ना करो तो शिकायत होती है…!
75.जिस भी दिन बच्चे ने
आपको यार कहा..
उसी दिन से उसे
सच्चा दोस्त आपमे मिल गया…
76.खुदा ने कहा दोस्ती ना कर,
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा..
मैंने कहा,
कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा…
77.उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर,
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना…
78.ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी
तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी
जिंदगी में…!!
79.दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का…
Yaari sms in Hindi कविताएं
1.सच्चा साथी
कहीं देखा हैं तुमने उसे
जो मुझे सताया करता था
जब भी उदास होती थी मैं
मुझे हँसाया करता था
एक प्यार भरा रिश्ता था वो मेरा
जो मुझे अब भी याद आता हैं
खो गया वक्त के भँवर में कहीं
जो हर पल मेरे साथ होता था
आज एक अजनबी की तरह हाथ मिलाता हैं
जो छोटी से छोटी बात मुझे बताया करता था
कहीं मिले वो किसी मोड़ पर
तो उसे मेरा संदेशा देना
कोई है जो आज भी उसका इंतजार कर रहा है
जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता था.
2.दोस्ती क्या है
सुख-दुख के अफसाने का
ये राज है सदा मुस्कुराने का
ये पल दो पल की रिश्तेदारी नहीं
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
जिन्दगी में आकर कभी ना वापस जाने का
ना जानें क्यों एक अजीब सी डोर में बन्ध जाने का
इसमें होती नहीं हैं शर्तें
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बन्ध जाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती दर्द नहीं रोने रुलाने का
ये तो अरमान है एक खुशी के आशियाने का
इसे काँटा ना समझना कोई
ये तो फूल है जिन्दगी की राहों को महकाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है दोस्तों में खुशियाँ बिखेर जाने का
आँखों के आँसूओं को नूर में बदल जाने का
ये तो अपनी ही तकदीर में लिखी होती है
धीरे-धीरे खुद अफसाना बन जाती है जमाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का
दोस्ती नाम है कुछ खोकर भी सब कुछ पाने का
खुद रोकर भी अपने दोस्त को हँसाने का
इसमें प्यार भी है और तकरार भी
दोस्ती तो नाम है उस तकरार में भी अपने यार को मनाने का
ये तो फ़र्ज है उम्र भर निभाने का।
3.दोस्ती प्यार का दरिया
दोस्ती
प्यार का मीठा दरिया है
पुकारता है हमें
आओ, मुझमें नहाओ
डूबकी लगाओ
प्यार का सौंधा पानी
हाथों में भर कर ले जाओ
आओ
जी भर कर गोता लगाओ
मौज-मस्ती की शंख-सीपियाँ
जेबों में भर कर ले जाओ
दोस्ती का दरिया
गहरा है, फैला है
इसमें नहीं तैरती
धोखे की छोटी नौका
कोशिश की तो
बचने का नहीं मिलेगा मौका
4.दोस्ती का रिश्ता
कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है
दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है
दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है
अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है
दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम
5.दोस्ती क्या है
क्या खबर तुमको दोस्ती क्या है
ये रोशनी भी है और अँधेरा भी है
दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी है
पास से देखो तो शराब भी है
दुःख मिलने पर ये अजब भी है
और यह प्यार का जवाब भी है
दोस्ती यु तो माया जाल है
इक हकीकत भी हैं ख़याल भी है
कभी जमीं कभी फ़लक भी है
दोस्ती झूठ भी है सच भी है
दिल में रह जाए तो कसक भी है
कभी ये हर भी हैं जीत भी है
दोस्ती साज भी हैं संगीत भी है
शेर भी नमाज़ भी गीत भी है
वफ़ा क्या है वफ़ा भी दोस्ती है
दिल से निकली दुआ भी दोस्ती है
बस इतना समझ ले तू
एक अनमोल हीरा है दोस्ती
Yaari SMS in Hindi| कविताएं
6.हम हमेशा दोस्त रहेंगे
हर सुख दुःख में, साथ साथ जीया करते थे
हार हो या जीत एक दुसरे का हमेशा साथ दिया करते थे
कभी हम तुमसे कभी तुम हमसे रूठ जाया करते थे
फिर हम तुम्हे और कभी तुम हमें मना लिया करते थे
एक दूसरे की खुद से ज्यादा परवाह किया करते थे
ये बात बस कल की ही लगती है
हम तुम अपनी दोस्ती पर कितना इतराया करते थे
7.दोस्ती
एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी
पैसे तो बहोत होगा
लेकिन खर्चा करने के लम्हें कम हो जायेंगें
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी
8.जाना पहचाना साथी
वो खुशियों की डगर, वो राहों में हमसफ़र,
वो साथी था जाना पहचाना,
दिल हैं उसकी यादों का दीवाना
वो साथ था जाना पहचाना
गम तो कई उसने भी देखे,
पर राहों में चले खुशियों को लेके
दिल चाहता हैं हर दम हम साथ चलें,
पर इस राह में कई काले बादल हैं घने
वो साथ था जाना पहचाना
मेरे आसुओं को था जिसने थामा,
मुझसे ज्यादा मुझको पहचाना
चारों तरफ था घनघोर अँधियारा,
बनकर आया था जीवन में उजियारा
वो साथ था जाना पहचाना
गिन-गिन कर तारे भी गिन जाऊ,
पर उसकी यादों को भुला ना पाऊ
कहता था अक्सर हर दिन हैं मस्ताना,
हर राह में खुशियों का तराना
वो साथ था जाना पहचाना
कहता हैं मुझे भूल जाना,
अपनी यादों में ना बसाना
देना चाहूँ हर ख़ुशी उसे,
इसीलिए, मिटाना चाहूँ दिल से
वो साथ था जाना पहचाना
9.बहुत याद आया
आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया.
मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया .
जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया .
जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया .
जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया
10.दोस्ती का धमाका
दूध पानी जैसा यारा अपना दोस्ताना।
देकर जोर से धक्का काम है उठाना।।
उठना गिरना चलना दोस्ती के संग।
रुलाकर बिखेरेंगे अप्रैल फूल के रंग।।
रंगों से सराबोर होता अपना मेल मिलाप।
नई ज़िल्द में लिपटे पुरानी यादों की किताब।।
किताब का हर पन्ना मौज मस्ती की कहे कहानी।
लिखा किस चेहरे को देख तेरे मुंह में था पानी।
पानी जिस गम से आये वह गम भी हमें बताना।
काम होगा हमारा तुरंत उसे हरिद्वार पहुँचाना।।
पहुँच कहीं ना पाओ तो बेझिझक माँगना साथ।
बैलगाड़ी, साइकिल जो भी हो लाएंगे हाथों हाथ।।
हाथ तुम्हारे काले कर गई यदि कोई दलाली।
गवाही हम देंगे यह तो इसकी GF की लाली।।
लाली कर दे ब्रेकअप तो ना होना तुम उदास।
शादी करवाके तुम्हारी बनाएंगे बीवी का दास।।
दास होना शर्म की नहीं सम्मान की बात समझना।
था ख्वाब हमारा कभी तुम्हें इंटेलीजेंट में बदलना।।
बदलना नहीं रंग अपना तुम बनके भीगी बिल्ली।
याद रखना ताली बजाके उड़ाएंगे हम खिल्ली।।
खिल्ली खिलखिलाहट संग काटेंगे तेरा बर्थ केक।
ख़ुशी देख तितलियाँ मक्खियां भी देगी तुझे डेट।।
डेट ऑफ़ मैरिज पे मोमबत्ती की जगह रखेंगे पटाखा।
वाइफ संग काटना तुम केक, हम जलाके करेंगे धमाका।।
धमाका है दोस्ती, दोस्ती है दिवाली।
रंगों से भरी शैतानी, दीये से भोलीभाली।।
यह था हमारा Yaari sms in hindi का सबसे बेहतरीन कलेक्शन जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह Yaari sms in hindi का कलेक्शन पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को भेजें और अपनी दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करें।
Also Read:-